scorecardresearch
 

Film Wrap: तीसरी बार मां बनने वाली हैं काजोल? अनुष्का शर्मा ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. काजोल को हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था.

Advertisement
X
काजोल
काजोल

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. काजोल को हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था. यहां काजोल ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई थी. अनुष्का शर्मा ने प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz को छोड़ने का फैसला कर लिया है. 

जब Urvashi Rautela से मिलने के लिए Rishabh Pant ने किया 16 घंटे इंतजार, अफेयर की थी चर्चा
सूत्र के मुताब‍िक उर्वशी उस वक्त वाराणसी में अपने एक प्रोजेक्ट की शूट‍िंग कर रही थीं. जब ऋषभ को पता चला कि उर्वशी वाराणसी में है तो उन्होंने वहां जाकर उनसे मिलने की ठानी. उर्वशी से मिलने के लिए ऋषभ ने 16-17 घंटे इंतजार किया. 

बड़े दिलवाला! DID कंटेस्टेंट की दुखभरी कहानी सुन भावुक हुए Remo D'Souza, चुकाया लोन
आप पैसों से चाहे कितने ही अमीर बन जाओ, लेकिन दिल से अमीर होना जरूरी है. इस बात को रेमो बखूबी समझते हैं. ऐसे कई मौके आये हैं जब लोगों का हुनर देख कर रेमो ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया है. इसके साथ ही कई बार उन्होंने लोगों की आर्थिक मदद भी की है. 

Advertisement

क्या तीसरी बार मां बनने वाली हैं Kajol? प्रेग्नेंसी की खबरों का जानें सच
काजोल को हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था. यहां काजोल ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई थीं. काजोल की इस ब्लैक ड्रेस में तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसके बाद से लोग काजोल के प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगाने लगे. 

Pathaan के सेट से लीक हुआ Deepika Padukone का बिकिनी लुक, आपने देखा?
'पठान' में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान संग धूम मचाती दिखने वाली हैं. अब फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी या नहीं, वो समय बतायेगा. पर हां वायरल तस्वीरें देख कर कहा जा सकता है कि फिल्म में दीपिका का रोल बिंदास होने वाला है. 

सर्जरी के 10 दिन बाद Sapna Choudhary ने दी स्टेज परफॉर्मेंस, बोलीं- नहीं आती तो केस हो जाता
वीडियो शेयर करते हुए हरियाणवी क्वीन ने सभी को होली विश की. वीडियो में सपना कहती दिख रही हैं कि कोई नाचने वाली कहता है. कोई डांसर कहता है. आज मैं आपको एक बात बता देना चाहती हूं कि मेरी सर्जरी को अभी 8-10 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं. 

अनुष्का शर्मा ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz, भाई को सौंपी पूरी जिम्मेदारी, जानें वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz को छोड़ने का फैसला कर लिया है. उनका ये प्रोडक्शन हाउस अब पूरी तरह से उनके भाई करणेश शर्मा संभालेंगे. अनुष्का ने इंस्टा पोस्ट  पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. जानें एक्ट्रेस ने क्या वजह बताई.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky के कपड़ों की शख्स ने की आलोचना, भड़कीं Mira Rajput, लगाई लताड़
बीते दिनों यूएस कांग्रेस को संबोध‍ित करते वक्त जेलेंस्की ने ग्रीन टी-शर्ट पहनी थी. इसपर यूएस फाइनेंस‍ियल एक्सपर्ट Peter Schiff ने उनके कपड़ों की आलोचना की थी. पीटर ने लिखा था- 'समझता हूं क‍ि मुश्क‍िल घड़ी है पर क्या यूक्रेन के राष्ट्रपति के पास अपना सूट भी नहीं है? 

बचपन में Juhi Chawla से मिल चुकी हैं Kiara Advani, उनके बच्चों संग किया है डांस
कियारा आडवाणी अपनी पर्सनल लाइफ में कई सारे बॉलावुड स्टार्स संग काफी समय से कनेक्टेड रही हैं. वे जॉय मुखर्जी और आशोक कुमार की फैमिली की करीबी रही हैं. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि वे जूही चावला को बचपन से जानती हैं और कई सारी पार्टीज में मिली हैं. एक इंटरव्यू में वे जूही की तारीफ करती नजर आईं. 

'द कश्मीर फाइल्स' कई राज्यों में टैक्स फ्री, फिर झुंड क्यों नहीं? प्रोड्यूसर ने उठाए सवाल
द कश्मीर फाइल्स के साथ देशभर के लोगों की भावनाएं जुड़ गई हैं. फिल्म को कई सारे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. अब झुंड मूवी की प्रोड्यूसर का ये कहना है कि उनकी फिल्म भी समाज के लिए एक इंस्पिरेशन है. वे जानना चाहती हैं कि देश में किस क्राइटेरिया के तहत किसी मूवी को टैक्स फ्री किया जाता है. 

Advertisement

व्हाइट शर्ट-पर्पल ब्रॉड पैंट्स में Shehnaaz Gill का किलर फोटोशूट, फैंस ने लुटाया प्यार
शहनाज गिल ने अपने आउटफिट से फैन्स को काफी इंप्रेस किया. डब्बू रतनानी और शहनाज दोनों ने ही इस फोटोशूट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस व्हाइट प्लेन शर्ट, पर्पल हाई वेस्ट पैंट्स, जिसमें घुटनों से एंकल तक चौड़ी फ्रिल लगी हैं.

 

Advertisement
Advertisement