करिश्मा कपूर-मनीष मल्होत्रा पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने भी भारत और उसके वासियों के लिए दुआ की. अली जफर ने ट्वीट किया, ''भारत के लिए दुआ कर रहा हूं. इस मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं. #PakistanstandswithIndia.'' अली जफर के अलावा पाकिस्तानी सिंगर आसिम अजहर और फरहान सईद ने भी भारत के प्रति सपोर्ट दिखाते हुए ट्वीट किए.
Prayers for India. We are with you in these difficult times. #PakistanstandswithIndia
— Ali Zafar (@AliZafarsays) April 24, 2021
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर एली अवराम, हिंदी सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. उनके डांसिंग स्किल ने हर किसी को इंप्रेस किया है. कुछ समय पहले एली अवराम ने आमिर खास के साथ फिल्म कोई जाने ना में एक आइटम नंबर किया था, जिसमें उनके खूब चर्चे हुए. इससे पहले डांसर और कोरियाग्राफर सलमान यूसफ खान के साथ उनका डांस वीडियो फिदाई रिलीज हुआ था. इस वीडियो में एली ने डांस की ऊंचाईयों को छुआ है, लेकिन इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत भी रही है.
बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर को भला कौन नहीं जानता. निगेटिव किरदार में गुलशन ने लोगों के दिलों में खौफ बना कर रखा था. अब बहुत जल्द उनके बेटे संजय ग्रोवर भी पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए इंडस्ट्री में पांव रखने वाले हैं. खबर है कि गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय ग्रोवर एक वेब सीरीज प्रोड्यूस करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह वेब सीरीज आध्यात्म गुरु ओशो की पहली सेक्रेटरी मां योग लक्ष्मी पर आधारित होगी.
स्वरा भास्कर ने एक दूसरे ट्वीट में पाकिस्तान की तारीफ की और वहां से मिले सपोर्ट के लिए खुशी जताई. हालांकि स्वरा भास्कर की ये बात कुछ ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस को खरी-खरी सुना दी. कुछ यूजर्स तो इतना नाराज हो गए कि उन्होंने स्वरा से पाकिस्तान जाने की बात तक कह दी.
अब पूरा देश साथ आएगा।
— sonu sood (@SonuSood) April 24, 2021
जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे
“India Fights With Covid “ पर
हाथ से हाथ मिलाएँगे .. देश को बचाएँगेhttps://t.co/Qa5nxskuqk pic.twitter.com/UPzNuufYjA
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की तस्वीरों के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. केवल यह सेलिब्रिटी कपल ही नहीं बल्कि उनकी बेटी वामिका की एक झलक के लिए भी फैंस तरस जाते हैं. अब विराट और अनुष्का की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वामिका कनेक्शन भी है और एक पिता के प्यार को भी देखा जा सकता है.
सिंगर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा जल्द ही बॉयफ्रेंड संकेत भोसले संग शादी करने जा रही हैं. सुगंधा और संकेत की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है और हाल ही में दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई.
ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 26 अप्रैल, सोमवार सुबह 5.30 बजे हो रहा है. इसे आप अकैडेमी के यूट्यूब चैनल सहित हॉटस्टार पर देख पाएंगे. इसके अलावा स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज चैनल पर भी इसका प्रसारण होगा.
अली फजल अपने प्रोफेशनल लाइफ में जितने डेडिकेटेड नजर आते हैं, उतना ही वे अपनी पर्सनल लाइफ में भी पूरा वक्त देते हैं. अली अपने परिवार के बहुत करीब हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने नाना को खो दिया. नाना के निधन से एक्टर दुखी हैं. उन्होंने नाना के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों शेयर की और उनसे अपनी नजदीकी बयां करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
बॉलीवुड की स्वीट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस दीया मिर्जा प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. जिंदगी के इस खूबसूरत पहलु के दौरान दीया जितना हो सके उतना प्रकृति और वाइल्डलाइफ से जुड़ी बातें साझा कर रही हैं. हां, इस बीच वे अपनी भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने घर से काम करते हुए एक सेल्फी शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बनता है.
कोरोना से जंग जीतने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर फिलहाल मालदीव्स में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं, दोनों वहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वहीं रणबीर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर घर में अकेली हैं. ऐसे में उन्होंने अपना एक नया दोस्त बना लिया है, जिससे उनकी दोस्ती की शुरुआत आंख मारकर शुरू हुई है. नीतू कपूर ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
देशभर में कोविड 19 के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में हर दिन लाखों में मामले सामने आ रहे हैं. पूरे देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की काफी कमी होने के कारण कोविड पेशेंट को बहुत परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है. इस महामारी के दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. अब हमें शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का भी पोस्ट देखने को मिला, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है.
दंगल गर्ल के रूप में मशहूर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं. हालांकि हाल ही में फातिमा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. फातिमा सना शेख ने बताया कि टॉक्सिक रिलेशनशिप में रह चुकी हैं.
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त एक समय अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. अब वे सोशल मीडिया पर लोगों की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बातचीत की. इ स दौरान उन्होंने अपने सबसे लंबे रिलेशन और उसके टूटने की वजह पर चर्चा की.
30 अप्रैल से डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर एक नया शो शुरु होने जा रहा है, जिसका नाम है LOL – हंसे तो फंसे. इस शो में भारत के 10 जाने-माने कॉमेडियन्स को एक घर में कैद कर दिया जाएगा और शर्त ये रहेगी कि जो हंसा वो घर से बेघर हुआ. इस शो को होस्ट करेंगे बॉलीवुड के दो बहुत ही फेमस कलाकार अरशद वारसी और बोमन ईरानी.
इंडियन आइडल सीजन 12 के होस्ट जय भानुशाली ने जया प्रदा के लिए एक गेम रखा था, जिसमें उनके छह को-स्टार्स धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और ऋषि कपूर शामिल थे. इसके बाद उन्होंने जया से इन हीरोज के बारे में मजेदार सवाल पूछे. होस्ट जय ने जया प्रदा से पूछा कि इनमें से कौन से एक्टर के रोमांटिक सीन में सबसे ज्यादा पसीने छूटते थे? इस पर जया ने कुछ सोचने के बाद धर्मेंद्र का नाम लिया. उन्होंने कहा- ''धरम जी, हीरो से ज्यादा मुझे दोस्त नजर आते हैं. लेकिन वो जो रिहर्सल में करते थे, वो टेक में नहीं होता था, क्योंकि टेक में वो कुछ और करते थे.''
देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर कोई लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा है. ऐसे में 'कसौटी जिंदगी की' फेम पार्थ समथान ने भी अपने मालदीव वेकेशन की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए फैन्स से घर के अंदर रहने और सुरक्षित रहने की अपील की है.
दिलीप कुमार की पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' की प्रोड्यूसर देविका रानी ने उन्हें यह नाम दिया था. एक्टर ने इसकी जानकारी अपनी लिखी किताब 'दिलीप कुमारः द सब्सटेंड एंड द शैडो' के जरिए फैन्स को दी. उन्होंने बताया कि कैसे मोहम्मद यूसुफ खान से यह दिलीप कुमार बने.
एक्टर की अपने कोस्टार्स संग केमिस्ट्री खूब जमती है. अब ऐसी ही कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर अपनी को-एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के आउटफिट्स के साथ खेलते नजर आ रहे हैं और अनुष्का इस बात से अंजान हैं.