scorecardresearch
 

Haryanvi song:'52 गज का दामन' के बाद रेणुका पंवार का ये गाना भी सुपरहिट, अब तक 25 मिलियन व्यूज

रेणुका पंवार हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को एक के बाद सुपरहिट गाने दे रही हैं. उनके गानों पर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की संख्या में व्यूज आते हैं. ऐसे ही उनका एक गाना है 'काला दामन' सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisement
X
रेणुका पंवार का एक और गाना मचा रहा धमाल
रेणुका पंवार का एक और गाना मचा रहा धमाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेणुका पंवार का एक और गाना रहा सुपरहिट अब तक 25 मिलियन व्यूज
  • एक महीने पहले रिलीज हुआ था रेणुका का ये नया गाना

रेणुका पंवार हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को एक के बाद सुपरहिट गाने दे रही हैं. उनके गानों पर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की संख्या में व्यूज आते हैं. ऐसे ही उनका एक गाना है 'काला दामन' सोशल मीडिया पर अब भी छाया हुआ है. ये गाना करीब एक महीने पहले ही रिलीज किया गया था. इसपर वीडियो पर अब तक 25 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं. 

इस गाने में रेणुका पंवार के डी की जोड़ी है. गाने में रेणुका पंवार ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है और वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि रेणुका पंवार ने ही सुपहीट गाना '52 गज का दामन' गाया था. इस गाने न लोकप्रियता में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस गाने पर 750 मिलियन व्यूज सोशल मीडिया पर थे. गाना इतना लोकप्रिया हुआ की हर समारोह में लोग इसी पर थिरकते नजर आ रहे थे. 

बता दें कि हाल ही में रेणुका पंवार और हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का गाना 'पायल चांदी की' रिलीज हुआ है. इस गाने पर भी 6 मिलियन से अधिक व्यूज अब तक हो चुके हैं. रेणुका के सुपरहीट गानों की लिस्ट लंबी है. उनके हाल ही में रिलीज हुआ गाना सूट प्लाजो पर भी 5 मिलियन से अधिक व्यूज हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री आज अपने एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी है. हरियाणवी गाने घर-घर में मशहूर हो रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सपना चौधरी बैक टू बैक गाने रिलीज कर रही हैं. 

Advertisement
Advertisement