बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर वीडियो शुक्रवार को रिलीज होने जा रहा है. डेविड धवन निर्देशित ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा व करिश्मा कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म का ही रीमेक है. उस फिल्म को भी डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था.
अब इस नई फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया है और पिछली बार जहां गोविंदा लीड रोल में थे वहीं इस बार वरुण धवन लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. हालांकि ये पहली बार नहीं है कि डेविड ने अपनी किसी पुरानी फिल्म को रीमेक किया हो. इससे पहले वह अपनी फिल्म जुड़वा का रीमेक भी बना चुके हैं.
1997 में रिलीज हुई सलमान खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म जुड़वा का निर्देशन डेविड धवन ने किया था और साल 2017 में उन्होंने अपनी इस फिल्म का रीमेक जुड़वा 2 नाम से बनाया जिसकी पटकथा तो काफी हद तक वैसी ही रही, बस स्टार कास्ट और कई अन्य चीजें बदल दी गईं. जुड़वा 2 के रीमेक में भी डेविड ने वरुण धवन को ही लीड रोल में कास्ट किया था.
क्या फिर साथ लौटेगी बाप-बेटे की जोड़ी
बता दें कि जुड़वा 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. लेकिन देखना होगा कि बाप बेटे की जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल दिखा पाती है या नहीं. इसके अलावा एक बड़ा सवाल ये भी है कि अगर कुली नं. 1 हिट हुई तो क्या तीसरी बार डेविड अपनी ही बनाई किसी फिल्म को रीमेक करते हुए उसमें अपने बेटे को कास्ट करेंगे.
ये भी पढ़ें-