scorecardresearch
 

उर्फी को देखकर ब‍िगड़ते हैं बच्चे-औरतें? एक्ट्रेस बोलीं- मैंने ठेका नहीं लिया दुनिया सुधारने का

अपनी अतरंगी फैशन और चॉइस के लिए जानी जाने वालीं उर्फी जावेद ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की. एक्ट्रेस हमेशा ही अपने किलर और रिवीलिंग अंदाज को लेकर चर्चा में रही है. वो इंटरनेट सेंसेशन कही जाती हैं. फैशन चॉइस के साथ उर्फी कभी भी किसी मुद्दे पर अपनी राय तक रखने से पीछे नहीं हटी है. आज ऐसी ही कुछ बातों पर उनसे बातचीत हुई.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

''इंडिया टुडे कॉन्क्लेव'' में हिस्सा लेने इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद पहुंचीं. उर्फी ने अपनी अलग फैशन चॉइस और मुखर बोल या ओपिनियन के लिए जानी जाती है. उर्फी बिना किसी से डरे अपनी बात को सामने रखना जानती है. महज 25 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. अपनी इसी खूबी की वजह से वो सभी का ध्यान खुद की ओर खींच लेती हैं. आज उनसे इसी मुद्दे पर बातचीत की गई. देखें उर्फी ने क्या कहा...

उर्फी ने रिवील किया लुक

इस इवेंट के लिए उर्फी ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस चूज की थी. इस शॉर्ट और स्लीवलेस ड्रेस में आगे से एक कवर लगा हुआ था, जिससे उनका चेहरा छुप रहा था. हालांकि ये कवर काफी फ्लेक्सिबल था, उर्फी ने इसे नीचे कर भी अपना चेहरा दिखाया. उर्फी ने स्टेज पर आकर इसे उतार दिया और अपने एक लुक को रिवील किया. उर्फी ने इसके कवर ड्रेस के अंदर ब्लैक टाइट्स और डीप नेक टॉप पहना हुआ था. इसी के साथ उन्होंने हाई बन बनाया हुआ था. उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. 

खुद को कर रही हूं डिस्कवर

उर्फी ने कहा- मैं आज भी खुद को डिस्कवर कर रही हूं. हर रोज उठती हूं, सोचती हूं कि आज क्या नया होगा. मेरा मेंटली अब्यूज का शिकार हुई हूं, फिजीकली नहीं हुई हूं. मैं क्लीयर कर देना चाहती हूं. मैं 15 साल की थी, जब पोर्न साइट पर मेरी फोटो अपलोड कर दी गई थी. सबने मुझे ब्लेम किया. मेरे पापा तक ने ही मुझे सुनाया. लेकिन जिसने किया उसे किसी ने कुछ नहीं कहा. फिर दो-तीन चीजें हुई, मैंने घर छोड़ दिया. 17 साल की थी मैं तब. कितना सुनती. मैं अपनी लाइफ के डिसीजन्स खुद लेना चाहती हूं. ना भाई ना पापा, कोई नहीं. मैंने दो साल बहुत स्ट्रगल किया, तब सब बहुत कुछ बोलते थे कि इसके पास बहुत पैसा होगा, पोर्न करती होगी. मैंने अपने पापा से 10 साल से बात नहीं की है और ना ही करूंगी. वो अपनी दुसरी फैमिली में खुश हैं. उनकी हैं अपनी दूसरी पत्नी. मेरी मां और बहन से बात होती हैं. मैं एक्ट्रेस बनने आई थी, लेकिन पता था कि मूवीज में कुछ नहीं होगा, तो मैंने सीरियल्स के लिए ऑडिशन दिया. 

Advertisement

जब मैं घर से भागी थी तब ही मैंने डिसाइड कर लिया था कि मुझे मेरी जिंदगी का इंचार्ज खुद बनना है. मैं नहीं चाहती कोई मर्द मेरी जिंदगी के डिसीजन ले. पैसा नहीं था, लेकिन मैं खुश हूं. अपने फैसले खुद लेती हूं. 

कहां से मिलती है इंस्पिरेशन?

उर्फी ने बताया कि हां कभी कभी मैं खुद से डिजाइन करती हूं. कभी कभी इधर उधर डिजाइनर्स से भी कॉपी कर लेती हूं. कॉपी इंस्पिरेशन एक ही बात है. यही तो चलता है यार.

'उर्फी को देखकर ब‍िगड़ते हैं बच्चे'

एक महिला ने आपसे कहा कि आप मेरी टीनएज बेटी को बिगाड़ रही हैं? इस पर उर्फी ने कहा - तो मैंने ठेका ले रखा है तुम्हारी टीनएज बेटी का, तुम सुधारो. तुम्हारे बच्चे हैं तुमने पैदा किया है, तुम सीधा करो. मैं नहीं संभाल रही तुम्हारे बच्चे को. अपने बच्चों की रिस्पॉन्सिबिलिटी मुझपर मत डालो. मुझे संभालने होते मैं खुद कर लेती. एक और ने जब अपने 16 साल के बेटे को लेकर उर्फी को ट्रोल किया तो, एक्ट्रेस ने जवाब में कहा- आप जब अपने पति से पिटती हो तब बड़ा अच्छा एग्जाम्पल सेट कर रही हो. ये बताओ. अपनी बेटी के लिए. वो मेरे बच्चे नहीं है. मैं क्यों जिम्मेदारी क्यों लूं? मैं कोई पॉलिटिशियन भी नहीं जो किसी की जिम्मेदारी लूं. मैं एक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हूं. मैं अपना काम कर रही हूं.

Advertisement

कब डिसाइड किया खुद को मोनेटाइज करना है?

हां, मैं एक्टर बनने आई थी और स्ट्रगल तो अब भी चल रहा है. जाहिर है, छिछोरे लोग कहां नहीं होता. जब मैं टीवी में काम कर ही रही थी, मैं सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करती रहती थी. तब भी मुझे लोग बहुत बोल्ड कहते थे. लाइक्स आने लगे थे. थोड़ी बहुत फेमस हो गई थी. थोड़ा बहुत कमाने लग गई थी. मैंने ऐसे कभी सोचा नहीं था. लेकिन ये पता था कि कुछ करना है. यहां आई हूं तो ऐसे बैठे रहने से घर नहीं चलेगा. तो मेरी जर्नी शुरू हुई बिग बॉस ओटीटी से, मैं सबसे पहले एलिमिनेट हुई थी. मुझे पहली बार पता चला कि पैपराजी कल्चर क्या होता है. तो मेरे पास उतने पैसे नहीं थे. मैंने खुद से पिन करके, सिलाई कर के सारी चीजें शुरू की. और अब भी जाकर रील्स बनाउंगी. मैंने जुहू बीच पर जा-जाकर सिगरेट बट्स उठाए हैं. उनसे ड्रेस बनाउंगी. 

कॉपी डिजाइन्स को लेकर ट्रोल उर्फी

एक टेडी बियर आउटफिट को लेकर उर्फी बहुत ट्रोल हुई थीं. इस पर उन्होंने कहा कि ये जॉन पॉल ने 15-16 साल पहले बनाया था. मोशन मशीन के इस्तेमाल से टेडी बियर को अटैच किया था. इससे इंस्पायर होकर कई डिजाइनर ने आउटफिट बनाए थे. आपस में उन्होंने ही 6-7 बार कॉपी किया हुआ है. अगर मैंने ही एक बार और कॉपी कर दिया तो क्या गलत किया? मेरे पास लोग आते हैं डिजाइन्स को बनवाने के लिए, लेकिन मजाक करते हैं. पैसे दो तो जरुर करूंगी. टाइम इज मनी.

Advertisement

उर्फी की टीम में कौन लोग हैं?

जब रील डिसाइड हो जाता है कि क्या करना है, तो चार लोग हैं जो बैठ के हाथ का काम करते हैं. मैंने हाल ही में एक 3 BHK ले लिया है, जिसमें एक पूरा रूम वर्कशॉप के लिए बुक है. एक वर्कशॉप अलग है. जहां पर टेलर्स मेरे साथ अलग बैठते हैं. 

सेलिब्रिटीज की आपके बारे में राय

पहले सेलिब्रिटीज कहते थे, ये कौन है, क्या करती हैं. लेकिन हाल ही में करीना कपूर ने उर्फी की तारीफ की और कहा कि वो बहुत कूल हैं. इस पर जवाब देते हुए उर्फी ने कहा कि- लेकिन उनके भाई रणबीर कपूर ने कहा था वो नहीं है. रणबीर ने मुझे कूल नहीं कहा था. सबका अपना अपना ओपिनियन होता है. ठीक है कोई बात नहीं. अगर आप मुझे गाली नहीं दे रहे हैं तो सब ठीक है. किसको फर्क नहीं पड़ता है. बचपन से मैं एक पहचान के लिए ही तरस रही हूं. आपका बॉस आपकी तरीफ करे तो आपको भी अच्छा लगता होगा. 

रिलीजन का असर पड़ता है?

उर्फी ने एक रील बनाई थी, जहां वो रेड मास्क पहने नजर आई थीं. लेकिन पूरा बदन ठीक से ढका हुआ नहीं था. क्या इससे उनके रिलीजन पर कोई असर पड़ता है. इस पर उर्फी ने कहा- मैंने उस रील को बनाते हुए ऐसा कुछ नहीं सोचा था. मैंने राज कुंद्रा से इंस्पायर होकर वो रील बनाई थी, रिलीजन से नहीं. मेरे दिमाग में वैसा कुछ नहीं था. 

Advertisement

इसके बाद जब उर्फी से पूछा गया कि आपको मुस्लिम धर्म का होने के नाते काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं. किराये पर घर नहीं मिल रहा था, कोई काम देने को राजी नहीं था, लोग ताने कसते थे कि आप एक धर्म का होकर ऐसे इतनी बोल्ड हैं. तो कैसा लगता था? उर्फी ने कहा- मैं इस तरह से नहीं सोचती हूं. क्योंकि अगर मैं ये सोचकर निकलती रहूंगी कि मैं मुस्लिम हूं मेरे साथ सब गलत हो रहा है. तो मुझे सब गलत ही लगेगा. सब गलत चीजें ही दिखेंगी. 

जब कैमरा ऑफ है तब उर्फी घर पर कैसी हैं?

उर्फी ने कहा- मैं नेकेड हूं. मैं घर पर कुछ नहीं पहनती हूं. मैंने 3 कमरे का घर इसलिए तो लिया है. इतना महंगा. मैं घर पर कपड़े ही नहीं पहनती हूं, पहले इतने रूममेट्स थे. एक रूम में 8-10 लड़कियां, अब मैंने बड़ा घर ले लिया. अब मैं नंगी घूमती हूं. मैं घर नहीं बाहर भी नंगी घूमती हूं. मैं पैजामा सिर पर पहनती हूं, टीशर्ट नीचे पहनती हूं. 

अब उर्फी का अगला कदम क्या होगा?

सच कहूं, तो मेरे पास कोई काम नहीं है. मैं कोशिश कर रही हूं. मैं अपनी काम कर रही हूं. मेरे पास जो आता है ना वो करूंगी. आगे भी करती रहूंगी. मैं सबसे ज्यादा खुश पैप्स के आगे रहती हूं. मैं झूठ नहीं बोलुंगी. मुझे फ्लैशिंग लाइट्स पसंद है. मैं बहुत चिढ़-चिढ़ीं हूं, अकेले रहना पसंद करती हूं. यंग लोगो को मैसेज देते हुए उर्फी ने कहा- मेरी तरह मत बनो, आप बहुत यूनिक हो. बस रुकना नहीं है, चलते रहना है. 

Advertisement

आप आउटफिट बनाते हुए क्या सोचते हो?

उर्फी ने कहा- बस बोल्ड हो. मोर बूब्स, मोर व्यूज. जितना बूब्स दिखेगा, उतना लोग देखेंगे. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपके बूब्स वाली वीडियो से ज्यादा लोगों ने आपका आई फ्लू वाली वीडियो को पसंद किया था. तो उर्फी ने कहा- क्या होता है कि जब दो लोग लड़ते हैं ना सड़क पर तो भीड़ इकट्ठा हो जाती है, सड़क पर दो लोग खुश होते हैं ना भीड़ इकट्ठा नहीं होती है. कोई लाश ले जा रहा होता तो लोग आकर देखते हैं, क्या हो गया? लोगों को दुख पसंद है. इसके साथ उर्फी ने बताया- अब शायद बूब सर्जरी करा लूं. मैं सर्जरी में एक्सपर्ट हूं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement