बॉलीवुड के सेलेब्स ने दिवाली के त्योहार को खुशी-खुशी मनाया. फिल्म इंडस्ट्री में पार्टियां दो नहीं हुईं लेकिन सेलेब्स सज-धज कर फोटोज जरूर शेयर करते रहे. ऐसे में नेहा कक्कड़ ने भी शादी के बाद पहली दिवाली मनाई. हालांकि दिवाली के त्योहार को मनाने के बाद फिल्म जगत के लिए रविवार को एक बुरी खबर भी आई. बंगाली लेजेंड सौमित्र चटर्जी ने बीमारी से लम्बी लड़ाई के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. आइये बताएं आज के लिए मनोरंजन जगत में क्या-क्या हुआ.
बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में निधन, लंबे वक्त से थे बीमार
दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी 85 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. वे लंबे समय से बीमार थे. 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने आखिरी सांस ली. 6 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से सौमित्र कोलकाता के Belle Vue अस्पताल में भर्ती थे. इस वायरस से सौमित्र ने जंग जीत ली थी, लेकिन उनकी तबीयत आए दिन बिगड़ती जा रही थी. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
दिवाली पर बिग बी के पिता को सम्मान, पोलैंड में स्टैच्यू के सामने जलाया दीया
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दिवाली के दिन एक गुडन्यूज मिली. जिसे उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया. दिवाली के दिन अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन को खास सम्मान दिया गया. जिसकी वजह से बिग बी काफी खुश हुए. पिछले दिनों पोलैंड के शहर व्रोकला के एक चौराहे का नाम हरिवंश राय बच्चन के ऊपर पर रखा गया था. अब दिवाली के खास मौके पर हरिवंश राय बच्चन के व्रोकला में लगे स्टैच्यू के सामने स्पेशल दीया रखा गया. जिसकी फोटो अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टा पर शेयर की है.
शादी के बाद नेहा कक्कड़ की पहली दिवाली, दुबई में पति संग मनाया जश्न
शादी के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ ने विदेश में दिवाली का जश्न मनाया. नेहा कक्कड़ इन दिनों दुबई में अपने पति रोहनप्रीत संग हनीमून पर हैं. यहीं पर नेहा ने दिवाली का त्योहार भी मनाया. नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर दिवाली की फोटो शेयर की हैं. नेहा ने इंस्टाग्राम पर पति रोहनप्रीत संग फोटोज शेयर की हैं. कैप्शन में नेहा कक्कड़ ने लिखा- हमारी पहली दिवाली साथ में और बेहद खास वाली भी. सभी को दिवाली की बधाई. सभी का भगवान भला करे.
कंगना रनौत का पटाखे फ्री दिवाली को सपोर्ट, ईद-क्रिसमस को लेकर दागे सवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने भाई की शादी को लेकर चर्चा में हैं. अब दिवाली के मौके पर कंगना रनौत एक बार फिर से हमलावर हुईं. कंगना रनौत ने पटाखे फ्री दिवाली सेलिब्रेशन की वकालत की. साथ ही अपने ट्वीट के जरिए कंगना रनौत ने लिबरल्स पर भी निशाना साधा.
करीना-सैफ संग सैर पर निकले तैमूर, साथ में दिखे मलाइका-अर्जुन, Video
करीना कपूर खान हाल ही में बेटे तैमूर के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने हिमाचल के धर्मशाला पहुंचीं. करीना के पति और एक्टर सैफ अली खान, एक्टर अर्जुन कपूर के साथ वहीं शूटिंग कर रहे हैं, जिसके चलते सभी ने धर्मशाला में ही समय बिताने का फैसला किया था. ऐसे में करीना की बेस्ट फ्रेंड और अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी वहां मौजूद थीं. अब इन सभी का घूमते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.