scorecardresearch
 

Filmwrap: एक्टर आसिफ बसरा ने की खुदकुशी, कंगना ने किया भाभी का वेलकम

मनोरंजन जगत में यूं तो रोज ही कुछ ना कुछ होता रहता है, लेकिन बहुत से दिन स्टार्स के लिए कुछ ज्यादा ही भारी होते हैं तो कई खुशियां लेकर भी आते हैं. आज के दिन एक तरफ सिनेमा जगत ने आसिफ बसरा के रूप में एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया तो वहीं कंगना रनौत ने अपने घर एक और सदस्य का स्वागत किया. गुरूवार को क्या-क्या हुआ, बता रहे हैं आज के हमारे फिल्मरैप में: 

Advertisement
X
आसिफ बसरा, कंगना रनौत और उनके भाई-भाभी
आसिफ बसरा, कंगना रनौत और उनके भाई-भाभी

मनोरंजन जगत में यूं तो रोज ही कुछ ना कुछ होता रहता है, लेकिन बहुत से दिन स्टार्स के लिए कुछ ज्यादा ही भारी होते हैं तो कई खुशियां लेकर भी आते हैं. आज के दिन एक तरफ सिनेमा जगत ने आसिफ बसरा के रूप में एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया तो वहीं कंगना रनौत ने अपने घर एक और सदस्य का स्वागत किया. गुरूवार को क्या-क्या हुआ, बता रहे हैं आज के हमारे फिल्मरैप में: 

फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश में की खुदकुशी, घर में लगाई फांसी

मशहूर फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने आज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खुदकुशी कर ली है. टीवी और फिल्मों के एक जाने-माने अभिनेता आसिफ धर्मशाला के एक किराए के मकान में रहते थे. एक्टर ने यह खुदकुशी आज दिन में सुबह 11.30 बजे की. पुलिस को खुदकुशी की जानकारी 12.30 बजे मिली थी. 

मैगजीन कवर पर मां दुर्गा के अवतार में नजर आईं कार्डी बी, भावना आहत करने के लिए मांगी माफी

इंटरनेशनल रैपर कार्डी बी को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. हाल ही में कार्डी ने अपने फैन्स और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स से अपने एक मैगजीन कवर को लेकर माफी मांगी है. फूटवियर मैगजीन के नवम्बर इश्यू के लिए कार्डी ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह मां दुर्गा के रूप में नजर आ रही थीं. इस कवर फोटो में कार्डी बी को 10 हाथों के साथ देखा जा सकता है, लेकिन उनके हाथ में दुर्गा के हथियार के बजाए जूता था. अपने वीडियो में कार्डी बता रही हैं- 'जब मैं शूट कर रही थी तब क्रिएटिव्स ने मुझे कहा कि मैं एक देवी का रूप लेने वाली हूं. वो देवी जो ताकत, नारीत्व और आजादी को दर्शाती है, और यह मुझे पसंद आया क्योंकि मैं इसी के लिए जी रही हूं.'

Advertisement

मां करीना की दोस्त के न्यूबॉर्न बेबी को गोद में लिए तैमूर की क्यूट फोटो वायरल

कपूर और पटौदी खानदान के लाडले तैमूर अली खान की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस फोटो की जितनी तारीफ की जाए कम है. तस्वीर में नन्हे तैमूर का क्यूट अंदाज नजर आता है. फोटो में तैमूर अपनी गोद में न्यूबॉर्न बेबी को पकड़े हुए दिखते हैं.

कंगना ने भाभी का किया वेलकम, शादी में जमकर किया डांस, देखें वेडिंग एलबम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी वक्त से फेस्टिव मोड में जी रही हैं. कुछ हफ्ते पहले उनके एक भाई की शादी हुई और अब हाल ही में उनके भाई अक्षत भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. कंगना लगातार शादी की तैयारियों और रस्मो-रिवाज में बिजी रही हैं और अब हाल ही में उन्होंने शादी की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. 

बालिका वधू फेम अविका इस शख्स को कर रहीं डेट, बताया कब करेंगी शादी

पॉपुलर सीरियल बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं अविका गौर ने अपनी लव लाइफ को ऑफिशियल किया है. अविका ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के नाम का ऐलान किया है. साथ ही अपने रिलेशन को पब्लिक कर फैंस को सरप्राइज किया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement