scorecardresearch
 

लाइवली को पसंद है सजना-संवरना

हॉलीवुड अभिनेत्री ब्लेक लाइवली जब घर पर अकेली होती हैं तो एक छोटी बच्‍ची की तरह घंटों सजती-संवरती हैं.

Advertisement
X
ब्‍लेक लाइवली
ब्‍लेक लाइवली

हॉलीवुड अभिनेत्री ब्लेक लाइवली जब घर पर अकेली होती हैं तो एक छोटी बच्‍ची की तरह घंटों सजती-संवरती हैं.

वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार लाइवली ने कहा कि मैं वास्तव में बाहर की बजाय घर में ज्यादा सजती-संवरती हूं, क्योंकि तैयार होने में बहुत मजा आता है.

लाइवली सभ्य और क्लासिक रूप की पक्षधर हैं. उन्होंने खुलासा किया कि स्टाइल के मामले में सभी हॉलीवुड अभिनेत्रियां उनकी आदर्श हैं, जो बड़ी सहजता से स्टाइल में रहती हैं.

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा पुराने जमाने की औरतों को देखती हूं क्योंकि वे चलन वाली चीजें नहीं पहनतीं. इसलिए कैथरीन हेप्बर्न, ग्रेस केली, डियान कीटन पर निर्भर हूं, क्योंकि मैं स्टाइल देखती हूं, चलन नहीं.

लाइवली ने कहा कि वे हमेशा राजकुमारियों की तरह दिखती हैं और मेरे लिए वही स्टाइल है.

Advertisement
Advertisement