मंगलवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए काफी हलचल भरा रहा. प्रभास की मचअवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें वे भगवान राम के रोल में दिखेंगे. कृति सेनन सीता के रोल में नजर आएंगी. वहीं दूसरी ओर एक लाइव कॉन्सर्ट में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के साथ बदतमीजी हुई. इस दौरान उनके हाथ में भी चोट आ गई है.
Adipurush Trailer Release: रावण का घमंड तोड़ने लौटे राम, फिर लहराएगा विजय का भगवा ध्वज
राम राम राम... की गूंज के साथ वो पल आ ही गया, जिसका मूवी लवर्स को बेसब्री से इंतजार था. बाहुबली एक्टर प्रभास की मचअवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रामकथा पर आधारित डायरेक्टर ओम राउत की ये बिग बजट मूवी 16 जून को रिलीज होगी. इसमें प्रभास-राम, कृति सेनन-सीता, सनी सिंह-लक्ष्मण और सैफ अली खान-रावण के रोल में दिखेंगे. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
शो में अरिजीत के साथ महिला ने की बदतमीजी, स्टेज से खींचा, लगी चोट
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के साथ लाइव कॉन्सर्ट में बदतमीजी हुई. अरिजीत जब एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, तब एक फीमेल फैन ने उनका हाथ खींच लिया.
'द केरल स्टोरी' पर विवाद जारी है. मेकर्स ने पश्चिम बंगाल में लगे बैन को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उधर, द केरल स्टोरी को बॉक्स ऑफिस पर खूब फायदा मिल रहा है. स्मॉल बजट में बनी ये फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. 4 दिन में फिल्म का कलेक्शन 45 करोड़ हो गया है.
अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' थिएटर्स में जमकर कमाई कर रही है. पहले वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन करके सभी को सरप्राइज कर दिया. मगर माना जा रहा था, कि फिल्म का असली टेस्ट सोमवार को होगा. अब मंडे कलेक्शन की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'द केरल स्टोरी' ने इस टेस्ट में भी जोरदार परफॉरमेंस दी है.
राघव चड्ढा संग दिल्ली रवाना हुईं परिणीति चोपड़ा, 13 मई को होगी सगाई!
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुनने में आया है 13 मई को दोनों सगाई करने वाले हैं.