एक 13 वर्षीय भारतीय लड़के ने ऑस्ट्रेलियन टीवी शो जूनियर मास्टरशेफ पर धूम मचा रखी है. देव नाम का ये लड़का शो के पहले ही एपिसोड में जजेज को इंप्रेस करने में कामयाब रहा. ऑस्ट्रेलिया में जन्मे भारतीय मूल के देव उन 14 बच्चों में से हैं जिन्होंने 2000 आवेदनों में से इस खास शो के लिए चुना गया है.
शो के पहले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को ये आजादी दी गई थी कि वे अपनी कोई भी सिगनेचर डिश बना कर जजेज के सामने पेश कर सकते हैं. देव ने लैम्ब मुगलई करी, सैफरॉन राइस, रायता, चटनी और स्मोकी चिकन कबाब के साथ तीनों जजों (मलीसा लियॉन्ग, एंडी एलेन और जॉक जॉन्फ्रिलो) के सामने पेश की.
तीनों जजों को देव की बनाई ये डिश इतनी ज्यादा पसंद आई कि वो उंगलियां चाटते रह गए. खाने के बाद जोनफ्रिलो ने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं घर पर तुम्हारी मेज पर तुम्हारे भाइयों और तुम्हारे माता-पिता के साथ बैठ कर इस खाने का जायका ले रहा हूं." एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर देव की डिश परोसे जाने के बाद जजों का रिएक्शन साझा किया गया है.
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा सपोर्ट
एक तरफ जहां जज देव की डिश खाकर उसके फैन हो गए वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी देव की काफी तारीफें हो रही हैं. इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "वाह, इसे कहते हैं दावत. क्या कमाल का हुनर है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बढ़ते रहो देव. ईश्वर का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है."
ये भी पढ़ें-