scorecardresearch
 

Jimmi Jimmi गाने का यूक्रेन वर्जन, सोशल मीडिया पर वायरल पावरफुल परफॉर्मेंस

80 के दशक के इस लोकप्रिय गाने को सुनने के बाद नॉन डांसर लोग भी स्टेज पर डांस करने लग जाते थे. कितने ही गाने आयेंगे-जायेंगे, लेकिन 'डिस्को डांसर' फिल्म के इस गाने का क्रेज हमेशा ही बरकरार रहेगा.

Advertisement
X
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिथुन दा के गाने का यूक्रेन वर्जन
  • वीडियो देख कर छूट जायेगी हंसी

एक तरफ जहा रूस के यूक्रेन पर अटैक की चर्चा पूरे विश्व में हैं. वहीं इंटरनेट में एक तरफ मिथुन के जिमी जिमी गाने के यूक्रेन वर्जन की धूम है. सोचा क्यों ना इसे आपसे शेयर किया जाये. अगर ये वीडियो आपने नहीं देखा तो जरूर देखें.  

वायरल वीडियो में क्या खास है
आज के वक्त में हर दिन कई ऐसे वीडियो शेयर होते है, जिसे देखकर हंसी कंट्रोल कर पाना काफी मुश्किल होता है. ये वीडियो भी वैसा ही है. हमने कभी सोचा नहीं था कि जिमी-जिमी का यूक्रेन वर्जन गाना सोशल पर इन दिनों वायरल होगा. पर जैसा कि हमने बताया कि मॉर्डन दौर में सब मुमकिन है. इंटरनेट पर इन दिनों जिमी-जिमी गाने की धूम मची हुई है. 


 

2014 में जिमी-जिमी सॉन्ग पर यूक्रेन आर्टिस्ट झूमते दिखे थे. अब एक बार फिर ये गाना सुखियों में आ चुका है. वीडियो में यूक्रेन आर्टिस्ट जिमी-जिमी सॉन्ग पर मस्त डांस करते दिख रहे हैं. चंद सेकेंड का वीडियो काफी क्रिएटिव और फनी अंदाज में शूट किया गया है. पर फिर भी हम यही कहेंगे कि इस गाने का बॉलीवुड वर्जन ही बेस्ट है. 

Advertisement

ये देखें फुल वीडियो:

यूक्रेन में है बॉलीवुड गानों का क्रेज
जिमी जिमी सॉन्ग का यूक्रेन वर्जन देख कर समझ ही गये होंगे कि वहां बॉलीवुड गानों को कितना पसंद किया जाता है. बॉलीवुड गानों के क्रेज के चलते ही कुछ सालों पहले ये गाना बनाया गया था. वहीं अगर इसके ओरिजनल गाने की बात करें, तो मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माया गया ये गाना 'डिस्को डांसर' फिल्म का है. जिसे पार्वती खान ने अपनी आवाज दी थी. वहीं गाने के म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी थे. 80 के दशक में इस गाने ने म्यूजिक इंडस्ट्री में एक क्रांति सी ला दी थी. जिसे देखो वही इस गाने पर डांस करता दिखता था. इस गाने का क्रेज आज भी वैसा है, जैसा कल था. 

क्यों हो रही है वीडियो की चर्चा
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद पर दुनिया की नजर है. ऐसे में इस फनी वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींचा है. गंभीर माहौल में इस वीडियो ने सबको हंसाने का काम किया है. इसलिये वक्त निकालकर वीडियो देखिये और अगर दूसरों को हंसाना चाहते हैं, तो वीडियो शेयर भी कर सकते हैं. जैसे हमने आपसे किया. वीडियो देख कर हंसी तो आई ना?

 

Advertisement
Advertisement