नेटफ्लिक्स (Netflix) ने ब्लॉन्ड (Blonde) का पहला टीजर जारी किया, जो एक कॉन्ट्रोवर्शियल स्टार मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) की लाइफ पर बेस्ड है, जिसमें फिल्म आइकन के रोल में एना डी अरमास (Ana De Armas) दिखाई दे रही हैं. नेटफ्लिक्स की इस फिल्म का टीजर आपको एक झलक में ही पसंद आ जाएगा. मर्लिन का कैरेक्टर, उनकी छवि ऐसी थी कि जो उनसे मिलता था, प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता था. इस टीजर में आपको उस मर्लिन की झलक देखने को मिलेगी.
ब्लॉन्ड का प्रॉमिसिंग टीजर
टीजर की शुरुआत में ही Ana De कहती हैं, 'प्लीज आ जाओ, मुझे छोड़ मत देना', तभी एक दूसरा शख्स कहता है- 'वो आ रही है'. जिसके बाद मर्लिन के आइकोनिक मोमेंट को बेहद ही खूबसूरत ढंग से दिखाया गया. लाइट्स, कैमरा और जर्नलिस्ट, फोटोग्राफर से घिरी मर्लिन की उड़ती हुई स्कर्ट. उफ्फ... शायद ही कोई यह मोमेंट भूला हो. मर्लिन मुनरो पर बनी ये फिल्म कितनी दमदार साबित हो सकती है. इस बात का अंदाजा इस टीजर से ही लगाया जा सकता है.
बिकिनी पहनकर ऑफिस पहुंची सिंगर Myleene Klass, फैंस ने पूछा- मीटिंग कब है?
Joyce Carol Oate के लिखे नॉवेल पर आधारित ब्लॉन्ड की स्क्रिप्टिंग और डायरेक्शन Dominik ने किया है. ये फिल्म हॉलीवुड में फेमस और लेजेंड्री एक्टर-मॉडल मर्लिन मुनरो की रियल और रील लाइफ को अच्छी तरह दिखाने का दावा करती हैं. मुनरो कैसे मेकअप लगाते ही एक कॉन्फिडेंट और चमचमाते सितारे में बदल जाती थी, सबको पता था वो लाइमलाइट को कितना एंजॉय करती थीं.
फिल्म में दिखा सेम सेक्स तो नाराज हुए 14 देश, बैन कर दी ये डिजनी की ये मूवी
De armas के अलावा इस फिल्म में Adrien Brody, Bobby Cannavale, Caspar Phillipson, Evan Williams, Toby Huss, Julianne Nicholson, Lily Fisher, Sara Paxton, David Warshofsky, Xavier Samuel, Michael Masini, अहम रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म सितंबर 2023 में रिलीज होगी.
मर्लिन मुनरो की असल की जंदगी की बात करें तो उनकी लाइफ में काफी उताव-चढ़ाव थे. स्टार एक अनाथ आश्रम में पली-बढ़ी थी. उनकी शादी 16 की उम्र में ही हो गई थी. शुरु से ही महत्वकांशी रहने वाली मर्लिन वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान एक फोटोग्राफर से मिली थीं, जहां से उनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई. नेटफ्लिक्स की फिल्म ब्लॉन्ड उनके जीवन के डार्क साइड्स को दिखाने का दावा करती है.