फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. ब्लैक पैंट-सूट पहने स्टाइलिश अंदाज में अनुष्का शर्मा अहमदाबाद में लैंड हुईं. एयरपोर्ट के अलावा प्लेन के अंदर से भी एक्ट्रेस का एक फोटो सामने आया है.
India Vs Pak Match: फैंस को याद आए जेठालाल-मशहूर गुलाटी, मजेदार हैं Memes
IND Vs PAK मैच से पहले इंटरनेट पर भी Memes की बाढ़ आई हुई है. चलिए फिर देर कैसी जेठालाल और डॉक्टर मशहूर गुलाटी पर बने Memes देखकर हम भी थोड़ा हंस लेते हैं.
IND vs PAK Match: सचिन संग दिखीं अनुष्का, फैंस बोले- ये तो बॉडीगार्ड लग रही
अहमदाबाद एयरपोर्ट से अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल हो गया है. यहां उन्हें टाइट सिक्योरिटी के बीच चलते देखा जा सकता है. ब्लैक पैंट-सूट पहने स्टाइलिश अंदाज में अनुष्का शर्मा अहमदाबाद में लैंड हुईं. एयरपोर्ट के अलावा प्लेन के अंदर से भी एक्ट्रेस का एक फोटो सामने आया है. इसमें उन्हें क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंडुलकर और दिनेश कार्तिक संग पोज देते देखा जा सकता है.
'जवान' को खूब मिला नेशनल सिनेमा डे का फायदा, सस्ते टिकट से बढ़ी कमाई, अक्षय की नई फिल्म को दी टक्कर!
शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटी. 99 रुपये में मिल रहे टिकट का फायदा 'जवान' को हुआ. थिएटर्स में छठा हफ्ता बिता रही शाहरुख की फिल्म ने, अपने सामने आई नई फिल्मों को भी तगड़ी टक्कर दी. अक्षय की 'मिशन रानीगंज', 'फुकरे 3' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' को भी फायदा हुआ.
OTT trending: भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का करेंगी मजा दोगुना
इस वीकेंड अगर घर बैठे मनोरंजन का डोज डबल करना हो तो नीचे दी गई लिस्ट में से कुछ देखना ट्राय कर सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रहीं, जो आप परिवार के साथ बेझिझक देख सकते हैं. इसके अलावा सलमान खान का शो 'बिग बॉस 17' भी शुरू होने जा रहा है.
साउथ के लेजेंड बनाम बॉलीवुड का एक्शन स्टार, इस दशहरा ढेर सारी फिल्मों की भरमार!
दशहरा आने वाला है और इसी के साथ आल के फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो जाएगी. जनता को इस मूड में एंटरटेनमेंट देने के लिए कई फिल्में लाइन में हैं. दशहरे वाले हफ्ते में थिएटर्स में कई बड़ी फिल्में आ रही हैं और इन सभी का फ्लेवर बहुत अलग-अलग है. आइए बताते हैं दशहरे पर आ रही फिल्मों के बारे में.