scorecardresearch
 

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ अजय देवगन ने की मुलाकात, क्या है वायरल फोटो का सच? जानें

अपनी आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं इस बीच एक्टर अचानक ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.

Advertisement
X
पाक क्रिकेटर्स के साथ दिखें अजय देवगन? (Photo:x/@ajaydevgn)
पाक क्रिकेटर्स के साथ दिखें अजय देवगन? (Photo:x/@ajaydevgn)

अपनी आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं इस बीच एक्टर अचानक ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स शाहिद अफरीदी के साथ दिखाई दे रहे हैं.  जिसे लोग ये कहकर शेयर कर रहे हैं कि अजय पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

अजय देवगन क्यों हुए ट्रोल?
गौरतलब है कि इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग चल रही है. इस चैंपियनशिप  लीग के बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को-ओनर हैं. रविवार को इस चैंपियनशिप में भारत-पाक मैच होना था. हालांकि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हुए भारी विरोध के बीच इस मैच को रद्द कर दिया गया. वहीं इस बीच एक्टर को वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ हंसकर बात करते हुए दिख रहे हैं. इसे ही लेकर अजय सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए.

आखिर क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
आपको बता दें कि अजय देवगन की पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ जो फोटो-वीडियो वायरल हो रहे है, वो पुराने है. ये पिछले साल यानी 2024 में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल के बाद की है. जिसमें भारत-पाक के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था और भारत ने पाक को हराया था. इस दौरान चैंपियनशिप के को-ओनर अजय देवगन वहां मौजूद थे. उसी समय अजय ने दोनों ही टीमों के खिलाडियों से मुलाकात की थी.

कब रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म?
बता दें कि फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' पहले 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन सैयारा को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अजय ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया. अब फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह साल 2012 में आई अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. 

Advertisement

क्यों पाकिस्तान के साथ मैच हुआ रद्द?
26 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत में पाक को लेकर जबरदस्त गुस्सा है. भारत ने तो पाक कलाकारों को भारत में बैन भी कर दिया है. बिगड़े हालात के बीच पाक पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हमेशा ही भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में जब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होने की बात आई तो लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दिया. जिसके बाद शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और समेत भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इंकार कर दिया और इस मैच को रद्द कर दिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement