सुपरस्टार रजनीकांत तीन फिल्में, तीन गाने, तीन एक्ट्रेसेज, लेकिन एक्टर एक. और सबसे बड़ी बात एक्टर की तीनो फिल्मों में एक ही शर्ट. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र की. धर्मेंद्र अपने जमाने के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. एक्शन हीरो बनने से पहले वह रोमांटिक फिल्मों के राजा रहे हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को भले ही सबसे ज्यादा प्यार किया जाता हो लेकिन एक्टर को आशा पारेख, शर्मिला टैगोर, राखी संग बहुत सी रोमांटिक फिल्मों में देखा गया. इन तीनों एक्ट्रेसेज के साथ धर्मेंद्र के काम को तो पसंद किया ही गया, साथ ही इन सभी के साथ किए गानों में एक ऐसी कॉमन बात थी, जिसे जानकर आपको अचंभा होगा.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. उनकी शादी को 5 साल पूरे हो चुके हैं और दोनों का प्यार साल-दर-साल बढ़ रहा है. ये जोड़ी एक दूसरे से जितना प्यार करती है, एक दूसरे की उतनी ही टांग भी खींचती है. शाहिद कपूर पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म जर्सी की शूटिंग में बिजी थे. अब वह आखिरकार घर वाप्स लौट आए हैं. ऐसे में मीरा की खुशी का ठिकाना नहीं है.
अजय देवगन ने अपनी फिल्म MayDay की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में अजय संग अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह काम कर रहे है. शूटिंग शुरू होने की जानकारी अजय सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. साथ ही फिल्म की रिलीज को लेकर भी खुलासा किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने हाल ही में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की. दोनों ने साल 2018 में जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में 7 फेरे लिए थे. दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चन रीति रिवाजों से हुई थी. प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस काफी कम वक्त में पूरे भारत में 'नेशनल जीजू' के नाम से मशहूर हो गए. सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें इसी नाम से पुकारना शुरू कर दिया जिसके बाद अब हाल ही में निक ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक के बाद एक कई स्टार्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. शनिवार को विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर की एक्ट्रेस आर्या बनर्जी को उनके घर में मृत पाया गया. दूसरी तरफ शादियों के सीजन में कोरियोग्राफर पुनीत पाठक भी अपनी मंगेतर संग शादी के बंधन में बंध गए. ये सब और बहुत कुछ जो शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हुआ, जानिए हमारे फिल्म रैप में.
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा शनिवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. कपिल 2 साल पहले आज ही के दिन लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. कपिल के करोड़ों फैन्स दुनिया भर से उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं, लेकिन कपिल अपनी शादी की सालगिरह के दिन भी काम में बिजी हैं. कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर भेजकर अपनी पत्नी को सॉरी बोला है क्योंकि वह वेडिंग एनिवर्सरी के दिन उनके साथ नहीं हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी बेस्ट फ्रेंड को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करके शुक्रवार को अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा- मिस यू बनी. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है.
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को शुक्रवार दोपहर हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. अब रेमो की पत्नी ने उनकी तबीयत के हाल बताए हैं. शनिवार को एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में लिजेल ने बताया कि रेमो अब ठीक हैं.
बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार अभिनव शुक्ला पर कविता कौशिक और उनके पति द्वारा लगाए गए आरोप पर बहस देखने को मिलेगी. एक तरफ कविता और उनके पति रोनित बिस्वास तो दूसरी तरफ अभिनव शुक्ला नजर आएंगे. प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान इस मामले पर बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं.
मशहूर डांसर, जज और कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि सिंह संग शादी रचा ली है. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. पुनीत पाठक की शादी का एक वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वो और निधि सिंह, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया संग डांस करते नजर आ रहे हैं.
सुबह से ही रजनीकांत के घर के बाहर फैन्स का हुजूम आ गया है. लगातार ये भीड़ भी बढ़ती जा रही है और उनका क्रेज भी बढ़ता दिख रहा है. सभी रजनीकांत की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिख रहे हैं. तस्वीरों में रजनी का पोस्टर लिए खड़े लोग उनके प्रति अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. कई तो ऐसे भी हैं जिन्होंने उनके चेहरे की टीशर्ट पहन रखी है. सभी रजनी के बर्थडे पर उत्साहित नजर आ रहे हैं. वायरल फोटोज में कई सारे बच्चे भी अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाना चाह रहे हैं. हर कोई सिर्फ इसी इंतजार में है कि कब रजनीकांत अपने घर के बाहर आए और फैन्स से मिले.
अभी कुछ समय से सोशल मीडिया पर Diljit Kitthe Aa ट्रेंड कर रहा है. हर कोई ये सवाल पूछ रहा है कि इस समय दिलजीत कहां पर हैं? वे सोशल मीडिया पर क्यों नहीं रिस्पॉन्ड कर रहे? कंगना ने दिलजीत पर चुटकी ली. उन्होंने कहा- वैसे Diljit Kitthe Aa . हर कोई इस समय ट्विटर पर उन्हें ही तलाश रहा है. कंगना ने ये ट्वीट कर फिर दिलजीत पर तंज कस दिया. लेकिन इस बार दिलजीत ने भी मजेदार पलटवार कर दिया है. उन्होंने उन तमाम लोगों को जवाब दिया है जो लगातार पूछ रहे हैं कि 'दिलजीत किधर है'.
दोनों मीरा राजपूत और शाहिद सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहते हैं. दोनों ही एक दूसरे के लिए रोमांटिक पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. उनकी एक दूसरे के साथ मस्ती भी पसंद की जाती है. लेकिन अब मीरा राजपूत,शाहिद से खफा हो गई हैं. उन्हें शाहिद पर बहुत गुस्सा आ रहा है. खुद मीरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने गु्स्से की वजह बता दी है. मीरा ने इंस्टा स्टोरी पर शाहिद कपूर की एक फोटो शेयर की है. फोटो में शाहिद के हाथ में फोन दिख रहा है और वे फोटो क्लिक कर रहे हैं. उनकी उस फोटो पर ही मीरा ने गुस्सा जाहिर किया है.
साउथ इंडस्ट्री में भगवान का दर्जा पा चुके मेगास्टार रजनीकांत शनिवार के दिन अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. रजनीकांत ने अपनी स्टाइल और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग है. खास बात तो ये है कि हर जनरेशन के लिए वे रोल मॉडल रहे हैं और उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिलता आया है. आज इस खास मौके पर भी एक्टर को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई स्टार्स ने रजनीकांत को शुभकामनाएं दी हैं.