scorecardresearch
 

Time To Dance Official Trailer: डांस थीम बेस्ड मूवी से कटरीना की बहन ने की बॉलीवुड में एंट्री, ट्रेलर हुआ रिलीज

सूरज पंचोली इस कम्पटीशन को जीतने में इसाबेल की मदद करते नजर आने वाले हैं. सूरज इस फिल्म में इसाबेल के प्यार में पड़े नजर आएंगे, साथ ही इसाबेल के एक्स डांस पार्टनर को कड़ी टक्कर और मुंहतोड़ जवाब भी देंगे. फिल्म के ट्रेलर में आप दोनों को जबरदस्त डांस करते भी देख सकते हैं. इसाबेल की एक्टिंग भी अच्छी लग रही हैं.

Advertisement
X
इसाबेल कैफ और सूरज पंचोली
इसाबेल कैफ और सूरज पंचोली

सूरज पंचोली और इसाबेल कैफ की फिल्म टाइम टू डांस का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस डांस फिल्म के साथ कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में इसाबेल एक डांसर बनी हैं, जो एक चोट के चलते अपने पार्टनर को खो देती हैं और अकेली पड़ जाती हैं. इसाबेल ने एक डांस कम्पटीशन में हिस्सा लिया है, जिसमें उनका जीतना बेहद जरूरी है. 

बॉलरूम डांस करते दिखेंगे सूरज और इसाबेल 

सूरज पंचोली इस कम्पटीशन को जीतने में इसाबेल की मदद करते नजर आने वाले हैं. सूरज इस फिल्म में इसाबेल के प्यार में पड़े नजर आएंगे, साथ ही इसाबेल के एक्स डांस पार्टनर को कड़ी टक्कर और मुंहतोड़ जवाब भी देंगे. फिल्म के ट्रेलर में आप दोनों को जबरदस्त डांस करते भी देख सकते हैं. इसाबेल की एक्टिंग भी अच्छी लग रही हैं. हालांकि कहानी में कुछ खास नया नहीं लग रहा. ऐसे में फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि सही में इस फिल्म में कुछ खास होगा या नहीं. 

फिल्म टाइम टू डांस में सूरज पंचोली और इसाबेल कैफ के साथ राजपाल यादव नजर आने वाले हैं. इसके अलावा कुछ विदेशी एक्टर्स भी इस फिल्म में दिखाएंगे. फिल्म की कहानी भी विदेशी लोकेशन पर ही बेस्ड है. टाइम टू डांस का निर्देशन  Stanley Menino D'Costa और उन्होंने ही इसे लिखा भी है. फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर और साथी लेखक दीपक द्विवेदी हैं. Lizelle D'Souza ने फिल्म का प्रोडक्शन किया है. टाइम टू डांस 12 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement

इसाबेल के पास हैं ये फिल्में 

इसाबेल की अन्य फिल्मों की बात करें तो वह आयुष शर्मा के साथ फिल्म क्वाथा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन करण ललित बुटानी कर रहे हैं. वहीं सुनील जैन, ओमप्रकाश भट, आदित्य जोशी, अलोक ठाकुर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Isabelle Kaif (@isakaif)

फिल्म में आयुष शर्मा एक आर्मी अफसर के किरदार में होंगे. साथ ही इसाबेल, पुलकित सम्राट के साथ फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद में भी काम कर रही हैं. इसके फर्स्ट लुक को उन्होंने जनवरी 2021 में शेयर किया था.  

 

Advertisement
Advertisement