scorecardresearch
 

लहंगा पहनकर खुशी से झूमती दिखीं हरियाणी क्वीन Sapna Choudhary, मोहब्बत पर कह गईं गहरी बात

एथनिक लुक पर सपना चौधरी ने मिनिमल ज्लैवरी कैरी की है. इसके अलावा मेकअप भी काफी लाइट है. माथे पर बिंदी और ओपन हेयर में सपना आईने में बार-बार खुद को निहारती दिख रही हैं. सपना के चेहरे पर एक खुशी है, जो उनके देसी लुक में चार चांद लगाती दिख रही है.

Advertisement
X
 सपना चौधरी
सपना चौधरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लहंगे में सपना के चेहरे पर झलक नूर
  • माथे की बिंदिया ने लुक में लगाये चार चांद

हॉस्पिटल से घर आने के बाद हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Haryanvi Queen Sapna Choudhary) फॉर्म में वापस आते दिख रही हैं. या फिर यूं कहें कि उन्होंने दर्द में भी मुस्कुराना सीख लिया है. कुछ दिन पहले ही सपना चौधरी होली इवेंट में दमदार परफॉर्मेंस देती देखी गईं. इसके बाद अब उन्होंने चंद सेकेंड की इंस्टाग्राम रील पोस्ट करके इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है. 

इंस्टा वीडियो में सपना की नजाकत 
सपना चौधरी ने जिस तरह से समय के मुताबिक खुद को बदला है, उन्हें देख कर लगता है कि वो वक्त को पीछे छोड़ते हुए पहले से ज्यादा जंवा होती जा रही हैं. कम से कम उनकी लेटेस्ट इंस्टा रील को देख कर तो ये कहा ही जा सकता है. वीडियो में मस्टर्ड कलर का लहंगा पहनकर सपना खुशी से झूमती दिख रही हैं. लहंगे में वो जितनी खुश दिख रही हैं, उससे उनका लहंगा लव साफ झलक रहा है. 

RRR Box Office Collection Day 1: दुनियाभर में RRR की आंधी, पहले दिन बंपर कमाई, 18 करोड़ से खुला खाता

एथनिक लुक पर सपना चौधरी ने मिनिमल ज्लैवरी कैरी की है. इसके अलावा मेकअप भी काफी लाइट है. माथे पर बिंदी और ओपन हेयर में सपना आईने में बार-बार खुद को निहारती दिख रही हैं. सपना के चेहरे पर एक खुशी है, जो उनके देसी लुक में चार चांद लगाती दिख रही है. प्यारे से वीडियो के साथ सपना कैप्शन में लिखती हैं, ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे, मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है. वैसे हरियाणी क्वीन ने बात तो सौ टका सच कही है. 

Advertisement

ब्लैक बिकिनी में Urfi Javed की टशन, पेड़ से फूल तोड़ते हुए लड़खड़ाई, फिर...

सर्जरी होने के बावजूद कमिटमेंट पूरा किया 
दुनिया इधर से उधर हो जाये, लेकिन सपना ने अगर एक बार किसी चीज का कमिटेमेंट दे दिया, तो फिर दोबारा अपने कदम पीछे नहीं हटातीं. हाल ही में सपना जब पेट की सर्जरी करा कर घर वापस लौटीं, तो किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वो इतनी जल्दी काम पर वापस लौटेंगी. पर सपना ने सबकी उम्मीदों के विपरीत जाके काम किया और ये भी साबित कर दिया कि वो चाहें कितनी ही तकलीफ में क्यों ना हों, लेकिन काम के साथ कोई समझौता नहीं करेंगी. 


 

Advertisement
Advertisement