फिल्म रैप में देखें गुरुवार के दिन क्या हुआ खास. दिल्ली हाईकोर्ट ने आराध्या को लेकर चल रहीं फेक न्यूज हटाने को कहा है. ये भी चेतावनी दी कि इस तरह की फर्जी खबरें शेयर न की जाएं. कोर्ट ने आदेश का पालन हफ्ते भर में करने और रिपोर्ट दाखिल करने को कहा. इसके अलावा पामेला चोपड़ा अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनका निधन हो गया है. पामेला चोपड़ा के निधन से सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है. हर किसी का मन भारी है और आंखें नम हैं.
'नो किसिंग' पॉलिसी के बावजूद जब 47 साल के मशहूर एक्टर को करना पड़ा 400 लोगों के सामने Kiss, अब कहां है?
चॉकलेटी लुक्स, चार्मिंग पर्सनैलिटी, लंबे बाल, 6 फीट हाइट, भूरी आंखों के जादू से हर लड़की को दीवाना बनाने वाला यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि डीनो मोरिया हैं. हां, आपने सही समझा. साल 2010 में डीनो की जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया, जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था.
K-Pop Star Moonbin: मां के जन्मदिन पर इस स्टार ने किया सुसाइड, सामने आया इंडस्ट्री का काला सच
K-Pop Star Moonbin का निधन हो गया है. मूनबिन महज 25 साल के थे और के-पॉप बॉय बैंड ऐस्ट्रो का हिस्सा थे. बुधवार देर शाम उन्हें दक्षिण सिओल स्थित अपने घर में मृत पाया गया. साउथ कोरिया की पुलिस का कहना है कि सिंगर ने आत्माहत्या की है. इस खबर के आने के बाद उनके फैंस शोक जता रहे हैं.
'किसी का भाई किसी की जान' के डायरेक्टर ने आज तक नहीं दी ब्लॉकबस्टर, सलमान खान की फिल्म से चमकेगा करियर?
फरहाद सामजी को करियर में अभी तक ब्लॉकबस्टर हिट नहीं मिली है. हो सकता है सलमान खान का स्टारडम उनकी किस्मत को भी चमका दे. 'किसी का भाई किसी की जान' में फरहाद का डायरेक्शन लोगों को कितना भाता है, रिजल्ट जल्द सबके सामने होगा. ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
आराध्या बच्चन की हेल्थ को लेकर उड़ी फेक न्यूज, कोर्ट ने YouTube को फटकारा- आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं?
दिल्ली हाईकोर्ट ने आराध्या को लेकर चल रहीं फेक न्यूज हटाने को कहा है. ये भी चेतावनी दी कि इस तरह की फर्जी खबरें शेयर न की जाएं. कोर्ट ने आदेश का पालन हफ्ते भर में करने और रिपोर्ट दाखिल करने को कहा. कोर्ट ने यूट्यूब वीडियो पर ऐतराज जाहिर करते हुए कहा कि हर बच्चे को सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अधिकार है.
यो यो हनी सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज, इवेंट मैनेजर को किया किडनैप, जमकर पीटा
मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है. सिंगर हनी सिंह और उनकी टीम ने इवेंट मैनेजमेंट के ओनर को किडनैप कर काफी पीटा है. बीते गुरुवार इवेंट किसी वजह से कैंसिल हो गया था जो हनी सिंह और उनकी टीम को पसंद नहीं आया. ऐसे में उन्होंने यह कदम उठाया.
पामेला चोपड़ा ने हिंदी फिल्मों में कराई थी पंजाबी गानों की एंट्री, लिखी अमिताभ की ये रोमांटिक फिल्म
पामेला चोपड़ा अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनका निधन हो गया है. पामेला चोपड़ा के निधन से सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है. हर किसी का मन भारी है और आंखें नम हैं. पामले चोपड़ा भले ही अब नहीं रहीं, लेकिन बॉलीवुड में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स के खिलाफ शैलेश लोढ़ा का एक्शन, एक साल की फीस है बकाया
शैलेश ने बीते साल अप्रैल के महीने में आखिरी एपिसोड शूट किया था. फिर इसी साल जनवरी के महीने में रिपोर्ट्स आई थीं कि शैलेश 6 महीने से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें एक साल की सैलेरी पूरी नहीं मिली है. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो शैलेश ने शो के मेकर्स के खिलाफ लीगल सपोर्ट लेने का निर्णय लिया है.