आज भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा दिन है. आज के दिन वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच हो रहा है. भारत ने टॉस जीत लिया है और गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं. इस बीच लाखों फैंस के साथ-साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंची हैं.
अहमदाबाद पहुंचीं अनुष्का शर्मा
अहमदाबाद एयरपोर्ट से अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल हो गया है. यहां उन्हें टाइट सिक्योरिटी के बीच चलते देखा जा सकता है. ब्लैक पैंट-सूट पहने स्टाइलिश अंदाज में अनुष्का शर्मा अहमदाबाद में लैंड हुईं. एयरपोर्ट के अलावा प्लेन के अंदर से भी एक्ट्रेस का एक फोटो सामने आया है. इसमें उन्हें क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक संग पोज देते देखा जा सकता है.
इस फोटो को सचिन और दिनेश दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर टीम इंडिया को मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं. यूजर्स इस फोटो को देखकर काफी खुश हो गए हैं. तो वहीं कुछ अनुष्का शर्मा के लुक की चुटकी भी ले रहे हैं. एक यूजर ने वायरल फोटो पर कमेंट किया, 'ये तो बॉडीगार्ड लग रही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'आज सब विराट सर को ही देखेंगे.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'अनुष्का शर्मा ऐसे लग रहीं जैसे कोई बॉडीबिल्डर हों.'
अरिजीत सिंह ने बढ़ाया फैंस का जोश
अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाने अहमदाबाद पहुंची हैं. उनके अलावा बॉलीवुड के टॉप सिंगर अरिजीत सिंह का नया वीडियो भी सामने आया है. वो भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने और ग्रैंड सेरेमनी में परफॉर्म करने अहमदाबाद पहुंचे हैं. मैच से पहले सलमान खान भी टीम को सपोर्ट करते नजर आए. उनकी कुछ तस्वीरें स्टूडियो से वायरल हुई हैं, जिनमें वो पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं. यहां एक्टर अपनी फिल्म टाइगर 3 का प्रमोशन भी करेंगे.
विराट कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था. विराट ने क्रिकेटर केएल राहुल के साथ मिलकर 165 रनों की पारी खेली थी. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को हुए मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था. इस समय टीम इंडिया फुल फॉर्म में है. ऐसे में पाकिस्तानी टीम से उनका मुकाबला देखना मजेदार होने वाला है.