scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: लैक्मे फैशन वीक में सितारों का जलवा, पत्नी नताशा संग अरुणाचल में वरुण धवन

aajtak.in | 21 मार्च 2021, 4:32 PM IST

मनोरंजन जगत में रव‍िवार का दिन बेहद खास है. बीती रात लैक्मे फैशन वीक में कई स‍ितारों ने ग्लैमर का जादू बिखेरा. एक्टर कार्त‍िक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी समेत इंडस्ट्री की कई हस्त‍ियों ने शो में शिरकत की. वहीं दूसरी ओर वरुण धवन ने अरुणाचल प्रदेश से पत्नी नताशा दलाल संग अपनी फोटो शेयर की है. एंटरटेनमेंट जगत से अन्य दिलचस्प खबरों के लिए पढ़ते रहें अपडेट्स.

वरुण धवन-नताशा दलाल, कार्त‍िक आर्यन-क‍ियारा आडवाणी वरुण धवन-नताशा दलाल, कार्त‍िक आर्यन-क‍ियारा आडवाणी

हाइलाइट्स

  • लैक्मे फैशन वीक में एक्टर्स का जलवा, कार्त‍िक-कियारा ने लूटी लाइमलाइट
  • अरुणाचल प्रदेश में पत्नी नताशा संग वरुण बिता रहे क्वाल‍िटी टाइम
  • स्पाइसजेट ने सोनू सूद को किया सलाम, एक्टर ने किया रिएक्ट
  • मनोज बाजपेयी ने क्वारनटीन में बिताए 12 दिन, लोगों को दी ये खास नसीहत
4:32 PM (4 वर्ष पहले)

लूडो फेम एक्ट्रेस पर्ल मैनी बनीं मां, बेटी संग शेयर की पहली तस्वीर

Posted by :- priya shandilya

लूडो फिल्म की एक्ट्रेस पर्ल मैनी ने बेटी को जन्म दिया है. पर्ल और उनके पति श्रीन‍ीश अरव‍िंद ने अपने पहले बच्चे के जन्म की खुशखबरी सोशल मीड‍िया के जर‍िए फैंस को दी. श्रीनीश ने शन‍िवार को फोटो शेयर कर फैंस को पर्ल की डिलीवरी की जानकारी दी थी. वहीं अब पर्ल ने बेटी संग अपनी पहली तस्वीर शेयर कर खुश‍ियों में सभी को शामिल किया है. 

4:32 PM (4 वर्ष पहले)

निया ने बताया किसे किस करना बेहतर

Posted by :- priya shandilya

टीवी एक्ट्रेस न‍िया शर्मा अपनी बोल्ड फोटोज से अक्सर सुर्ख‍ियां बटोरती रहती हैं. तस्वीरों के अलावा उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी ट्व‍िस्टेड वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स दिए हैं. इस सीरीज में को-एक्ट्रेस ईशा शर्मा के साथ निया का लेस्ब‍ियन किस काफी वायरल हुआ था. अपने इस अनुभव पर चर्चा करते हुए न‍िया ने दो बातें शेयर की हैं. 

2:46 PM (4 वर्ष पहले)

आमिर खान की बेटी इरा को 25 इंटर्न्स की जरूरत, मिलेगी इतनी सैलरी

Posted by :- priya shandilya

आमिर खान की बेटी इरा खान ने लोगों को मेंटल हेल्थ के प्रति जागरुक करने के लिए शानदार पहल की है. उन्होंने जॉब वेकेंसी निकाली है जिसकी पूरी ड‍िटेल उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर डाली है. मेंटल हेल्थ से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए इरा का यह कदम सराहनीय है. इरा ने पोस्ट में यह भी बताया है कि यह काम कब शुरू होने वाला है और इच्छुक कैंड‍िडेट कहां अप्लाई कर सकते हैं. 

2:36 PM (4 वर्ष पहले)

नेहा कक्कड़ के लिए उमड़ा पति रोहनप्रीत का प्यार

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड की टॉप सिंगर और टीवी रियलिटी शो जज नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को करीब 5 महीने होने को आए हैं. दोनों की शादी पिछले साल 24 अक्टूबर को हुई थी. रोहनप्रीत सिंह ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ पत्नी नेहा के लिए स्पेशल नोट लिखा है. इसमें उन्होंने नेहा के लिए अपने जज्बात का इजहार किया है.  

Advertisement
11:50 AM (4 वर्ष पहले)

बिकिनी में आलिया भट्ट ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

Posted by :- priya shandilya

आल‍िया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं. सभी फिल्मों में उनका डिफरेंट लुक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच उन्होंने बिकिनी पहने अपनी एक अंडरवाटर स्व‍िमिंग थ्रोबैक फोटो शेयर की है. आल‍िया की यह तस्वीर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. 

11:23 AM (4 वर्ष पहले)

'आसमान की बुलंदियों' को छुएंगे सोनू सूद

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जहां पर एक हवाई कंपनी ने सोनू की फोटो को अपने प्लेन पर छापा है. उस बड़ी तस्वीर पर लिखा हुआ है- मसीहा को हमारा सलाम. जब से ये फोटो ट्रेंड होना शुरू हुई है, हर कोई एक्टर से इंप्रेस नजर आ रहा है. उस हवाई कंपनी के इस ट्रिब्यूट को भी काफी पसंद किया गया है. खुद सोनू सूद भी ये फोटो देख इमोशनल नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस ट्रिब्यूट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

11:22 AM (4 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया पर एक्टिव क्यों नहीं हैं? जॉन का जवाब

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जॉन ने कहा है- आप लंबे टाइम बाद तो सोशल मीडिया पर एक फोटो देखेंगे. मैं अपने काम से काम रखता हूं. मुझे कोई शौक नहीं बताने कि कब टॉयलेट जा रहा हूं, कब खाना खा रहा हूं. इस मामले में काफी शर्मीला हूं. जॉन ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वे पहले एक एड एजेंसी के लिए काम किया करते थे, ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया की ताकत का एहसास है. लेकिन वे इस प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करना चाहते.

11:06 AM (4 वर्ष पहले)

पत्नी नताशा संग हनीमून पर निकले वरुण धवन?

Posted by :- priya shandilya

एक्टर वरुण धवन इस वक्त अरुणाचल प्रदेश में अपनी अपकमिंग मूवी की शूट‍िंग कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ क्वाल‍िटी टाइम बिताया है जो उनके साथ अरुणाचल प्रदेश में हैं. वरुण ने बोट राइड करते हुए दोनों की सेल्फी साझा की है, साथ ही ये भी बता दिया है कि वे हनीमून पर नहीं हैं. दोनों की यह फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है. कुछ ही घंटों के अंदर वरुण और नताशा की इस तस्वीर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक्स क‍िए हैं. 

10:11 AM (4 वर्ष पहले)

पत्नी नताशा संग हनीमून पर निकले वरुण धवन?

Posted by :- priya shandilya

शादी के बाद वरुण तुरंत काम पर लौट आए थे. प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और कोरोना काल की वजह से इस न्यूलीवेड कपल का हनीमून प्लान नहीं हो पाया लेक‍िन उन्होंने एक-दूसरे के साथ समय बिताने का नायाब तरीका ढूंढ लिया. 

Advertisement
9:30 AM (4 वर्ष पहले)

LFW 2021: कार्तिक-कियारा ने इवेंट में लगाए चार चांद

Posted by :- priya shandilya

फैशन की दुन‍िया का सबसे पॉपुलर शो लैक्मे फैशन वीक 2021 का आगाज हो चुका है. शन‍िवार को कई सितारे इस चमचमाती रात का हिस्सा बने. इस इवेंट में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने कलेक्शंस पेश किए. मनीष मल्होत्रा के डिजाइंस में कार्त‍िक आर्यन और क‍ियारा आडवाणी ने शो में चार चांद लगाए. 
 

9:26 AM (4 वर्ष पहले)

एक्टिंग नहीं इस फील्ड में आना चाहती थीं रानी मुखर्जी

Posted by :- priya shandilya

रानी भले ही शादी के बाद फिल्मों में अब कम ही नजर आती हैं मगर एक्ट्रेस जिस फिल्म का भी हिस्सा होती हैं अपनी शानदार परफॉर्मेंस से आज भी सभी को चकित कर देती हैं. लाइमलाइट से दूर रहने वाली रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें. 

8:33 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना की चपेट में आए मनोज बाजपेयी ने बताया सेहत का हाल

Posted by :- priya shandilya

एक्टर मनोज बाजपेयी कोरोना संक्रमित हैं और होम क्वारनटीन हैं. उनकी वाइफ शबाना राजा भी कोरोना के चपेटे में आ गई हैं. ऐसे में एक्टर भले ही बाहर निकल कर अपनी फिल्मों का प्रमोशन नहीं कर पा रहे हैं मगर वे घर से ही अपनी अपकमिंग फिल्म साइलेंस के प्रमोशन में लगे हुए हैं. 

Advertisement
Advertisement