scorecardresearch
 

यमला पगला दीवाना 2: लीड के लिए असिन को किया गया था ऑफर, इस वजह नहीं बनी बात

असिन की बात करें तो फिलहाल वो फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं. वो आमिर खान की गजनी, रेड्डी, खिलाड़ी 786, हाउसफुल 2, बोल बच्चन जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं नेहा तुम बिन, सोलो, यंगिस्तान, जयंताभाई की लव स्टोरी, मुबारकां जैसी फिल्में कर चुकी हैं.

Advertisement
X
असिन
असिन

फिल्म यमला पगला दीवाना 2 को 8 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म 7 जून 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल लीड रोल में थे. फीमेल लीड में नेहा शर्मा थीं. उनके किरदार का नाम सुमन खन्ना था. लेकिन क्या आप जानते हैं नेहा से पहले ये रोल असिन को ऑफर हुआ था. 

इस वजह से फिल्म नहीं कर पाई थीं असिन 
IMDB के मुताबिक, सुमन खन्ना का रोल एक्ट्रेस असिन को ऑफर हुआ था. हालांकि, एक्ट्रेस शेड्यूलिंग ईश्यूज के चलते ये रोल नहीं कर पाईं. तब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने नेहा शर्मा को कास्ट करने का प्लान बनाया. नेहा को फिल्म क्या सुपरकूल हैं हम में देखने के बाद मेकर्स ने उन्हें फिल्म यमला पगला दीवाना 2 के लिए कास्ट किया था.  

दीपिका-दिशा को पीछे छोड़कर Most Desirable Women लिस्ट में टॉप पर रिया चक्रवर्ती

 
इन फिल्मों का हिस्सा रहीं असिन और नेहा 
असिन की बात करें तो फिलहाल वो फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं. वो आमिर खान की गजनी, रेड्डी, खिलाड़ी 786, हाउसफुल 2, बोल बच्चन जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं नेहा तुम बिन, सोलो, यंगिस्तान, जयंताभाई की लव स्टोरी, मुबारकां जैसी फिल्में कर चुकी हैं.

Advertisement

हॉस्पिटल में एडमिट अंशुला कपूर, मिलने पहुंचे जाह्नवी-बोनी कपूर!

फिल्म यमला पगला दीवाना की बात करें तो, Sangeeth Sivan ने डायरेक्ट किया था. ये एक्शन कॉमेडी फिल्म है. ये 2011 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना की सीक्वल है. ओरिजनल फिल्म को काफी सफलता मिली थी. हालांकि, सेकंड पार्ट उतनी सक्सेस हासिल नहीं कर पाया. फिल्म की शूटिंग लंदन में भी हुई. सनी देओल के बेटे करण देओल इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. बता दें कि करण ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. वो फिल्म पल पल दिल के पास में नजर आए थे.

 

Advertisement
Advertisement