scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: मां बनीं सपना चौधरी, ड्रग्स केस में रिया को मिली बेल

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 अक्टूबर 2020, 10:25 PM IST

डांसर और एक्टर सपना चौधरी मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने शबाना आजमी पर हमला बोला है. उन्होंने उन पर देश के खिलाफ स्टैंड लेने का आरोप लगा दिया है. सोशल मीडिया पर वो पोस्ट वायरल हो चुकी है.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
10:25 PM (5 वर्ष पहले)

मल्लिका शेरावत की फिल्मों पर यूजर ने उठाया सवाल

Posted by :- priya shandilya

हाथरस केस को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश की भावना है. दलित परिवार और उनकी बेटी के साथ हुई नाइंसाफी पर देशभर के लोगों के दिलों में गुस्सा है. सेलेब्स हो या आम इंसान सभी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इसी क्रम में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

10:25 PM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस हाउस में जाने से पहले हिना खान ने ट्राय किए थे इतने कपड़े

Posted by :- priya shandilya

स्टाइल और अपीयरेंस की बात करें तो हिना खान करोड़ों लोगों की इंस्पिरेशन रही हैं. बिग बॉस सीजन 11 में भी वह सबसे स्टाइलिश डीवा के तौर पर नजर आई थीं. हिना भले ही वो सीजन नहीं जीत सकीं लेकिन वो एक स्टाइल आइकन के तौर पर जरूर उभरीं. सभी फैन्स को ये बात अच्छी तरह याद होगी कि कैसे हिना शो में 100 से ज्यादा नाइट सूट्स में नजर आई थीं.

10:24 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना रनौत का ट्रोल्स को करारा जवाब, कहा- आरोप झूठे निकले तो लौटा दूंगी अवॉर्ड

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सुशांत डेथ केस में शुरू से ही बेबाक बयानबाजी करती रही हैं. कंगना शुरू से ही कहती रही हैं कि सुशांत की मौत के पीछे जरूर किसी न किसी किस्म की साजिश है. उन्होंने जस्टिस फॉर सुशांत कैंपेन को जमकर सपोर्ट किया है और लंबे वक्त तक इस मुद्दे को ट्विटर पर उठाती रहती हैं. अब जब सुशांत केस में हत्या वाला एंगल खारिज हो गया है तो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

10:24 PM (5 वर्ष पहले)

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत का हुआ रोका!

Posted by :- priya shandilya

सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी की शादी की खबरों को लेकर सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. पिछले दिनों रिपोर्ट्स थी कि नेहा, पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. अब इस खबर के बीच दोनों की एक और तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके रोका सेरेमनी की फोटो है.

Advertisement
7:36 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन में गई 50 लड़कियों की नौकरी, सोनू सूद ने किया जॉब दिलाने का वादा

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना संकट के दौरान रियल लाइफ हीरो साबित हुए हैं. कोरोना महामारी में जब सभी लोग घरों में कैद थे तब भी वे प्रवासियों को घर भेजने में जुटे रहे. एक बार फिर सोनू झारखंड के धनबाद की 50 बेटियों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने धनबाद की इन लड़कियों के परेशानी सुनकर उन्हें हफ्तेभर में नौकरी द‍िलाने का आश्वासन दिया है. 

7:36 PM (5 वर्ष पहले)

रोमांच से भरी मिर्जापुर 2 की कहानी, होगा जबरदस्त ट्विस्ट मिल रहा हिंट

Posted by :- priya shandilya

इंतजार की यही खूबी है कि कभी भी खत्म हो सकता है. आखिरकार वह वक्त आ गया, जिसका पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था. 6 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज मिर्जापुर के सीजन 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. इस बार कुछ नए किरदार के साथ कहानी भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है, लेक‍िन सीरीज में जो सबसे ज्यादा देखने वाली छह बाते हैं. 
 

7:33 PM (5 वर्ष पहले)

ऋचा चड्ढा से माफी मांगेंगी पायल घोष?

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा द्वारा मानहान‍ि केस दर्ज किए जाने के बाद अब पायल घोष कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ पायल के वकील नितिन सतपुते ने बताया कि पायल, ऋचा से माफी मांगने को तैयार हैं. वे अपना स्टेटमेंट भी वापस लेंगी. वहीं दूसरी तरफ खुद पायल ने ट्वीट कर इसका खंडन किया है. कोर्ट में दोबारा पेशी के लिए पायल घोष को 7 अक्टूबर का समय दिया गया था. इसी मामले पर पायल के वकील नितिन सतपुते ने पायल का पक्ष रखते हुए मामला सुलझाने की बात सामने रखी. उन्होंने बताया कि पायल ऋचा से माफी मांगने और अपना बयान वापस लेने के लिए तैयार हैं. हालांकि पायल का ट्वीट कुछ और ही इशारा कर रहा है.

6:18 PM (5 वर्ष पहले)

अनूप जलोटा संग बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं जसलीन मथारू

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 12 में भजन सम्राट अनूप जलोटा संग अपने रिलेशन को लेकर पंजाबी सिंगर जसलीन मथारू ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी. अब आगे जसलीन 'वो मेरी स्टूडेंट है' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. मजेदार बात ये है कि इसमें जसलीन, अनूप जलोटा संग एक बार फिर नजर आएंगी. उन्होंने इसका पोस्टर शेयर किया है. 

6:04 PM (5 वर्ष पहले)

शादी करने जा रहीं काजल अग्रवाल, 2 बार सीरियस रिलेशन में रहकर हुआ ब्रेकअप

Posted by :- priya shandilya

काजल अग्रवाल अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं. लेकिन कई बार इंटरव्यूज में वो अपने रिेलेशनशिप्स के बारे में बोल चुकी हैं. काजल के लिंकअप अफवाहों में से एक एक्टर राम पोथिनेनी के साथ था. 2009 की फिल्म गणेश जस्ट गणेश में जब दोनों साथ दिखे तो कयासों का दौर शुरू हुआ. खबरें थीं कि काजल अग्रवाल एक्टर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं. काजल अग्रवाल ने ज़ी तेलुगु के शो को Konchen Touch Lo Vunte Chebutaanu (KTVC Uncut) के पहले एपिसोड में बातचीत में राम के साथ लिव-इन रिलेशनशिप की अफवाहों के बारे में बात की थी. काजल ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. 

Advertisement
4:47 PM (5 वर्ष पहले)

ऋचा चड्ढा के मानहानि नोटिस से भड़के KRK,ट्वीट कर कहा ये

Posted by :- sudhanshu maheshwari

केआरके ने अभिव्यक्ति की आजादी का मुद्दा उठाते हुए इस मानहानि नोटिस को ही गलत बता दिया है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- फेक केस की वजह से पेंटर एमएफ हुसैन ने देश छोड़ दिया था. यहां कोई भी पब्लिसिटी के लिए किसी के भी खिलाफ शिकायत कर देता है, ये बंद होना चाहिए. अगर मेरा एक ट्वीट कानून के खिलाफ है, अभिव्यक्ति की आजादी कहा है? बंद करो ये बकवास.
 

4:47 PM (5 वर्ष पहले)

KBC: महाराष्ट्र की वो कंटेस्टेंट जिसके संघर्ष को देख भावुक हुए अमिताभ बच्चन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

इसके बाद शो पर आईं तीसकी कंटेस्टेंट जिनकी कहानी जान खुद अमिताभ भी भावुक हो गए. महाराष्ट्र से आईं अस्तिमा माधव गोरे एक स्टूडेंट हैं. उनका संघर्ष यही है कि उनके पिता बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं, वहीं उनकी मां भी सिर्फ एक आंख से देख पाती हैं. ऐसे में अब अस्मिता ही अपने माता-पिता की श्रवण कुमार हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भी उन्होंने ना कभी हार मानी और ना ही कभी निराश हुईं. उन्होंने अमिताभ को बताया था कि वे अपने माता-पिता से ही प्रेरणा लेती है. 

4:47 PM (5 वर्ष पहले)

फिल्म Jurassic World पर कोरोना इफेक्ट, एक साल देरी से होगी रिलीज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब बताया जा रहा है कि Jurassic World : Dominion को पूरे एक साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. जिस फिल्म को पहले 2021 में रिलीज करने की तैयारी थी, अब वर्तमान स्थितियों को देखते हुए इसे 2022 तक पोस्टपोन कर दिया गया है. इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर Colin Trevorrow ने जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- पिछले तीन महीनों से मैं एक बेहतरीन और असधारण कास्ट संग काम कर रहा हूं. ये एक ऐसी फिल्म है जो हम पूरी दुनिया को दिखाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब चाहे थोड़ा लंबा इंतजार ही क्यों ना करना पड़े, फिल्म न्याय जरूरी करेगी. स्वस्थ रहिए.

4:47 PM (5 वर्ष पहले)

गुस्से और तल्ख अंदाज के लिए मशहूर हैं शक्तिमान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने टाइम में ऐसी ऐक्टिंग की थी कि वे हमेशा के लिए सभी के दिलों में बस गए. महाभारत में भीष्म पितामाह के किरदार से शुरू करते हुए उन्होंने हिंदुस्तान को उसका पहला सुपरहीरो शक्तिमान दिया. बतौर शक्तिमान मुकेश खन्ना ने लोकप्रियता के शिखर को छुआ और वे सभी के चहीते बन गए. लेकिन पिछले कुछ सालों से वे फिल्मों से दूर हैं और विवादों के बहुत करीब.

3:58 PM (5 वर्ष पहले)

काम्या ने की हिना खान की तारीफ

Posted by :- Hansa Koranga

काम्या पंजाबी ने एक ट्वीट कर हिना खान की तारीफ की है. काम्या ने ट्वीट में लिखा- हाहाहा मुझे हिना खान काफी पसंद आ रही है. वे काफी शांत और बहुत क्यूट लग रही हैं. जो हिना ने कहा Woww लड़ो लड़ो लड़ो वो कमाल था, ये जूस काफी अमेजिंग है. 

Advertisement
3:56 PM (5 वर्ष पहले)

BB14 के कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़े सिद्धार्थ

Posted by :- Hansa Koranga

पिछले सीजन में पूरा शो सिद्धार्थ शुक्ला के इर्द-गिर्द घूमा था. अब सीजन 14 में भी यही दिखाई दे रहा है. सिद्धार्थ ने सभी नए कंटेस्टेंट्स को ओवरशैडो कर दिया. हर एपिसोड में फ्रेशर्स से ज्यादा सिद्धार्थ की फुटेज दिखाई देती है. इससे साफ है कि सिद्धार्थ का जादू इस सीजन में भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.

3:56 PM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस में इम्यूनिटी को लेकर कैटफाइट

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में लड़कियों को इम्यून होने का एक और मौका मिलेगा. इस दौरान लड़कियों के बीच जमकर कैटफाइट होगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें लड़कियों इम्यून होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को रिझा रही हैं. इसके बाद लड़कियों में आपस में जंग छिड़ जाती है. खुद को सुरक्षित करने के लिए सभी एक-दूसरे से लड़ती झगड़ती हैं. पवित्रा- निक्की और जैस्मिन के बीच कैटफाइट होती है. 

3:31 PM (5 वर्ष पहले)

शिल्पा ने शेयर किया बूमरैंग

Posted by :- Monika Gupta

शिल्पा शेट्टी वर्कमोड में आ गई हैं. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. शूटिंग के दौरान सभी प्रीकॉशन्स को ध्यान में रखा जा रहा है. शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर बूमरैंग भी शेयर की है. इस बूमरैंग में शिल्पा अपने हाथ सैनिटाइज कर रही हैं. वहीं कुछ लोग उनका मेकअप कर रहे हैं तो एक इंसान उनका टेम्परेचर चैक कर रहा है. इस दौरान शिल्पा कुर्सी पर बैठी हुई हैं. फिल्म की शूटिंग मनाली में हो रही है.

3:05 PM (5 वर्ष पहले)

रिया को मिली बेल, अनुभव खुश

Posted by :- Monika Gupta

रिया को बेल मिलने से अनुभव सिन्हा खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- फाइनली, रिया चक्रवर्ती को बेल मिल गई. अनुभव के ट्वीट को अनुराग कश्यप ने री-ट्वीट किया है.वहीं तापसी पन्नू ने लिखा- कुछ वक्त पहले वह थी, कल आप हो सकती हैं, पर इतना भरोसा रखें कि कोर्ट आपको इंसाफ देगा अगर आप 'वॉरियर्स' नहीं हैं.

3:04 PM (5 वर्ष पहले)

गर्ल गैंग के साथ वेकेशन पर निकलीं तापसी पन्नू

Posted by :- priya shandilya

तापसी पन्नू ने हाल ही में अपनी एक फिल्म की शूट‍िंग खत्म की. शूट‍िंग के लिए वे जयपुर में थीं. अब जब काम खत्म हो चुका है तो तापसी गर्ल गैंग के साथ अपनी फेवरेट हॉलीडे डेस्ट‍िनेशन मालदीव रवाना हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने मालदीव से कई खूबसूरत फोटोज और वीड‍ियोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किए हैं. इनमें वे फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. 

Advertisement
2:34 PM (5 वर्ष पहले)

एक मह‍ीने बाद अर्जुन कपूर का कोरोना टेस्ट आया निगेट‍िव

Posted by :- priya shandilya

एक्टर अर्जुन कपूर काफी द‍िनों तक कोरोना वायरस से जूझने के बाद अब कोरोना निगेट‍िव हो गए हैं. उन्होंने अपनी कोरोना टेस्ट की खबर सोशल मीड‍िया पर साझा की है. इसी के साथ उन्होंने फैंस को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही लोगों को इस महामारी से बचने के ल‍िए मास्क पहनने की भी सलाह दी है. 

12:22 PM (5 वर्ष पहले)

सिद्धार्थ-पवित्रा के बीच क्या है अनजाना कनेक्शन?

Posted by :- Hansa Koranga

पवित्रा ने अपने करियर की शुरुआत की थी लव यू जिंदगी नाम के सीरियल से. इस सीरियल में उनके हीरो थे सिद्धार्थ शुक्ला. पवित्रा का यह पहला सीरियल था. बदक़िस्मती से ये सीरियल लोगों को पसंद नहीं आया और ज्यादा दिन स्टारप्लस पर नहीं चला. इसलिए सिद्धार्थ और पवित्रा की जोड़ी के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते.

12:20 PM (5 वर्ष पहले)

रिया को मिली सशर्त बेल

Posted by :- Hansa Koranga

ड्रग्स कनेक्शन में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को सर्शत जमानत दे दी है. वहीं रिया के भाई शोविक और ड्रग पेडलर बासित परिहार की बेल कोर्ट ने रिजेक्ट की है. रिया चक्रवर्ती को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. रिया को पासपोर्ट जमा करना होगा. वहीं रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी. जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. 

11:44 AM (5 वर्ष पहले)

रुबीना के लिए त्याग करेंगे पति अभिनव?

Posted by :- Monika Gupta

कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- रुबीना के लिए अभिनव करेंगे अपनी इम्यूनिटी का त्याग? वीडियो में बिग बॉस अभिनव से कहते हैं कि अगर अभिनव चाहें तो नॉमिनेशन से मिली इम्यूनिटी के बदले वो अपनी पत्नी रुबीना को घर के अंदर जगह दिलवा सकते हैं. ये सुनने के बाद रुबीना और अभिनव दोनों ही इमोशनल हो जाते हैं. रुबीना की आखें भी भर आती हैं. अब ये देखना होगा कि अभिनव रुबीना के लिए अपनी इम्यूनिटी कुर्बान करेंगे या नहीं.

10:44 AM (5 वर्ष पहले)

सास बहू शो के बारे में बोलीं आशी सिंह

Posted by :- Monika Gupta

आशी सिंह ने कहा कि सास बहू शोज में ना सिर्फ बहुत रोना पड़ता है बल्कि एक ही चीज रोज बार बार करनी पड़ती है. एक सास बहू वाला शो भले ही टीआरपी में रैंक करे लेकिन वहां एक एक्ट्रेस के पास कोई क्रिएटिविटी नहीं होती. उन्होंने कहा कि शुक्र है कि मुझे ये उन दिनों की बात है के बाद कोई सास-बहू के शो ऑफर नहीं हुआ. अपने डेब्यू सीरियल में मैंने एक स्कूल गोइंग गर्ल का कैरेक्टर प्ले किया था. इसके बाद मेरे प्रोड्यूसर ने एक और सीरियल ऑफर किया था. मज़ेदार बात ये है कि मुझे कई ऑडिशन देने पड़े थे, लेकिन निर्माता मुझे ये कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि मैं बहुत छोटी दिख रही हूं. वास्तव में, मैं इतना निराश हो गई कि मैंने घर पर बैठकर अपनी पढ़ाई करने का फैसला किया और फिर कुछ सालों के बाद अपनी किस्मत आजमाई. तब मुझे ये उन दिनों की बात है मिला.
 

Advertisement
10:12 AM (5 वर्ष पहले)

शहनाज गिल ने फ्लॉन्ट किया न्यू हेयर कलर

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 13 में जलवा बिखेरने वाली शहनाज गिल ट्रांसफॉर्मेशन मोड में हैं. हाल ही में शहनाज ने अपना वजन कम किया. अब एक बार फिर शहनाज का न्यू लुक देखने को मिल रहा है. शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपने इस नए लुक में फोटो और बूमरैंग शेयर किया है. इसमें वो अपने हेयर फ्लॉन्ट करती नजर आईं. शहनाज गिल ने नया हेयर कलर लिया है. 
 

9:43 AM (5 वर्ष पहले)

पायल घोष ने की महिला आयोग से मुलाकात

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक्ट्रेस पायल घोष और अनुराग कश्यप के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यौन उत्पीड़न मामले में अनुराग के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के बाद अब पायल घोष ने दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उस मुलाकात की कई फोटोज शेयर कर रेखा शर्मा का शुक्रिया अदा किया है.

9:04 AM (5 वर्ष पहले)

कौन हैं वीर साहू?

Posted by :- Monika Gupta

वीर हिसार के रहने वाले हैं. वीर और सपना चौधरी की शादी जनवरी में हुई थी. सपना और वीर पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे. अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. वीर एक परफ़ॉर्मर हैं. वीर सिंगर, कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं. उन्हें भी अपनी सिंगिंग के लिए जाना जाता है. वीर को खलनायक (2018), रसूक आला जाट (2017),  Yaar Landlord (2017) और थड्डी- बड्डी (2016) के लिए जाना जाता है. 
 

8:03 AM (5 वर्ष पहले)

रंगोली ने कसा शबाना पर तंज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने शबाना आजमी पर निशाना साधा है. उन्होंने उन पर देश के खिलाफ स्टैंड लेने का आरोप लगा  दिया है. रंगोली ने ट्वीट में लिखा है- हैडलाइन में बने रहने के लिए आप लोग देश के खिलाफ चल रही गतिविधियों का समर्थन क्यों करते हैं. कंगना अगर देश के समर्थन में आवाज उठाती है, ऐसी मुहिम का सपोर्ट करती है, तो इसमें आपको क्या तकलीफ है.

7:57 AM (5 वर्ष पहले)

मां बनीं सपना चौधरी, दिया बेटे को जन्म

Posted by :- Hansa Koranga

मशहूर डांसर सपना चौधरी अब मां बन गई हैं. उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया है. उनके पति वीर साहू ने सोशल मीडिया पर ये गुडन्यूज शेयर की है. हिसार के रहने वाली वीर ने जनवरी में सपना से शादी की थी.वीर के परिवार में किसी की मौत होने की वजह से उनकी शादी को गुप्त रखा गया था. 

Advertisement
Advertisement