लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब सितारे बाहर घूमने के लिए निकलने लगे हैं. एक्टर वरुण धवन मालदीव में चिल कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में वरुण धवन स्विमिंग पूल में रिलैक्स करते दिख रहे हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- पानी की तरह बनें जो दरारों में से भी अपना रास्ता बना लेता है- Bruce lee.
पूल में रिलैक्स कर रहे हैं वरुण धवन
सोशल मीडिया पर वरुण की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो में वरुण ऑरेंज शॉर्ट्स और ब्लू गालेसेज में दिख रहे हैं.फोटो को अब तक 7 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. फोटो में वरुण का टशन देखते ही बनता है.
सुपर डांसर के इस कंटेस्टेंट की पढ़ाई का खर्च उठा रहे वरुण
बता दें कि सुपर डांसर चैप्टर 2 के प्रतियोगी रहे ऋतिक दिवाकर के एजुकेशन को एक्टर वरुण धवन फंड कर रहे हैं. दिवाकर ने हाल ही में टीओआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि वरुण धवन अक्सर उनसे वीडियो कॉल पर बात करते हैं और उसकी पढ़ाई का जायजा लेते हैं. दिवाकर ने बताया कि वरुण धवन की मदद से उसे कानपुर के केडीएमए इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में एडमिशन मिला था. वरुण दिवाकर की स्कूल फीस के साथ ही साथ यूनिफॉर्म और बुक्स का खर्चा भी उठाते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन अपनी फिल्म कुली नं 1 के चलते चर्चा में चल रहे हैं. इस फिल्म में वे सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. फिल्म को लेकर काफी बज है.