जस्टिस लीग फिल्म के डायरेक्टर जॉस वेडन पर फिल्म के सेट पर कास्ट एंड क्रू के साथ गलत बर्ताव का आरोप है. जल्द ही उनसे पूछताछ की जाएगी. जस्टिस लीग में साइबर्ग का किरदार निभाने वाले एक्टर रे फिशर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अब तक फिल्म की कास्ट एंड क्रू से पूछताछ हो चुकी है. अब डायरेक्टर जॉस वेडन की बारी है.
रे ने ट्वीट किया- 'कास्ट एंड क्रू के साथ 5 हफ्तों के इंटरव्यूज के बाद, वार्नर मीडिया ने एक इंडीपेन्डेंट थर्ड-पार्टी इन्वेस्टिगेशन लॉन्च किया है. इसके जरिए वे जस्टिस लीग के रीशूट्स के दौरान सेट पर बनाए गए टॉक्सिक और अब्युसिव माहौल की जांच करेंगे. ये एक बहुत बड़ा कदम है.'
After 5 weeks of interviews with various cast/crew, @WarnerMedia has officially launched an independent third-party investigation to get to the heart of the toxic and abusive work environment created during Justice League reshoots.
— Ray Fisher (@ray8fisher) August 20, 2020
This is a MASSIVE step forward!
(1/2)
I believe this investigation will show that Geoff Johns, Joss Whedon, Jon Berg (and others) grossly abused their power during the uncertainty of AT&T’s merger with Time Warner.
— Ray Fisher (@ray8fisher) August 20, 2020
Thank you @WarnerMedia and @ATT for making strides to ensure a safer workplace for all!🙏🏽
A>E
(2/2)
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा-'मुझे भरोसा है कि इस जांच के बाद Geoff Johns, Joss Whedon, Jon Berg को पता चलेगा, जब उन्होंने AT&T's के साथ टाइम वार्नर के मर्जर (विलय) के समय अपने पावर का गलत इस्तेमाल किया. थैंक्यू वार्नर मीडिया और ATT, इस पहल के लिए ताकि वर्कप्लेस सुरक्षित रहे'.
मालूम हो कि जस्टिस लीग के ओरिजिनल डायरेक्टर जैक स्नाईडर के प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद जॉस वेडन ने यह प्रोजेक्ट ले लिया. कुछ दिनों पहले ही रे फिशर ने ट्वीट किया था कि वेडन फिल्म के कास्ट एंड क्रू के साथ जिस तरह का बर्ताव किया वह गलत था. उन्होंने बताया कि जॉस, सेट पर कास्ट और क्रू के साथ गाली-गलौच करते थे, अनप्रोफेशनल थे जो कि बिल्कुल अस्वीकार्य है. उन्होंने वार्नर ब्रॉस के पूर्व को-प्रसीडेंट जॉन बर्ग और डीसी एंटरटेनमेंट के पूर्व प्रेसीडेंट व चीफ क्रिएटिव ऑफिसर Geoff Johns पर भी आरोप लगाए कि उन्होंने वेडन के गलत व्यवहार को बढ़ावा दिया था.