एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए शुक्रवार का दिन काफी शॉकिंग खबरों से भरा रहा. सलमान खान ने अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के लिए चर्चा में बने रहे. खबर आई कि फिल्म में जीजा आयुष शर्मा की एंट्री करवाने के उन्होंने कुछ एक्टर्स को हटवा दिया है. वहीं एक्ट्रेस अमृता राव ने अपनी प्रेग्नेंसी के स्ट्रगल का खुलासा किया. ये और बहुत कुछ जो शुक्रवार के दिन मनोरंजन की दुनिया में हुआ. बता रहे हैं हम अपने फिल्म रैप में.
Shocking! सरोगेसी में Amrita Rao के बच्चे की हुई थी मौत, मां बनने के लिए 4 साल किया संघर्ष, फिर...
क्यूट कपल अमृता राव और आरजे अनमोल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बड़ा खुलासा किया है. कपल ने पर्सनल लाइफ को लेकर शॉकिंग बात बताई है. अमृता राव ने अपनी प्रेग्नेंसी स्ट्रगल पर बात की. कैसे 4 साल से वे लोग बच्चे के लिए ट्राई कर रहे थे लेकिन वो कंसीव नहीं कर पा रही थीं. अमृता ने बताया कि कंसीव ना हो पाने की वजह से उन्होंने दूसरे ऑप्शन भी देखें. जैसे IUI, सरोगेसी, आईवीएफ, होमियोपैथी, आयुर्वेद.... कपल ने फिर शॉकिंग जानकारी दी. बताया कि सरोगेसी में उनके बच्चे का निधन हो गया था. अमृता ने 2016 में प्रेग्नेंसी के लिए ट्राई करना शुरू किया था.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सुनने में आया है कि फिल्म से अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े का पत्ता साफ हो गया है. सलमान ने इन दोनों एक्टर्स की जगह अपने दो पसंदीदा लोगों को मूवी में कास्ट करवाया है. ये दोनों उनके जीजा आयुष शर्मा और एक्टर जहीर इकबाल हैं.
साउथ इंडियन एक्टर यश की फिल्म KGF 2 की बंपर कमाई जारी है. हर दिन फिल्म नए रिकॉर्ड बना रही है. अपने पहले एक्सटेंडेड वीक में KGF 2 ने 268.63 करोड़ का कलेक्शन कर हर किसी को चौंका दिया है. हिंदी बेल्ट में फिल्म का ऐसा कहर बरपेगा किसी ने सोचा भी नहीं था.
विदेश में शूटिंग सेट पर Karan Johar ने ऐसा क्या किया जिसपर आज भी हैं शर्मिंदा? पहली बार खोला राज
करण जौहर बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से एक हैं जिन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद है. वे सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी खबरें और किस्से शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा वे पिछले कुछ समय से टीवी इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय हैं. इस दौरान वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातें और किस्से शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम की मिस्र में शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर किया. ये किस्सा उस दौरान का है जब काजोल और शाहरुख खान फिल्म के पॉपुलर रोमांटिक ट्रैक सूरज हुआ मद्धम की शूटिंग कर रहे थे.
ऑस्कर में हुए 'थप्पड़ कांड' के बाद Will Smith की शादी में तनाव, पत्नी Jada Pinkett से लेंगे तलाक?
हॉलीवुड से एक चौंका देने वाली खबर सुनने को मिल रही है. आपको इस साल ऑस्कर में हुआ थप्पड़ कांड तो याद ही होगा. कैसे पत्नी का मजाक विल स्मिथ सहन नहीं कर पाए और होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो विल के इस थप्पड़ कांड की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ में बड़ा संकट आ गया है.