scorecardresearch
 

Good Bad Girl Review: सच क्या है, झूठ क्या? दोनों के बीच झूलती एक लड़की की डार्क कहानी

माया बहुत ही रहस्यमयी इंसान है. उसे देखते हुए आपको लगता है कि आप उसे समझ गए हैं, लेकिन फिर उसके बारे में एक और पत्ता खुल जाता है और उसके किरदार में एक और लेयर जुड़ जाती है. धीरे-धीरे आपको पता चलता है कि माया आहूजा को आप जैसा सोच रहे हैं, वैसी तो वो दूर-दूर तक नहीं है. कैसी है सीरीज गुड बैड गर्ल, जानिए हमारे रिव्यू में.

Advertisement
X
गुड बैड गर्ल वेब सीरीज में समृद्धि देवान
गुड बैड गर्ल वेब सीरीज में समृद्धि देवान
फिल्म: गुड बैड गर्ल
2.5/5
  • कलाकार : समृद्धि देवान, वैभव राज गुप्ता, गुल पनाग, शीबा चड्ढा
  • निर्देशक : अभिषेक सेनगुप्ता

वेब सीरीज गुड बैड गर्ल में एक सीन है जिसमें शो की हीरोइन माया आहूजा से पूछा जाता है कि सच और झूठ में क्या फर्क है. वो जवाब में कहती है- कोई फर्क नहीं है, बस मरोड़ना आना चाहिए. ये सीन इस सीरीज का सार है. 

गुड बैड गर्ल कहानी है बुलबुल उर्फ माया आहूजा की. माया दिल्ली में काम करने वाली एक वकील है, जिसके पास प्यार और पैसे दोनों की कमी है. उसे एक दिन अपने ब्रेस्ट में लंप महसूस होता है. दूसरी तरफ उसकी नौकरी खतरे में आ जाती है. इसके बाद माया अपने ब्रेस्ट कैंसर की कहानी गढ़ती है. इसकी मदद से उसके दिन तो अच्छे जा रहे हैं, लेकिन आगे आना वाला समय बेहद मुश्किल होने वाला है.

क्या है सीरीज की कहानी?

माया बहुत ही रहस्यमयी इंसान है. उसे देखते हुए आपको लगता है कि आप उसे समझ गए हैं, लेकिन फिर उसके बारे में एक और पत्ता खुल जाता है और उसके किरदार में एक और लेयर जुड़ जाती है. धीरे-धीरे आपको पता चलता है कि माया आहूजा को आप जैसा सोच रहे हैं, वैसी तो वो दूर-दूर तक नहीं है.

Advertisement

गुड बैड गर्ल की कहानी सच क्या है, झूठ क्या के इर्द-गिर्द घूमती है. बुलबुल उर्फ माया की जिंदगी के तीन पहलुओं को इसमें दिखाया गया है. यहां आप माया के बचपन के अवतार से मिलेंगे, जो सबकी दुलारी क्यूट-सी बच्ची है. बचपन में घरवाले उसे प्यार से बुलबुल बुलाती थे. छोटी बुलबुल ये सीखने की कोशिश कर रही है कि सच क्या है और झूठ क्या. कभी-कभी सच बोलना गलत और झूठ बोलना सही क्यों होता है. इस सबसे बीच वो बड़ी होते-होते बातों को मरोड़ना भी सीख जाती है.

एक्ट्रेस समृद्धि देवान

फिर आती है माया की कॉलेज लाइफ, जिसमें मस्ती-मजे के साथ-साथ कई डार्क सीक्रेट भी भरे हुए हैं. आज वकील बन चुकी माया जो चाहती है उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. उसकी यही चीज उसे एक खतरनाक इंसान बनाती है. और इस सीरीज को अलग ट्विस्ट देती है. 

परफॉरमेंस 

एक्ट्रेस समृद्धि देवान ने गुड बैड गर्ल में माया आहूजा का किरदार निभाया है. इससे पहले आप उन्हें द ऑफिस इंडिया, इम्परफेक्ट और स्टोरीज बाय रबिन्द्रनाथ टैगोर में देखा जा चुका है. समृद्धि ने इस सीरीज में काफी बढ़िया काम किया है. सीधी-सादी बुलबुल से माया तक का उनका सफर और 'मुझे ये चाहिए तो चाहिए' का उनका एटीट्यूड देखने लायक है. 

Advertisement

सीरीज में उनके साथ गुल्लक के अन्नू भैया यानी वैभव राज गुप्ता हैं. वैभव यहां साहिल के किरदार में हैं. साहिल और माया एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं. दोनों के बीच चूहे-बिल्ली की तरह लड़ाई होती है. लेकिन चीजें धीरे-धीरे बहुत सीरियस और डार्क मोड़ भी ले लेती हैं. वैभव राज गुप्ता इस सीरीज की जान हैं. एक और एक्टर जो इस सीरीज में हैं, वो हैं गुल पनाग. गुल यहां माया की बॉस के रोल में हैं. उनका काम भी बढ़िया है.

वैभव राज गुप्ता

डायरेक्शन

फिल्म कहानी और वेब सीरीज लाखों में एक बना चुके डायरेक्टर अभिषेक सेनगुप्ता ने गुड बैड गर्ल को बनाया है. अभिषेक ने इस स्टोरी पर कितनी मेहनत की है, वो साफ नजर आता है. लेकिन फिर भी इसमें कई पल है, जो काफी घिसे पिटे हुए हैं. इस सीरीज की शुरुआत काफी फ्रेश होती है, लेकिन इसमें आने वाले सभी मोड़ फ्रेश नहीं हैं. हीरोइन की टेढ़ी खोपड़ी दिखाने और उसकी जिंदगी में लेयर जोड़ने के लिए उसके अतीत से अलग-अलग चीजों को जोड़ा गया है. इसमें कुछ अलग हैं और कुछ आप पचासियों बार दूसरी फिल्मों और सीरीज में देख चुके हैं. 

अगर आप इस सीरीज को देखने जा रहे हैं, तो हेडफोन्स का इस्तेमाल करें. कई सीन्स में जिस भाषा का इस्तेमाल हुआ है, वो दूसरों के सामने सुनने पर शर्मिंदगी हो सकती है. सीरीज के सीन्स में कुछ ऐसा नहीं है, जो आपने पहले नहीं देखा होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement