सीरियल बालिका वधू में श्याम मदन सिंह का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर विक्रांत मैसी अब बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में नजर आ रहे हैं. विक्रांत जल्द ही तापसी पन्नू संग फिल्म हसीन दिलरुबा में दिखाई देंगे. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है.
तापसी से पहले विक्रांत यामी गौतम और दीपिका पादुकोण जैसी टॉप एक्ट्रेसेज के साथ स्क्रीन साझा कर चुके हैं. लेकिन छोटे पर्दे का यह हीरो बॉलीवुड में साइड हीरो बनकर ही रह गए हैं. आइए देखें विक्रांत के एक्टिंग करियर के हिट प्रोजेक्ट्स को.
इस सीरियल से किया डेब्यू
विक्रांत ने 2004 में सीरियल कहां हूं मैं से एक्टिंग डेब्यू किया था. छोटे पर्दे पर ये उनका पहला शो था. साल 2008 विक्रांत के करियर में सुनहरा मौका लेकर आया. उन्हें बालिका वधू में श्याम मदन सिंह का किरदार निभाने को मिला. इस कैरेक्टर ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया. इसके बाद वे बाबा ऐसो वर ढूंढो, गुमराह, कुबूल है, ये है आशिकी, अजग गजब घर जमाई में नजर आए. छोटे पर्दे में विक्रांत को लोगों का खूब प्यार मिला.
अब तक हैं सिर्फ स्क्रिप्ट के हीरो
ये है आशिकी शो होस्ट करने के बीच उन्हें रणवीर सिंह-सोनाक्षी सिन्हा के साथ लूटेरा में महत्वपूर्ण रोल मिला. उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई लेकिन अभी पहचान बनाना बाकी थी. फिर दिल धड़कने दो, हाफ गर्लफ्रेंड, कारगो, लिपस्टिक अंडर माई बुर्का, ए डेथ इन द गूंज के बाद छपाक में दीपिका पादुकोण के साथ लीड मेल एक्टर का रोल प्ले किया. लेकिन स्क्रिप्ट का यह हीरो अभी बड़े पर्दे का हीरो नहीं बन पाया है. फिल्म में विक्रांत की एक्टिंग की तारीफ हुई पर फिल्म के सक्सेस का क्रेडिट दीपिका के नाम गया.
प्रियंका की मुक्केबाजी-श्रद्धा ने लगाई छलांग, जब एक्ट्रेस ने खुद किए स्टंट सीन
मिर्जापुर से एकता कपूर के हिट सीरीज तक
मिर्जापुर में भी विक्रांत मैसी अहम किरदार में थे. उन्होंने बबलू पंडित की भूमिका निभाई थी. समझदार बबलू के कैरेक्टर में विक्रांत के अभिनय में कहीं कोई कमी नहीं थी. इसके बाद एकता कपूर के सीरियल ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में भी विक्रांत ने शानदार परफॉर्मेंस दी.
दुल्हन बनीं यामी को एक्टर ने कहा राधे मां, कंगना बोलीं- कहां से निकला ये कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल
तापसी-विक्रांत के साथ होंगे हर्षवर्धन राणे
टीजर के मुताबिक हसीन दिलरुबा में लव ट्रायंगल के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है. इसमें तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे तीनों अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में विक्रांत को कितनी जगह मिली है और कैसा है उनका किरदार ये देखने वाली बात होगी. इस फिल्म के बाद क्या विक्रांत के करियर का बदलेगा रुख या बनी रहेगी साइड हीरो की पहचान, देखना दिलचस्प होगा.