Bhojpuri Song Tawa Pa Roti: भोजपुरी सिनेमा की स्टार सिंगर शिल्पी राज की आवाज़ को फैंस बेहद पसंद करते हैं. उनका नया भोजपुरी गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा जाता है. शिल्पी का नया गाना 'तवा पा रोटी' इन दिनों सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है. इस गाने को आकांक्षा दुबे पर फिल्माया गया है. हर बार की तरह आकांक्षा इसमें भी अपने शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं.
म्यूजिक वीडियो में आकांक्षा जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. फैंस को आकांक्षा दुबे की अदाएं काफी पसंद आ रही है. इस म्यूजिक वीडियो को अबतक 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, करीब 40 हज़ार लोगों ने इसे लाइक किया है. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस को ये सॉन्ग कितना पसंद आ रहा है.
'तवा पा रोटी' गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे है. वहीं, इस गाने का संगीत आर्य शर्मा ने दिया है. यह गाना 'वर्ल्डवाइड रिकोर्ड्स भोजपुरी' के यूट्यूब चैनल में रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो को अरयन देव ने डायरेक्ट किया है. वहीं, इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं.
इससे पहले आकांक्षा दुबे सिंगर अंकुश राजा के साथ '4 बजे भोर ले नाचत रह' में नज़र आई थीं. इस गाने को लोगों ने बहुत पसंद किया था. शिल्पी राज ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'नमक हलाल' का सुपरहिट गाना 'पग घुंघरू बांध' का भोजपुरी वर्जन गाया था. इस गाने में उनका साथ खेसारी लाल यादव ने दिया था. इस गाने को 2 करोड़ के लगभग व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें -