scorecardresearch
 

Film Wrap: बेटी को छोड़ने की अफवाह पर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, हनीमून पर प्रतीक, शेयर की प्राइवेट फोटोज

रविवार के दिन पढ़ें फिल्म रैप में क्या खास हुआ? एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक शॉकिंग खबर आई, दीपिका कक्कड़ ने अपनी बेटी होने की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी. दीपिका को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उनकी पहली शादी से एक बेटी थी, जिसे उन्होंने शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी करने के बाद छोड़ दिया. कहा गया कि वो बेटी दिव्यांग है.

Advertisement
X
फिल्म रैप: शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़, प्रतीक बब्बर, प्रिया बैनर्जी
फिल्म रैप: शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़, प्रतीक बब्बर, प्रिया बैनर्जी

रविवार के दिन पढ़ें फिल्म रैप में क्या खास हुआ? एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक शॉकिंग खबर आई, दीपिका कक्कड़ ने अपनी बेटी होने की अफवाह पर चुप्पी तोड़ी. दीपिका को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उनकी पहली शादी से एक बेटी थी, जिसे उन्होंने शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी करने के बाद छोड़ दिया. कहा गया कि वो बेटी दिव्यांग है. वहीं मुंबई में इंटीमेट वेडिंग के बाद कपल अब गोवा में हनीमून एन्जॉय कर रहा है. प्रतीक बब्बर ने हनीमून से अपनी बेडरूम फोटोज शेयर की हैं. हनीमून की फोटोज में न्यूलीवेड कपल बेड पर बैठा नजर आ रहा है. दोनों टशन में कैमरे को देखकर पोज देते दिखे. बिस्तर पर गुलाब की पंखुड़ियां पड़ी हुई हैं.

विजय से ब्रेकअप के बाद भी नहीं टूटीं तमन्ना! पोस्ट शेयर कर बोलीं- खुद को...

डेटिंग के 2 साल बाद विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का ब्रेकअप हो गया है, ऐसी चर्चाएं चल रही हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अबतक इसपर रिएक्ट नहीं किया है. इतना जरूर है कि तमन्ना और विजय, दोनों ने ही सोशल मीडिया से साथ में क्लिक कराई फोटोज को डिलीट कर दिया है. इसके बाद से ही फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों अलग हो गए हैं.

बेटी को लावारिस छोड़ शोएब से की दूसरी शादी? दीपिका ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर ही ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. कभी उनकी प्रोफेशनल लाइफ इसका निशाना बनती है, तो कभी पर्सनल लाइफ. इस बार बात उनकी पास्ट लाइफ को लेकर हुई. दीपिका को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उनकी पहली शादी से एक बेटी थी, जिसे उन्होंने शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी करने के बाद छोड़ दिया. कहा गया कि वो बेटी दिव्यांग है.

Advertisement

दूसरी शादी के बाद हनीमून पर एक्टर, शेयर की प्राइवेट फोटो, लिवइन में रहने के बाद बसाया घर

राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग दूसरी शादी रचाई है. मुंबई में इंटीमेट वेडिंग के बाद कपल अब गोवा में हनीमून एन्जॉय कर रहा है. प्रतीक बब्बर ने हनीमून से अपनी बेडरूम फोटोज शेयर की हैं. 

करीना कपूर ने EX शाहिद कपूर को लगाया गले, एक्टर ने किया रिएक्ट, बोले- ये हमारे लिए...

करीना कपूर और शाहिद कपूर एक समय पर बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक लव बर्ड्स में शुमार किए जाते थे. लेकिन फिर सालों की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद शाहिद और करीना एक दूसरे से दूरी बनाकर रहते थे. दोनों पब्लिक इवेंट्स में भी एक दूसरे को इग्नोर करते नजर आते थे. 

OTT पर डेब्यू करेंगी गोविंदा की पत्नी सुनीता, करण जौहर की इस वेब सीरीज में आएंगी नजर?

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा लंबे समय से एक्टर संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन अब सुनीता आहूजा को लेकर एक खास खबर सामने आई है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. ऐसी चर्चा है कि सुनीता, करण जौहर के मोस्ट पॉपुलर शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के अगले सीजन में दिखाई दे सकती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement