फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. जाह्नवी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके बताया कि उन्हें कोरोना हो गया था मगर अब वे पूरी तरह से ठीक हैं और उनका क्वारनटीन पीरियड भी खत्म हो चुका है. वहीं बाहुबली के कटप्पा यानि सत्यराज भी कोरोना संक्रमित हुए थे. मगर वे भी अब स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है.
Janhvi Kapoor-Khushi Kapoor की COVID रिपोर्ट नेगेटिव, लिखा- मुश्किल थे पहले दो दिन
जाह्नवी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके लिखा-मैं और मेरी बहन 3 जनवरी को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. हम BMC के होम आइसोलेशन के पीरियड को पूरा कर चुके हैं और अब हम दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
Urfi Javed का नया फोटोशूट, पैंट को रखा अनबटन, फिर ट्रोल्स ने साधा निशाना
सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस और बेबाक अंदाज से पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर फैन्स संग अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर हैं. इन फोटोज में उर्फी का एक अलग अंदाज देखा जा सकता है.
ट्रोलिंग से कैसे डील करती हैं Sara Ali Khan? बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता
अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने वाली सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. आजकल सारा अपनी लेटेस्ट रिलीज 'अतरंगी रे' की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. फैन्स और क्रिटिक्स इनके काम की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
दीया मिर्जा ने साल 2020 में अपनी जिंदगी का सबसे खास तोहफा पाया. एक्ट्रेस ने अपने प्यार संग शादी की और फिर दीया अपने पहले बच्चे की मां बनीं. मां बनना दीया के लिए वो खूबसूरत एहसास था जिसने एक्ट्रेस की जिंदगी को पूरा किया. लेकिन मां बनना जितनी खूबसूरत फीलिंग है, दीया का यह एक्सपीरियंस उतना ही बुरा था. दीया प्रेग्नेंसी के दौरान मौत के मुंह से बाल-बाल बची हैं. उन्होंने अपने उस दर्दनाक अनुभव को साझा करते हुए अपने डॉक्टर का शुक्रिया अदा किया है.
Baahubali के Kattappa ने जीती कोविड-19 से जंग, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट की चपेट में कई लोग आ चुके हैं. इनमें साउथ के सुपरस्टार्स, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं. बढ़ते मामलों ने हर किसी को परेशान किया हुआ है. लोगों पर खतरा ज्यादा मंड्राता अब नजर आ रहा है. कुछ दिनों पहले 'बाहुबली' के कटप्पा कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब खबर आ रही है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट चुके हैं.