scorecardresearch
 

Film Wrap: शाहरुख की पठान में सलमान आएंगे नजर, उदयपुर में कंगना के भाई की शादी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म पठान को लेकर ऐसा बज बन गया जो शायद किसी रिलीज हो चुकी फिल्म के लिए भी नहीं बनता है. ड्रग्स मामले पर जारी छानबीन में नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद किए हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान और सलमान खान
शाहरुख खान और सलमान खान

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म पठान को लेकर ऐसा बज बन गया जो शायद किसी रिलीज हो चुकी फिल्म के लिए भी नहीं बनता है. ड्रग्स मामले पर जारी छानबीन में नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद किए हैं.

शाहरुख की पठान में सलमान का अहम रोल, शूटिंग के लिए निकालेंगे 12 दिन!

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म पठान को लेकर ऐसा बज बन गया जो शायद किसी रिलीज हो चुकी फिल्म के लिए भी नहीं बनता है. अब ऐसा बज बनने के पीछे दो कारण हैं. एक तो फिल्म के जरिए शाहरुख खान अपना कमबैक कर रहे हैं. वहीं दूसरी वजह ये है कि सलमान खान उस फिल्म में कैमियो कर सकते हैं.

ड्रग्स मामले में फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी समेत NCB ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

ड्रग्स मामले पर जारी छानबीन में नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद किए हैं. इस सिलसिले में एनसीबी ने फिल्म प्रोड्यूसर की पत्नी शबाना सईद को मुंबई स्थित उनके घर से दो गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

उदयपुर में होगी कंगना के भाई की डेस्टिनेशन वेडिंग, शेयर किया शादी का कार्ड

एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर में शादी की शहनाई बजने वाली है. कंगना इस समय अपने छोटे भाई की शादी की तैयारियों में लगी हुई हैं. सोशल मीडिया पर पहले से ही कई तस्वीरें ट्रेंड कर चुकी हैं. अब कंगना रनौत की तरफ से भाई की शादी का कार्ड भी शेयर कर दिया गया है. एक्ट्रेस के मुताबिक उनके भाई की उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होने वाली है. शादी में ज्यादा मेहमान तो नहीं होंगे, लेकिन खास इंतजाम किए गए हैं. 

मिर्जापुर में क्या खत्म हो गया मुन्ना का रोल! अगले सीजन में भी आ सकते हैं नजर

मिर्जापुर के सीजन 1 की तरह सीजन 2 भी खूब पॉपुलर रहा. भले ही इस सीजन में मुन्ना त्रिपाठी की मौत हो हई मगर उन्होंने अपनी दबंगई और अंदाज से इस सीजन भी फैन्स का दिल जीत लिया. उनका किरदार फैन्स को इतना पसंद आया है कि वे मिर्जापुर के तीसरे सीजन में मुन्ना की फिर से वापसी चाहते हैं. अब मिर्जापुर की कास्ट में शामिल एक एक्टर ने इस बारे में हिंट दिया है कि शायद अगले सीजन में भी मुन्ना का किरदार रहेगा. 

हनीमून पर पति संग रवाना हुईं काजल अग्रवाल? तस्वीरें दे रही हिंट

Advertisement

उनकी ये दो तस्वीरें काफी है ये बताने के लिए कि काजल के साथ वे अपने हनीमून पर रवाना हो चुके हैं. वहीं इससे पहले काजल ने भी पासपोर्ट की फोटोज शेयर कर लिखा था- 'जाने के लिए तैयार'. शादी के बाद पति के साथ यूं पासपोर्ट दिखाना उनके हनीमून ट्रैवल प्लान का हिंट दे रहा था.


 

Advertisement
Advertisement