कितनी दिलचस्प बात है ना कि होली से एक महीने पहले ही चारो ओर भोजपुरी गानों का हल्ला है. या यूं कहें कि जलवा है. सच कहें, तो म्यूजिक लवर्स के लिये भोजपुरी गानों के बिना रंगों का त्यौहार फीका है. कितना ही कुछ क्यों ना करो, जब तक स्पीकर पर भोजपुरी गाने ना चलें रंगों का सुरूर ही नहीं चढ़ता. चलिये इसी बात पर खेसारी लाल का नया गाना सुन लेते हैं.
होली पर खेसारी लाल का न्यू सॉन्ग
होली के त्यौहार को मजेदार बनाने के लिये खेसारी लाल यादव अपने फैंस के लिये एक से बढ़ एक गाने रिलीज कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में खेसारी लाल ने होली पर कई गाने रिलीज कर डाले हैं. इन दिनों उनके न्यू होली सॉन्ग 'भतीजवा के होली' की चर्चा है. गाने में खेसारी के साथ उनकी को-एक्ट्रेस एक्ट्रेस शोना पांडे हैं. म्यूजिक वीडियो में दोनों ने अपनी केमिस्ट्री से गदर काट दी है.
Bachchhan Paandey Trailer: भौकाल मचाने आ रहे 'बच्चन पांडे', होली पर होगा Akshay Kumar का खूनी खेल
खेसारी लाल और शोना का नया म्यूजिक वीडियो Annapurna Films के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो को एंटरटेनिंग बनाने के लिये उसमें कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है. इसके अलावा थोड़ी-थोड़ी कोरानाकाल वाली होली की झलक भी दिखेगी. होली के रंगों के बीच खेसारी लाल-शोना की जोड़ी को साथ देखना मजेदार है.
फैंस को पसंद आया गाना
खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के वो कलाकार बन चुके हैं, जिन्हें अपने फैंस की नब्ज पकड़ना आता है. वो जानते हैं कि उन्हें पसंद करने वाले क्या देखना पसंद करते हैं. इसलिये हर बार वो अपने म्यूजिक वीडियो को इतना मजेदार बना देते हैं कि लोग चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पाते. गाने के सिंगर खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका सिंह हैं. दोनों ही म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज का जादू चलाते दिखे.
और बताओ होली की तैयारियां कैसी चली रही हैं?