scorecardresearch
 

Haryanvi Song: इंटरनेट पर छाया अंजलि राघव का ये गाना, वीडियो पर 600 मिलियन से अधिक व्यूज

Anjali Raghav Haryanvi song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अंजलि राघव का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उनके इस गाने पर अब तक 600 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं.

Advertisement
X
Anjali Raghav Haryanvi song Sandal
Anjali Raghav Haryanvi song Sandal

Sandal Haryanvi Song: हरियाणवी गानों ने धीरे-धीरे लोगों के दिलों में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है. शादी समारोह से लेकर किसी भी खुशी के मौके पर लोग हरियाणवी गानों पर जमकर थिरकते नजर आते हैं. कई हरियाणवी गानें तो ऐसे हैं जिनपर एक दो मिलियन नहीं बल्कि 500 मिलियन से अधिक व्यूज हैं. इसी लिस्ट में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस अंजलि राघव (Anjali Raghav) का गाना सैंडल भी शामिल हैं. इस गाने पर अब तक 650 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. 

इस गाने को वर्ष 2016 में रिलीज किया गया था. तब से लेकर आजतक इस गाने का क्रेज लोगों में बना हुआ है. गाना विजय वर्मा और अंजलि राघव पर फिल्माया गया है. इस गाने को गाया है राजू पंजाबी ने और लिरिक्स समुंदर सिंह ने लिखे हैं. यूट्यूब पर इस गाने पर अब तक 660,182,709 करोड़ व्यूज हो चुके हैं. 

अंजलि राघव हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. उनके कई गाने सुपरहिट रहे हैं. जिस लिस्ट में मोटो, नैनीताल के झुमके, गजबन 2  जैसे गाने शामिल हैं. अंजलि राघव ने कई लोकप्रिय सिंगर जैसे विश्वजीत चौधरी, अजय हुड्डा के साथ काम किया है. लोग अंजलि के डांस और एक्सप्रेशन के फैन हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement