scorecardresearch
 

Film Wrap: शादी से पहले इंटीमेट होने के सवाल पर क्या बोलीं थीं ऐश्वर्या? नेपाल की बहू बनेंगी प्राजक्ता कोली

मंगलवार को फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ.  ऐश्वर्या राय कई दफा कंट्रोवर्शियल सवाल पर भी इतने ग्रेसफुली जवाब देते हुए दिखी हैं कि उनकी इस अदा की दुनिया कायल है. ऐश्वर्या ने इंटरनेशल प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी हाजिर जवाबी से हर किसी का दिल जीता है. एक शो में ऐश्वर्या से होस्ट ने पूछा था कि इंडिया में अफेक्शन और प्यार को पब्लिकली क्यों नहीं दिखाया जाता?

Advertisement
X
फिल्म रैप: ऐश्वर्या राय, प्राजक्ता कोली
फिल्म रैप: ऐश्वर्या राय, प्राजक्ता कोली

मंगलवार को फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ.  ऐश्वर्या राय कई दफा कंट्रोवर्शियल सवाल पर भी इतने ग्रेसफुली जवाब देते हुए दिखी हैं कि उनकी इस अदा की दुनिया कायल है. ऐश्वर्या ने इंटरनेशल प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी हाजिर जवाबी से हर किसी का दिल जीता है. एक शो में ऐश्वर्या से होस्ट ने पूछा था कि इंडिया में अफेक्शन और प्यार को पब्लिकली क्यों नहीं दिखाया जाता? वहीं फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्राजक्ता जल्द ही शादी रचाने वाली हैं. प्राजक्ता  इस साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी रचाकर नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं.

हिना के कैंसर को कहा पब्लिसिटी स्टंट, रोजलिन पर भड़कीं अंकिता- घटिया सोच...

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. ट्रीटमेंट के दौरान वो शोज कर रही हैं. वेकेशन पर जाती हैं. रैंप वॉक कर रही हैं. अपनी कैंसर जर्नी को शेयर कर रही हैं. हिना का कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान फ्री होकर लाइफ एंजॉय करना रोजलिन खान को पसंद नहीं आ रहा है. वो आरोप लगा चुकी हैं कि हिना का कैंसर पब्लिसिटी स्टंट है. अंकिता लोखंडे ने हिना का इस मु्द्दे पर सपोर्ट किया है. उन्होंने रोजलिन खान पर निशाना साधा है. उनके दावों को चीप बताते हुए हिना को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.

शादी कर रही 31 साल की मशहूर एक्ट्रेस! नेपाल की बनेगी बहू, कौन है होने वाला दूल्हा?

रिपोर्ट की मानें तो प्राजक्ता मार्च 2025 के अंत तक बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल संग शादी के बंधन में बंधेंगी. प्राजक्ता और वृशांक के रिश्ते की बात करें तो दोनों कॉलेज से साथ हैं. उनके रिश्ते को करीब 12 साल हो चुके हैं.

Advertisement

शादी से पहले हो सकते हैं इंटीमेट? सवाल पर ऐश्वर्या राय ने दिया था ऐसा जवाब

ऐश्वर्या ने इंटरनेशल प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी हाजिर जवाबी से हर किसी का दिल जीता है. एक शो में ऐश्वर्या से होस्ट ने पूछा था कि इंडिया में अफेक्शन और प्यार को पब्लिकली क्यों नहीं दिखाया जाता? इस पर ऐश्वर्या ने जवाब दिया था- ये ऐसी चीज है जो आमतौर पर दिखाई नहीं देती. लोग Kiss करते हैं, मगर ये प्राइवेट एक्सप्रेशन है. आप लोगों को गलियों में Kiss करते नहीं देखेंगे. कला जिंदगी को दर्शाती है, और हमारे हिंदी सिनेमा में भी उसी तरह दिखाया जाता है. 

59 साल के सिंगर ने TV शो में होस्ट को किया प्रपोज, दिया शादी का ऑफर, बोला- 38 महिलाएं...

पॉपुलर पाकिस्तानी म्यूजिशियन और सिंगर चाहत फतेह अली खान अपने गानों से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कुछ समय पहले एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उनपर जबरन गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था और अब चाहत फतेह अली खान लाइव शो में फीमेल होस्ट को प्रपोज करने पर ट्रोल हो रहे हैं. 'बदो बदी' फेम सिंगर चाहत फतेह अली खान हाल ही में पाकिस्तान के एक प्राइवेट टीवी शो में पहुंचे थे, जहां 59 साल के सिंगर ने फीमेल होस्ट को ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया. 

Advertisement

17 साल के हुए फराह खान के तीनों बच्चे, पोस्ट में ल‍िखा- तुम्हें शर्म‍िंदा करना है मेरा काम

फराह खान ने 17 साल पहले साल 2008 में IVF की मदद से एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था. मां बनना उनके लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं था. आज 11 फरवरी को फराह के तीनों बच्चे 17 के हो गए हैं. उन्होंने खास अंदाज में बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेट किया और उसकी झलक भी फैंस को दिखाई है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement