अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टीवर्ट का कहना है कि उन्होंने फिल्म ‘ऑन द रोर्ड’ में काम करते हुए महसूस किया कि निर्वस्त्र होने से कहीं ज्यादा कठिन काम नृत्य करना है.
‘डब्ल्यू’ पत्रिका को दिए साक्षात्कार में 22 साल की अभिनेत्री ने नृत्य करने को लेकर आई कठिनाइयों का सामना किया, हालांकि फिल्म में उनके उत्तेजक दृश्यों की खासी चर्चा रही है.
क्रिस्टीन ने कहा, ‘सभी लोग फिल्म में निर्वस्त्र होने वाले दृश्य के बारे में बात करते हैं, लेकिन मुझे नृत्य करना पड़ा था और यह निर्वस्त्र होने से कहीं ज्यादा कठिन था.’
उन्होंने कहा, ‘आकलन करना लोगों का काम है. मैं उनसे यही उमीद भी करती हैं. मुझे अपने काम पर पूरा गर्व है.’