scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: सलमान खान ने मनाया अपना 55वां बर्थडे, ऋतिक रोशन करेंगे ओटीटी डेब्यू!

aajtak.in | 27 दिसंबर 2020, 7:15 PM IST

एंटरटेनमेंट जगत में रव‍िवार का दिन बेहद खास है. आज बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का जन्मदिन है. उन्होंने पनवेल स्थ‍ित फार्महाउस में अपना 55वां बर्थडे सेल‍िब्रेट किया. वहीं आज वे फैंस को खास तोहफा भी दे सकते हैं. इसके अलावा रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर ऋत‍िक रोशन बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर सकते हैं. इसी तरह की और भी मनोरंजक खबरों के लिए पढ़ते रहें अपडेट्स.

सलमान खान सलमान खान
7:15 PM (5 वर्ष पहले)

क्या आसिम रियाज संग रिश्ते में है दिक्कतें?

Posted by :- pallavi

हिमांशी खुराना बिग बॉस के रनर अप आसिम रियाज संग अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ओपन हैं. अपनी खुशी और गम दोनों को ही सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब हिमांशी ने एक ऐसी पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है जो आसिम संग उनके रिश्ते को लेकर एक संकेत के तौर पर देखा जा सकता है. हालांकि हिमांशी ने कहीं भी आसिम का जिक्र नहीं किया है. उनकी इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके और आसिम के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं है. 

7:13 PM (5 वर्ष पहले)

आखिर कैसे साल 2020 में पॉजिटिव रहे दिलजीत दोसांझ?

Posted by :- pallavi

2020 वो साल है, जो दुनियाभर के लोगों के लिए बुरा रहा है. इस साल कोरोना वायरस महामारी ने हमारी जिंदगी में एंट्री की और फिल्म इंडस्ट्री पर भी ताला लग गया. ऐसे में कई सेलेब्स ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की मदद की. सभी को काम में दिक्कत आई और कुछ की नौकरियां भी छूट गईं. ऐसे में अब एक्टर दिलजीत दोसांझ ने 2020 में पॉजिटिव रहने के बारे में बात की. 

5:14 PM (5 वर्ष पहले)

गोवा के लिए रवाना हुए सिडनाज, Valentine’s Day पर देखने को मिलेगा कुछ खास

Posted by :- priya shandilya

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का कहीं भी साथ जाना कई तरह की अटकलों को हवा देता है. उनकी बॉन्डिंग साथ में ऐसी रही है कि फैन्स हमेशा से यहीं चाहते हैं कि वे अपने रिश्ते को नए आयाम पर ले जाएं.

4:31 PM (5 वर्ष पहले)

नव्या नवेली ने शेयर की फोटो, एक्टर मिजान जाफरी ने ऐसे किया रिएक्ट

Posted by :- priya shandilya

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पब्ल‍िक किया है. इसके बाद से ही नव्या इंस्टाग्राम के अपने अनसीन फोटोज को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने छत पर बैठे अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. इस तस्वीर पर नव्या के कथ‍ित बॉयफ्रेंड और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी ने कमेंट किया है. 

Advertisement
4:22 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना रनौत का दिखा शायराना अंदाज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

इस समय सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की एक खूबसूरत कविता वायरल हो गई है. उन्होंने बड़े ही शायराना अंदाज में अपनी वो इच्छाएं बता दी हैं जो वे चाहती हैं कि उनके मरने के बाद पूरी की जाएं. कविता के बोल हैं- मेरी राख को गंगा में मत बहाना, हर नदी सागर में जाकर मिलती है, मुझे सफर की गहराईयों से डर लगता है. ये कविता खुद कंगना रनौत ने ही लिखी है.
 

4:22 PM (5 वर्ष पहले)

गोवा के लिए रवाना हुए सिडनाज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सिडनाज इस बार कुछ बहुत खास करने जा रहे हैं. दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. दोनों गोवा के लिए रवाना हो रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिडनाज गोवा में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए जा रहे हैं. इस गाने को Valentine’s Day  पर रिलीज करने की तैयारी है.
 

3:38 PM (5 वर्ष पहले)

शादी के दो दिन बाद काम पर रवाना हुईं गौहर खान!

Posted by :- priya shandilya

क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को एक्ट्रेस गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंध गईं. उनकी वेड‍िंग से लेकर रिसेप्शन तक की फोटोज और वीड‍ियोज, सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हुईं. अब शादी के दो दिन बाद गौहर ने अपना एक वीड‍ियो शेयर कर काम पर रवाना होने का हिंट दिया है. 

3:13 PM (5 वर्ष पहले)

नए सदस्यों को घर से निकालने की हो रही साजिश, ये है राहुल वैद्य का प्लान

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में जबसे नए सदस्यों की एंट्री हुई है तब से शो के एंटरटेनमेंट लेवल में इजाफा नजर आ रहा है. लेक‍िन इसी के साथ शो के पुराने कंटेस्टेंट्स के लिए मुकाबला भी बढ़ गया है. शो के इस फॉर्मेट को देखते हुए अब राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 के पुराने सदस्यों के साथ मिलकर एक प्लान बनाया है. वे इस प्लान को लीड कर रहे हैं और उन्होंने बाकी घरवालों से इस बारे में बात की है. आइए जानें क्या है उनका प्लान. 

2:33 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने CBI से पूछा- 5 महीने हो गए, क्या मिला बताइए?

Posted by :- pallavi

इस साल 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की मौत से देशभर के लोगों को बड़ा झटका लगा था. एक खुशहाल एक्टर, जो अपने बढ़िया काम और खुश मिजाज अंदाज के लिए जाना जाता था, उसका यूं दुनिया छोड़ देना सभी के लिए भी चौंकाने वाला था. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर कई सवाल उठे थे और उनके परिवार से शक जताया था कि किसी ने उनकी हत्या की है. 

Advertisement
1:10 PM (5 वर्ष पहले)

राहुल वैद्य को मिला अपने प्यार का पैगाम, दिशा ने इशारों में कहा 'हां'?

Posted by :- priya shandilya

सिंगर राहुल वैद्य ने कुछ समय पहले नेशनल टेलीविजन पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था. बिग बॉस 14 में सभी के सामने अपने प्यार का इजहार करने वाले राहुल वैद्य के इस सवाल का जवाब, उनके अलावा फैंस भी बेसब्री से कर रहे थे. अब राहुल के पास दिशा का खास पैगाम पहुंच गया है. 

1:08 PM (5 वर्ष पहले)

सामने आई रजनीकांत की मेडिकल रिपोर्ट्स

Posted by :- pallavi

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को शुक्रवार को ब्लड प्रेशर में समस्या के चलते हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब खबर है कि सुपरस्टार रजनी की हालत पहले से बेहतर है. अपोलो अस्पताल ने रजनीकांत के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं है. रजनी को अस्पताल से कब छुट्टी देनी है इसका निर्णय आज लिया जाने वाला है. 

11:20 AM (5 वर्ष पहले)

पत्नी और बच्चों संग जंगल सफारी पर निकले आमिर खान

Posted by :- pallavi

फिल्म स्टार आमिर खान गिर सासन पहुंच गए हैं ओर आज सुबह 7 बजे सिंह सफारी दर्शन करने निकले. इस सफारी पर उनके साथ पत्नी किरण राव, बेटे आजाद और बेटी इरा खान थीं. आमिर अपनी शादी की 15वीं सालगिरह मनाने गिर पहुंचे हैं. 28 दिसम्बर को आमिर और किरण की शादी को 15 साल पूरे हो जाएंगे. 

11:17 AM (5 वर्ष पहले)

कैप्टेंसी टास्क में इन दो कंटेस्टेंट्स के गेम से इंप्रेस हुए सलमान

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार कैप्टेंसी टास्क को लेकर सलमान खान ने सभी घरवालों की तारीफ की. लेक‍िन दो कंटेंस्टेंट्स ऐसे थे जिनकी गेम स्ट्रैटजी से सलमान कुछ ज्यादा ही इंप्रेस नजर आए और उन्होंने उन दो कंटेस्टेंट्स की भरपूर सराहना की. ये दो कंटेस्टेंट्स और कोई नहीं बल्क‍ि अर्शी खान और निक्की तंबोली थे. 

10:10 AM (5 वर्ष पहले)

Paava Kadhaigal: समाज की 'तथाकथित' प्रतिष्ठा का रियलिटी चेक

Posted by :- priya shandilya

हमने समाज बनाया और समाज में रहने के लिए कुछ नियमों को आकार दिए. अब जब बात समाज की आती है तो इसमें इंसान को अपने मान-प्रतिष्ठा का ख्याल सबसे पहले आता है. इस प्रतिष्ठा के लिए इंसान क्या-क्या नहीं करता है. कभी-कभी तो इंसान समाज में अपने रुतबे को बनाए रखने के लिए, इंसान‍ियत की सीमाओं को भी लांघ जाता है. नेटफ्ल‍िक्स की लेटेस्ट रिलीज 'Paava Kadhaigal' समाज के उसी मान-सम्मान के मुद्दे पर बनी सीरीज है, जहां इंसान को अपने रुतबे के आगे शायद ही कुछ और दिखता हो. और जहां समाज में रहने के लिए लोगों द्वारा बनाए पैरामीटर में, प्यार के लिए कोई जगह नहीं. चार कहान‍ियों को बयां करती ये वेब सीरीज हमारे समाज का रियलिटी चेक है.

Advertisement
9:43 AM (5 वर्ष पहले)

Bigg Boss 14: राहुल वैद्य पर फूटा सलमान का गुस्सा, 'द रुबीना शो' ने मचाया धमाल

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में सलमान खान ने राहुल वैद्य की क्लास लगाई और उन्होंने राहुल महाजन को भी समझाया. सलमान के कहने का तात्पर्य ये था कि जिन कंटेस्टेंट्स को घर में दोबारा मौका मिला है उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत और एफर्ट्स के साथ खेलना चाहिए और बिग बॉस की ट्रॉफी लेने के बारे में सोचना चाहिए. वहीं हर्ष लंबाचिया ने शो में शिरकत की. वे क्रिसमस के मौके पर घरवालों के लिए सरप्राइज लेकर आए थे. 

9:42 AM (5 वर्ष पहले)

अपने 55वें जन्मदिन पर सलमान खान दे सकते हैं फैन्स को ये बड़ा तोहफा

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 द‍िसंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सलमान खान के फैन्स भी बहुत खुश हैं. सलमान खान अपने हर बर्थडे पर फैन्स के लिए कुछ खुशखबरी लेकर आते हैं. सूत्रों की मानें तो इस बार भी ऐसा कुछ हो सकता है. सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. ऐसे में सलमान खान अपने 55वें जन्मदिन के दिन फैन्स को राधे से जुड़ी कोई खुशखबरी सुना सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान रविवार के दिन अपनी फिल्म राधे द मोस्ट वॉन्टेड मैन की रिलीज डेट को लेकर घोषणा कर सकते हैं.  

9:40 AM (5 वर्ष पहले)

कैसा था अर्जुन कपूर संग मलाइका का क्वारंटीन टाइम

Posted by :- pallavi

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर के चर्चे लम्बे समय से होते आ रहे हैं. इन दोनों को पार्टी, इवेंट्स और डेट्स पर साथ में कई बार देखा गया है. हालांकि अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करने में दोनों आज भी हिचकिचाते हैं. मलाइका और अर्जुन अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिसियल कर चुके हैं. ऐसे में फैन्स को भी दोनों को साथ देखकर खुशी होती है. कोरोना के लॉकडाउन एक दौरान खबर आई थी कि मलाइका और अर्जुन साथ में क्वारंटीन कर रहे हैं. अब मलाइका अरोड़ा ने इस बात को कंफर्म किया है.

9:40 AM (5 वर्ष पहले)

सलमान खान के पिता ने कभी नहीं की बेटे की सिफारिश

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर को हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए 3 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. सलमान ने अपनी फिटनेस और एक्टिंग से इस उम्र में भी अपना वर्चस्व कायम रखा है. सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ सालों से खास कमाल दिखा रही हैं. पिछले एक दशक में सलमान खान की फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. उनकी छवि इंडस्ट्री में गॉड फादर की है. बहुत सारे लोगों का ऐसा मानना है कि पिता सलीम खान की वजह से सलमान खान ने फिल्मों में कदम रखा. मगर सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान अलग ही सच्चाई बताई थी. 

8:38 AM (5 वर्ष पहले)

ओटीटी पर ऋतिक रोशन का डेब्यू

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक्टर ऋतिक रोशन बहुत जल्द अपना ओटीटी डेब्यू कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि वे एक बड़े प्रोजेक्ट पर अगले साल मार्च में काम शुरू कर देंगे. वे द नाइट मैनेजर के हिंदी एडप्टेशन में काम करने जा रहे हैं. इस टीवी सीरीज को फैन्स काफी पसंद करते हैं, ऐसे में ऋतिक का इसके जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करना सभी को उत्साहित कर रहा है.

Advertisement
8:35 AM (5 वर्ष पहले)

कुछ इस अंदाज में सलमान ने सेलिब्रेट किया अपना 55वां बर्थडे

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक्टर ने अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस पर बर्थडे सेलिब्रेट किया था. हमेशा धूमधाम से बर्थडे मनाने वाले सलमान ने इस बार कोई बड़ा आयोजन नहीं किया. उन्होंने अपने करीबियों के बीच ही इस खास मौके को एन्जॉय किया. सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में सलमान खान केक कट करते हुए दिख रहे हैं. कोरोना का ध्यान रखते हुए उन्होंने एक खुले इलाके में केक कट किया है और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाया है.
 

Advertisement
Advertisement