scorecardresearch
 

कैंसर से जूझती बहन, पर एक्टर के पास नहीं इलाज के पैसे, फैंस से लगाई मदद की गुहार

एक्टर सायन घोष ने बताया कि उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. एक्टर की बहन 1 महीने से ब्लड कैंसर से जूझ रही है. पर दुख इस बात का है कि एक्टर चाहकर भी बहन की मदद नहीं कर पा रहे हैं. सायन के पास इतनी रकम नहीं कि वो बहन का इलाज करा सकें.

Advertisement
X
सायन घोष
सायन घोष

बंगाली एक्टर सायन घोष इन दिनों बेहद टेंशन में हैं. सायन घोष ने फेसबुक पर पोस्ट लिख अपनी बहन का हाल बताया है. उनकी बहन बीमार है. एक्टर की बहन ब्लड कैंसर से जूझ रही है. परेशानी इस बात की है कि सायन घोष के पास बहन का इलाज कराने के पैसे नहीं हैं. इसलिए एक्टर ने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.


कैंसर से पीड़ित है सायन घोष की बहन

सायन घोष ने फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. जिसमें सायन ने बताया कि उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. एक्टर की बहन चंद्रसेना कोनार चक्रवर्ती 1 महीने से ब्लड कैंसर से जूझ रही है. पर दुख इस बात का है कि एक्टर चाहकर भी बहन की मदद नहीं कर पा रहे हैं. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज कराने में मोटा खर्च आता है. सायन घोष के पास इतनी रकम नहीं कि वो बहन का इलाज करा सकें. इसलिए अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई है.

सायन घोष का पोस्ट

एक्टर ने फैंस से मांगी मदद

सायन घोष ने बताया कि डॉक्टर्स ने बोन मेरो ट्रांसप्लांट की सलाह दी है. इलाज में 50 लाख से ज्यादा का खर्च बताया गया है. पैसे ही नहीं बहन के इलाज के लिए 0 पॉजिटिव ब्लड डोनर की भी जरूरत है. एक्टर ने दुख की इस घड़ी में फैंस का सपोर्ट मांगा है. सायन ने फेसबुक पोस्ट में उन नंबर्स की जानकारी भी शेयर की है. जहां फैंस पैसे भेज सकते हैं. सायन घोष की ये पोस्ट सामने आने के बाद फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं. लोगों ने उनकी बहन के जल्द ठीक होने की दुआ की है. 

Advertisement


कौन हैं सायन घोष?
सायन घोष बंगाली एक्टर हैं और कंटेंट क्रिएटर भी. वे पूर्व रेडियो जॉकी रह चुके हैं. सायन ने कई टीवी शोज होस्ट किए हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम Raw Sayan है. एक्टर के कॉमेडी चैनल को फैंस काफी पसंद करते हैं. सायन अपनी शानदार कॉमेडी के लिए फेमस हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है. उन्होंने वेबसीरीज में भी काम किया है. सायन हिंदी और बांग्ला मूवीज में दिखे हैं.  

उम्मीद है सायन को लोगों की मदद मिले और उनकी बहन जल्द ठीक हो जाएं.


 

Advertisement
Advertisement