scorecardresearch
 

Film Wrap: रेप केस में फंसा राखी सावंत का पति आदिल, प्रियंका चाहर चौधरी ने जीता बिग बॉस का ताज!

फिल्म रैप में देखें रविवार के दिन क्या हुआ खास. राखी सावंत के पति आदिल खान के खिलाफ मैसूर में FIR दर्ज हुई है. आदिल के खिलाफ ईरान की एक छात्रा ने मैसूर के वीवी पुरम थाने में रेप का मामला दर्ज कराया है. आदिल के खिलाफ FIR आईपीसी की धारा 376, 417,420, 504 और 506 के तहत दर्ज की गई है

Advertisement
X
फिल्म रैप: राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी, सलमान खान
फिल्म रैप: राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी, सलमान खान

फिल्म रैप में देखें रविवार के दिन क्या हुआ खास. राखी सावंत के पति आदिल खान के खिलाफ मैसूर में FIR दर्ज हुई है. आदिल के खिलाफ ईरान की एक छात्रा ने मैसूर के वीवी पुरम थाने में रेप का मामला दर्ज कराया है. आदिल के खिलाफ FIR आईपीसी की धारा 376, 417,420, 504 और 506 के तहत दर्ज की गई है. बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया ट्रेंड की मानें तो फिनाले में ट्रॉफी जीतने की रेस शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच होने वाली है. 

आम्रपाली के पेट में किसका बच्चा, पति ने लगाया लांछन, कर पाएंगी साबित?

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दाग-एगो लांछन में आम्रपाली पति और देवर के बीच अपने रिश्ते को लेकर सवालों के कटघरे में खड़ी नजर आएंगी. फिल्म का फर्स्ट लुक जबसे जारी हुआ है, तब से ही आम्रपाली के लुक के चर्चे हो रहे हैं.

अवॉर्ड शो में गुब्बारे जैसी ड्रेस पहनकर पहुंचा सिंगर, उड़ा मजाक

हॉलीवुड सिंगर सैम स्मिथ अपने लेटेस्ट लुक के लिए ट्रोल हो रहे हैं. सैम को हाल ही में हुए ब्रिट अवॉर्ड्स 2023 में देखा गया था. यहां वो Latex का आउट्फिट पहने पहुंचे थे. 'गुब्बारे' जैसा दिखने वाला ये आउट्फिट देखने के बाद यूजर्स ने सिंगर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.

Advertisement

Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले आज, टॉप 2 में होंगे ये कंटेस्टेंट्स! कौन बनेगा विनर?
Bigg Boss 16 Grand Finale: इंतजार खत्म हुआ... बिग बॉस सीजन 16 को आज अपना विनर मिल जाएगा. टीवी के मोस्ट पॉपुलर और हिट रियलिटी शो का आज ग्रैंड फिनाले है. शो के फिनाले को धमाकेदार बनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. धुआंधार अंदाज में शो के विनर का नाम अनाउंस किया जाएगा. हर कोई ये जानने के लिए सुपर एक्साइटेड है कि आखिर इस बार शो के विनर का ताज किसके सिर सजेगा. 

राखी सावंत के पति आदिल पर रेप का मामला दर्ज, ईरानी स्टूडेंट ने दर्ज कराई FIR, कहा- इंटीमेट तस्वीरें लीक करने की दी धमकी
FIR Against Rakhi Sawant Husband Adil Khan: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत के हसबैंड आदिल खान दुर्रानी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एक तरफ राखी ने आदिल के खिलाफ मार-पीट करने और धोखा देने का आरोप लगाया है. वहीं, इसी बीच अब आदिल खान के खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स हैं कि ईरान की एक स्टूडेंट ने आदिल पर रेप का मामला दर्ज करवाया है. 

'जितेंद्र से फ्लर्ट करना था मुश्किल,' क्यों बोलीं मुमताज?
 एक दौर ऐसा था जब एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) के कई कायल हुआ करते थे. मुमताज की एक्टिंग और खूबसूरती के दर्शक दीवाने थे. 70 के दशक में मुमताज का नाम शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जैसे सुपरस्टार्स के साथ जोड़ा जाता था. अब एक्ट्रेस ने सालों बाद खुलासा किया है कि बेशक उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा हो, लेकिन सुपरस्टार जितेंद्र (Jeetendra) के साथ किसी का भी नाम जुड़ना नामुमकिन था. इसका कारण थीं उनकी गर्लफ्रेंड शोभा कपूर.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement