निक संग प्रियंका चोपड़ा छोटी सरदारनी टीवी शो की एक्ट्रेस अनीता राज असल जिंदगी में भी सास बन गयी हैं. अनीता के बेटे शिवम ने शादी कर ली है. अनीता ने बेटे की शादी की प्राइवेट सेरेमनी के फोटोज शेयर किए हैं. फोटोज में आप शिवम और उनकी पत्नी के खुश चेहरों को देख सकते हैं.
कटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे फेमस और सफल एक्ट्रेसेज में से एक हैं. कटरीना की खूबसूरती और एक्टिंग स्किल्स के सभी दीवाने हैं. इस विदेशी ब्यूटी की छोटी बहन इसाबेल कैफ भी अब फिल्मी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही हैं. अब इसाबेल ने बड़ी बहन कटरीना के नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया है.
देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रैज है. ये ही कारण है कि शो के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं. हर बार शो में नए कंटेस्टेंट्स के साथ नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. हर सीजन सुपरहिट हो ये जरूरी नहीं, लेकिन चर्चा में जरुरत रहता है. शो के कंटेस्टेंट्स अपनी इमेज बदलने में कामयाब रहते हैं. बिग बॉस 13वां सीजन जबरदस्त हिट साबित हुआ था.
गुरूवार का दिन एंटरटेनमेंट जगत के लिए मसाले भरा हुआ था. किसानों के आन्दोलन को लेकर कंगना रनौत की कही बात ने दिलजीत दोसांझ को नाराज कर दिया, जिसके चलते ट्विटर पर दोनों की खूब बहस हुई. कंगना ने दिलजीत को चमचा कहा तो दिलजीत ने भी कंगना को खूब करारे जवाब दिए. बॉलीवुड के सेलेब्स भी इस लड़ाई में दिलजीत का साथ देते नजर आए. वहीं आज एक बुरी खबर भी सुनने को मिली. आइये आपको बताएं गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट जगत में क्या-क्या हुआ.
शाहीर और रुचिका ने कोरोना की वजह से कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया था. दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अब दोनों की शादी का वीडियो सामने आ गया है. वीडियो में सफेद कुर्ता-पायजामा पहने शाहीर शेख और सफेद सलवार सूट में नीला दुपट्टा ओढ़े रुचिका खड़ी हैं. दोनों अपने मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन कर रहे हैं.
रश्मि देसाई फिलहाल डलहौजी में समय बिता रही हैं. उनकी तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं. वो कितना एन्जॉय कर रहीं हैं. रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने तस्वीरों-वीडियों द्वारा फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. वे ज्यादातर लाइव आकर अपने फैंस के हर सवाल का जवाब भी देती हैं. रश्मि देसाई की सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं. जिसमें टीवी एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में है.
इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू से पहले सैफ उन्हें कुछ खास सलाह देना चाहते हैं. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपने बेटे को सोशल मीडिया से दूरी बनाने कहा है. वे कहते हैं- मैं चाहता हूं कि इब्राहिम सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखे. उसका डेब्यू ऋतिक रोशन जैसा होना चाहिए. ऋतिक की तरह उसे स्क्रीन पर छा जाना चाहिए. सैफ का ये कहना दिखाता है कि वे भी इब्राहिम के डेब्यू को लेकर काफी सोच रहे हैं. कही ना कही उन्हें भी इब्राहिम के बॉलीवुड करियर को लेकर चिंता है.
अब इस ट्विटर वॉर में दिलजीत को पूरे बॉलीवुड का समर्थन हासिल होता दिख रहा है. स्वरा भास्कर से लेकर अंगद बेदी तक, कई सेलेब्स ने खुलकर दिलजीत का सपोर्ट किया है. उन्हें पंजाब की आन-बान और शान बताया जा रहा है. अगर स्वरा दिलजीत को हीरो कह रही हैं तो वहीं श्रुती सेठ उन्हें पंजाबियों की शान कह रही हैं. अंगद बेदी ने भी दिलजीत के स्टैंड का खुलकर स्वागत किया है. सोशल मीडिया पर सभी के ये ट्वीट वायरल हो चुके हैं. लेकिन इस ट्विटर वॉर की वजह से एक बार फिर सोशल मीडिया पर दो स्टार्स के फैन्स एक दूसरे से भिड़ गए हैं. अब ये लड़ाई कंगना बनाम दिलजीत ना होकर उनके फैन्स की बन गई है.
नेहा कक्कड़ , पति रोहनप्रीत के साथ शादीशुदा जिंदगी को खुशी से बिता रही हैं. वह हाल ही में दुबई हनीमून से लौटी हैं. शादी के बाद नेहा के पति रोहंप्रेट ने सिंगर संग पहला बर्थडे मनाया. 1 दिसंबर को रोहनप्रीत ने नेहा संग अपने बर्थडे को सेलिब्रेट किया. आधी रात को हुए इस सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लॉकडाउन के दौरान हर क्षेत्र को नुकसान हुआ. सिनेमा जगत भी इससे अछूता नहीं रहा. करीब 8 महीने तक बंद रहने के बाद जब सिनेमाघर खुले तो थिएटर मालिकों को उम्मीद की किरण दिखाई पड़ी. हालांकि सिनेमाघरों के खुलने के बाद से लेकर अब तक भी गिनी-चुनी फिल्में ही थिएटर्स में रिलीज हुई हैं. जहां ज्यादातर फिल्मों को अभी भी OTT प्लेटफॉर्मों पर रिलीज किया जा रहा है वहीं तमाम बड़ी फिल्मों को मेकर्स ने होल्ड पर रखा हुआ है. ऐसी तमाम बड़ी फिल्में हैं जिन्हें बनकर तैयार होने के बावजूद भी इस साल रिलीज नहीं किया गया. इन सभी फिल्मों को साल 2021 में थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म इंडस्ट्री की कटरीना कैफ बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने अपने किरदार से फैंस के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है. कटरीना अकसर अपनी खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में रहती है. कटरीना कैफ की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं. अब उनकी बहन इजाबेल कैफ (Isabelle Kaif) भी इस इंडस्ट्री में कदम रख चुकीं हैं. उन्होंने एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो से डेब्यू किया है. उनके इस गाने का नाम 'माशाल्लाह' हैं जो अब लाॅॅॅन्च गया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप को बता दें इसाबेल अपनी बहन कटरीना की कार्बन कॉपी हैं.
करीना कपूर अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ हिमाचल प्रदेश में खूब एन्जॉय कर रहीं हैं. वहीं उनके पति सैफ अली खान हॉरर-कॉमेडी, 'भूत पुलिस' के लिए शूटिंग कर रहें हैं. करीना काफी टाइम से सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं. वो कभी धर्मशाला तो कभी पालमपुर की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर ही हैं. वे शुरू से ही अपने फैंस से कनेक्टेड रहतीं हैं. हाल ही में करीना ने एक इमेज वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वे धुप में कॉफी पी रहीं हैं. उनकी इस वीडियो में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो भी बहुत अच्छे से नजर आ रहा हैं.
खूबसूरत अभिनेत्री हिना खान इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं. मालदीव से वे अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रही हैं हाल ही में उन्होंने बिकनी में फोटो शेयर की है, जिसमें उनका स्टाइल अलग ही दिख रहा हैं. उनका ये नया लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं.हिना के फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. आप तस्वीर में देख सकते हैं उन्होंने पिंक रंग की बिकनी पहनी हुई हैं. तस्वीर में हिना समुंद्र किनारे खड़ी नजर आ रही हैं. उनका ये नया लुक और स्टाइल बहुत ही बेहतरीन लग रहा हैं. हिना की यें तस्वीरें इंटरनेट पर छा रही हैं. उनके फैंस उनकी इन तस्वीरों पर बेहद प्यार लुटा रहें हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को 2 साल पुरे हो गए है इसी खुशी में दोनों अपनी शादी का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने अपनी शादी 2 दिसंबर 2018, जोधपुर में रचाई थी. उन्होंने अपनी शादी के कुछ पल याद करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की है. ये तस्वीरें ऐसी है शायद ही किसी ने देखी होगी.
मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा चक्रवर्ती इन दिनों देश के नंबर वन शो अनुपमां में नजर आ रही हैं. ये उनका पहला टीवी शो है और पहले ही शो से वो फैंस के दिलों में बस गई हैं. उनकी एक्टिंग और ग्रे कैरेक्टर फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है. शो में मदालसा के किरदार का नाम काव्या है. काव्या एक पढ़ी-लिखी, इंडिपेंडेंट और मॉडर्न लड़की है. शो में काव्या का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट है. सीरियल में मदालसा जितनी ग्लैमरस अवतार में दिखीं हैं. रियल लाइफ में भी वो उनकी ग्लैम हैं. उनका सोशल मीडिया गॉर्जियस और ग्लैम फोटोज से भरा हुआ है.
साल 2020 कई लोगों के लिए परेशानी भरा रहा है. ऐसे में कई एक्टर्स ने भी अपनी नौकरी गंवाई है तो कई आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं शिवकुमार वर्मा. एक्टर और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के सदस्य शिवकुमार वर्मा क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज (CODP) से जूझ रहे हैं. यह एक तरह की फेंफड़ों की बीमारी है. बताया जा रहा है कि शिवकुमार की हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. खबर ये भी हैं कि शिवकुमार और उनका परिवार एक्टर के इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं.
बिग बॉस 14 के घर से हाल ही में बाहर हुईं है पवित्रा पुनिया और आजतक से खास बातचीत में उन्होंने उनके बिग बॉस की जर्नी के बारे में बताया. साथ ही एजाज के साथ उन्हें रिश्ते के बारे में भी बात की. घर से बेघर होने पर पवित्रा ने कहा, “मैं एक्स्पेक्ट नहीं कर रही थी कि मैं एविक्ट हो जाउंगी. पर कोई बात नहीं फिलहाल घर से बाहर आने के बाद मैं एन्जॉय कर रही हूं. लेकिन अभी भी शॉक में हूं कि कैसे बिग बॉस के घर से बाहर हो गई.”
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. बीते दिनों तैमूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमें वह अपनी मां करीना के साथ मिट्टी का बर्तन बनाते दिखाई पड़े. तैमूर को अपनी पॉटरी क्लास की इस तस्वीर के लिए काफी ट्रोल भी किया गया.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नं 1' का पहला गाना 'तेरी भाभी' गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. गाने के लिरिक्स हों या म्यूजिक इसे काफी हद तक वही 90 के दशक वाला फील देने की पूरी कोशिश की गई है. डांस स्टेप और एक्सप्रेशन्स के मामले में वरुण भी कहीं न कहीं गोविंदा की तरह परफॉर्म करने की कोशिश करते नजर आए.
बिग बॉस के घर में जैस्मिन भसीन और एजाज खान के बीच शुरुआत से ही नहीं बनी. दोनों एक-दूसरे से किसी न किसी वजह से लड़ते नजर आए. टास्क दौरान भी खींचतान देखने को मिली. लेकिन जब अली गोनी ने शो में एंट्री ली तो उन्होंने जैस्मिन और एजाज के रिश्तों को सुधारने की कोशिश की. वो जैस्मिन से बोलते भी हैं कि एजाज की रिस्पेक्ट करो, वो काफी सीनियर हैं. लेकिन अली के जाने के बाद एक बार फिर जैस्मिन और एजाज में टशन देखने को मिली. दोनों के बीच भयंकर लड़ाई होती है. दोनों एक-दूसरे को को खूब सुनाते हैं. जैस्मिन कहती हैं एजाज ने पूरे शो में दिखाए अपने दुख. आपको शर्म आनी चाहिए. वहीं एजाज बोलते हैं मुझे मत बोलो मैं क्या हूं. दोनों एक-दूसरे की आंखों में आंखें डाल खरी-खरी सुनाते हैं. एजाज बोलते हैं ऐसा रुलाऊंगा न जैस्मिन, तेरी भाड़े की सोच है. तो वहीं जैस्मिन बोलती हैं आपका भाड़े का कैरेक्टर है. अब मैं नहीं डरती इनके चढ़ने से.
बिग बॉस के फैन पेज द खबरी ने लिखा- अभिनव शुक्ला दूसरे फाइनलिस्ट हैं. राउंड वन में कविता आउट होती हैं. राउंड 2 में रुबीना, राउंड 3 में राहुल, राउंड 4 में जैस्मिन और राउंड 5 में निक्की.
बिग बॉस 14 जब शुरू हुआ था, जो जबरदस्त बज था. लेकिन शो शुरू होने के बाद सीरियल में कोई जान नहीं दिखी. दो महीने से चल रहा ये शो एक बार भी टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 5 में नहीं पहुंचा है. सीरियल को लेकर मेकर्स काफी कुछ नया करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं. बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक क्लिप दिखाई. और बताया कि कंटेस्टेंट्स अपने फैंस के साथ धोखा कर रहे हैं. उनके अंदर शो को लेकर कोई एनर्जी ही नहीं है. जिसका असर शो पर भी पड़ रहा है.
एक्ट्रेस गौहर खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ क्रिसमस के दिन (25 दिसंबर) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. गौहर ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए हाल ही में शादी की तारीख का ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए किया है. दोनों की उम्र के फासले को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर चलती रही हैं जिसके बारे में खुद गौहर ने सफाई दी है.
लीजेंडरी सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण हाल ही में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्रेता अग्रवाल संग शादी के बंधन में बंध गए. बुधवार को उनकी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया. इस ग्रांड पार्टी में बॉलीवुड और टीवी जगत के तमाम दिग्गज सितारे एक साथ नजर आए.
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया हाल ही में आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की रिसेप्शन पार्टी में नजर आए. संयोग से आज (गुरुवार को) ही उनकी शादी की सालगिरह होती है. भारती व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखीं तो हर्ष लिंबाचिया ने डार्क ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था. दोनों इस पार्टी में काफी खुश दिखाई पड़े.
बिग बॉस हाउस में कविता कौशिक और रुबीना दिलैक के बीच जमकर टक्कर जारी है. एक तरफ जहां कविता अपने एग्रेसिव अंदाज में गेम खेल रही हैं और बैकफुट पर आने को तैयार नहीं हैं वहीं दूसरी तरफ रुबीना भी कविता पर तंज कसने और खुलेआम उन पर निशाने साधने से चूकती नहीं हैं.
एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी अब इस दुनिया में नहीं रहे. वो 98 साल के थे. वो कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे. महाशय धर्मपाल अपने कुकिंग मसालों के चलते जाने जाते थे. सोशल मीडिया पर उनके मसालों पर बने विज्ञापन काफी वायरल होते हैं. विज्ञापनों में आप महाशय धर्मपाल को भी देख सकते हैं. मसालों पर बने इन विज्ञापनों ने उन्हें काफी पॉपुलर बना दिया.
अब आदित्य की शादी के रिसेप्शन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके पिता और मशहूर सिंगर उदित नारायण डांस करते हुए देखे जा रहे हैं. अपनी आवाज से कई सालों तक लोगों पर जादू करने वाले उदित बेटे की शादी में मेहंदी लगा के रखना गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं. उनका डांस वीडियो चर्चा में बना हुआ है. ये मोमेंट काफी स्पेशल है. एंकर उदित के साथ दीपा को भी इस गाने के लिए इनवाइट करता है, जिसके बाद वे परफॉर्म करते हैं. उदित मेहंदी लगा के रखना..गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं ये उन्हीं का गाया हुआ है.
अली के जाने के बाद जैस्मिन बाथरूम में जाकर खूब रोती हैं. इसके बाद वो बेडरूम में अली को याद करती हैं. उनकी बातें करती हैं. राहुल उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हैं. राहुल से बात करते हुए जैस्मिन (रोते हुए) कहती हैं कि अली को यहां रुकना चाहिए था. वो एक अच्छा प्लेयर है. सब उसको ये ही बोलते थे कि वो ट्रॉफी जीत सकता है. वो डिजर्व करता था यहां रहना. उसको सिर्फ हमेशा अपनी पड़ी होती है. अपनी मर्जी से आया और अपनी मर्जी से चला गया. उसके लिए मैं खुशी-खुशी चली जाती.
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था जिसकी हिमांशी खुराना ने निंदा की थी. इसके बाद हिमांशी को कंगना ने ब्लॉक कर दिया.अब हिमांशी ने ट्विटर पेज का स्क्रीनशॉट लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
रुबीना की बात निक्की तंबोली को अच्छी नहीं लगती और वह उनपर भड़क जाती हैं. इसके बाद कविता कौशिक भी निक्की को सपोर्ट करते हुए रुबीना के खिलाफ बोलने लगती हैं. रुबीना और कविता के बीच जमकर बहस होती है. कविता और निक्की दोनों मिलकर रुबीना से कहते हैं कि उनकी वजह से शो ठंडा पड़ गया है. वह शो में हंसी मजाक भी नहीं करने देती. कुछ बात करने जाओ तो चुप रहती हैं. कविता रुबीना पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि वह बर्फ के समान ठंडी है. उसने घर का माहौल ठंडा कर रखा है.
इस बहसबाजी के बीच कविता रुबना से ये तक कह देती हैं कि वह घर के बाहर आने पर उन्हें बताएंगी. रुबीना भी पूरे जोश में कहती ळैं कि दम है तो यहां बताए. लड़ाई के बीच बिग बॉस के घर का मुख्य दरवाजा खुलता है और कविता बाहर चली जाती हैं.
मंगलवार को जैस्मिन और अली के बीच काफी देर बातचीत के बाद अली ने जैस्मिन को घर में रहने के लिए मनाया. इस दौरान जैस्मिन बेहद इमोशनल नजर आईं. वह रोते हुए अली से कहती हैं कि वे उसके बिना शो में नहीं रह पाएंगी. अली के जाने के बाद घर से निकलने का नंबर उसी का होगा. इसलिए वह रिस्क ना ले. फिर अली जैस्मिन को काफी समझाते हैं और बिग बॉस के सामने अपना यह फैसला रखते हैं कि शो से अली एविक्ट होंगे.