लेजेंडरी एक्टर विक्रम गोखले अस्पताल में भर्ती हैं. 82 साल के सीनियर एक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है. वे पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में एडमिट हैं. फैंस, फ्रेंड्स और सेलेब्स एक्टर के जल्द सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं. विक्रम गोखले के दोस्त ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है.
विक्रम गोखले की कैसी है तबीयत?
विक्रम गोखले के फैमिली फ्रेंड राजेश दामले ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है. उनके मुताबिक, विक्रम गोखले की हालत नाजुक है. प्लीज उन्हें लेकर उड़ रही अफवाहों को नजरअंदाज करें. परिवार यही पर मौजूद है. जब डॉक्टर्स को जरूरत होगी वो बताएंगे. पिछले 24 घंटों में उनकी हालत क्रिटिकल रही है. डॉक्टर्स अपना बेस्ट दे रहे हैं. पिछले 24 घंटों से विक्रम गोखले जंग लड़ रहे हैं. उनके मल्टीपल ऑर्गन फेल होने की बात सामने आ रही है. एक्टर की सेहत पर अपडेट दिया जाएगा. डॉक्टर्स की मेडिकेशन का वे रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं. लेकिन डॉक्टर्स उन्हें रिवाइव करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
अस्तपाल ने जारी किया बयान
अस्पताल ने बयान जारी करते हुए बताया कि विक्रम गोखले वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. वे जिंदा हैं. क्रिटिकल केयर यूनिट में उनका इलाज किया जा रहा है. उन्हें ठीक करने की पूरी कोशिश हो रही है. उनके डीप कोमा में होने और रिस्पॉन्ड नहीं करने की खबरें गलत हैं.
विक्रम गोखले के निधन की उड़ी अफवाह
बुधवार रात से विक्रम गोखले की हेल्थ को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में उनके निधन की खबर सामने आई. सेलेब्स ने तक फेक रिपोर्ट्स को सही समझकर विक्रम गोखले को श्रद्धांजलि दी. मामले को तूल पकड़ता देख विक्रम गोखले का परिवार सामने आया. एक्टर की पत्नी और बेटी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अभी विक्रम गोखले जिंदा हैं. वे कोमा में हैं.
कौन हैं विक्रम गोखले?
विक्रम गोखले कई हिट मूवीज और शोज का हिस्सा रहे. उन्होंने फिल्म हम दिल दे चुके सनम, भूल भुलैया, अग्निपथ, खुदा गवाह जैसी मूवीज में काम किया. विक्रम गोखले को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्हें 2010 में मराठी फिल्म अनुमति में बेहतरीन काम के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. विक्रम गोखले फिल्मी घराने से ताल्लुक रखते हैं. वे मराठी थियेटर और फिल्म एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे हैं.
विक्रम की पहली मूवी अमिताभ बच्चन के साथ थी. फिल्म का नाम परवाना था. अमिताभ बच्चन संग विक्रम गोखले शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं. विक्रम गोखलेने 2010 में फिल्म आघात से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. वे पिछली बार फिल्म निकम्मा में दिखे थे. ये इसी साल जून में रिलीज हुई थी. विक्रम गोखले सीरियल विरुद्ध, संजीवनी, मेरा नाम रोशन करेगी, सिंहासन, उड़ान, अकबर बीरबल में काम कर चुके हैं.