scorecardresearch
 

Rajiv Kapoor की आखिरी फिल्म Toolsidas Junior का ट्रेलर रिलीज, संजय भी आएंगे नजर

यह दिवंगत एक्टर राजीव कपूर की आखिरी फिल्म होगी. राजीव का निधन जनवरी 2021 में हार्ट अटैक से हुआ था. राजीव ने अपने निधन से कुछ समय पहले ही इस फिल्म की शूटिंग को पूरा किया था.

Advertisement
X
संजय दत्त, राजीव कपूर
संजय दत्त, राजीव कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजीव की आखिरी फिल्म है ये
  • 2021 में हुआ था निधन
  • संजय दत्त भी आएंगे नजर

तुलसीदास जूनियर के निर्माताओं ने फिल्म ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में दिवंगत एक्टर राजीव कपूर, संजय दत्त और बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 4 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म तुलसीदास जूनियर एक 13 साल के लड़के के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है.

रिलीज हुआ तुसलीदास जूनियर का ट्रेलर

दिग्गज अभिनेताओं के समर्थन के साथ इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को भूषण कुमार और आशुतोष गोवारिकर जैसे डायनेमिक प्रोड्यूसर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म निश्चित रूप से 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित में से एक होने का वादा करती है. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर द्वारा निर्मित, इस फिल्म को मृदुल ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 4 मार्च को रिलीज होगी. 

Kirron Kher बनीं बसंती, Dharmendra के साथ रीक्रिएट किया शोले का फेमस सीन, Video

यह दिवंगत एक्टर राजीव कपूर की आखिरी फिल्म होगी. राजीव का निधन जनवरी 2021 में हार्ट अटैक से हुआ था. राजीव ने अपने निधन से कुछ समय पहले ही इस फिल्म की शूटिंग को पूरा किया था. राजीव कपूर, लेजेंडरी एक्टर राज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे. उन्हें फिल्म राम तेरी गंगा मैली में अपने काम से पहचान मिली थी. 1990 में आई फिल्म जमीनदार के बाद उन्होंने सिनेमा से रिटायरमेंट ले ली थी. तुलसीदास जूनियर राजीव की कमबैक फिल्म होने वाली थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement