scorecardresearch
 

दिवाली पर होगा Ajay Devgn-Akshay Kumar का क्लैश, Box Office पर पहले भी हुई है कई बार टक्कर, जानें किसने मारी बाजी

Ram Setu vs Thank God: आपको शायद जानकर हैरानी हो कि ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार और अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा है. इससे पहले भी पांच बार दोनों एक्टर्स फिल्मों के जरिए एक दूसरे से भिड़ चुके हैं. लेकिन देखने लायक बात ये है कि इसमें किसका फायदा और किसका नुकसान हुआ. 

Advertisement
X
थैंक गॉड vs राम सेतु
थैंक गॉड vs राम सेतु

बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के जोरदार क्लैश हो रहे हैं. वो भी कोई छोटी फिल्मों के नहीं, बड़े बजट वाली...बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्में. हाल ही में सिनेमा लवर्स को लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के बीच टक्कर देखने को मिली थी. ये दोनों ही बड़े एक्टर्स की फिल्में थी. लाल सिंह चड्ढा में जहां आमिर खान थे, वहीं रक्षा बंधन को अक्षय कुमार लीड कर रहे थे. दोनों ही फिल्मों का टिकट खिड़की पर हाल बुरा रहा. लेकिन अब जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही है वो बॉलीवुड जगत की मच अवेटेड फिल्में हैं- राम सेतु और थैंक गॉड.

इन दोनों फिल्मों का क्लैश आज की सबसे बड़ी खबर है. अजय और अक्षय दोनों की ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. दोनों ही अपने काम को लेकर बेहद संजीदा रहते हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दर्शकों के लिए ये चुनना बड़ा टास्क होगा कि वो किसकी फिल्म देखने जाएं. आपको शायद जानकर हैरानी हो कि ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार और अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा है. इससे पहले भी पांच बार दोनों एक्टर्स फिल्मों के जरिए एक दूसरे से भिड़ चुके हैं. लेकिन देखने लायक बात ये है कि इसमें किसका फायदा और किसका नुकसान हुआ. 

तो चलिए आपको बताते है जब-जब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अजय देवगन में क्लैश हुआ है, तब-तब किसकी फिल्म का क्या हश्र हुआ. कौन फ्लॉप हुई, कौन हिट हुई या किस फिल्म ने अपनी कमाई से टिकट खिड़की पर झंडे गाड़ दिए. 

Advertisement

राम सेतु Vs थैंक गॉड - 24 अक्टूबर 2022: अगर बात करें राम सेतू और थैंक गॉड के क्लैश की तो कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगी कि किसकी फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद आएगी. अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें थोड़ा बहुत थ्रिल भी स्वादानुसार एडेड है. फिल्म का बजट लगभग 85 करोड़ का बताया जा रहा है. इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी हैं. फिल्म लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ी है. वहीं अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड एक कॉमेडी फिल्म हैं. जो एक हंसी-हंसी में लोगों को कर्मों के फल का सबक देने वाली है. इस फिल्म में अजय के साथ रकुल प्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं. फिल्म का बजट 70 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. दीवाली पर ये दोनों फिल्में रिलीज हो रही हैं.

धड़कन Vs दीवाने - 11 अगस्त 2000 (विनर अक्षय कुमार): अक्षय कुमार की फिल्म धड़कन साल 2000 में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी थे. इस रोमांटिक फिल्म का बजट 9 करोड़ था. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई लगभग 14 करोड़ थी. फिल्म के साथ इसके गाने भी सुपर डुपर हिट हुए थे. 

Advertisement

वहीं अजय देवगन की फिल्म दीवाने इसी दिन रिलीज हुई थी. ये भी एक रोमांटिक फिल्म थी, जिसमें अजय के साथ उर्मिला मातोंडकर थीं. इस में अजय का डबल रोल था. फिल्म लगभग 8.5 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने ओवरऑल 6 करोड़ 95 लाख का कलेक्शन किया था. दीवाने तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन इसके गाने हिट हुए थे.

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों Vs रेनकोट - 24 दिसंबर 2004 (विनर अजय देवगन): अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों देशभक्ति पर आधारित थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ अमिताभ बच्चन भी थे. फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने महज 11 करोड़ का ही बिजनेस किया था. 

इसी के साथ रिलीज हुई अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की रेनकोट 5 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. ये फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ 54 लाख की कमाई की थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही हुई थी. हालांकि अक्षय और अजय दोनों की ही फिल्में इस साल फ्लॉप हुई थीं. लेकिन अगर बजट के मुकाबले उनकी कमाई को कम्पेयर किया जाए तो अजय देवगन इस बार विनर साबित होते हैं. अजय की फिल्म रेनकोट कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई थी और क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था.

Advertisement

ब्लू Vs ऑल द बेस्ट - 16 अक्टूबर 2009 (विनर अजय देवगन): अक्षय कुमार की ब्लू मूवी 75 करोड़ के बजट में बनी एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, जायद खान थे. वहीं फिल्म का एक गाने में हॉलीवुड सिंगर कायली मिनॉग को लिया गया था. बावजूद इसके फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही थी. ब्लू ने टोटल 38 करोड़ का बिजनेस किया था. 

इसी दिन अजय देवगन की भी मल्टीस्टारर फिल्म ऑल द बेस्ट रिलीज हुई थी. ये एक कॉमेडी फिल्म थी. अजय, फरदीन, संजय दत्त स्टारर ये फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. ऑल द बेस्ट लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रही थी. और 41 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हुई थी. 

एक्टन रीप्ले Vs गोलमाल 3 - 5 नवंबर 2010 (विनर अजय देवगन): एक्शन रिप्ले फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ऐश्वर्या राय, नेहा धूपिया और आदित्य रॉय कपूर भी थे. फिल्म 60 करोड़ के मेगा बजट में बनकर तैयार हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही बड़ी फ्लॉप भी साबित हुई थी. रोमांटिक कॉमेडी वाली इस फिल्म ने महज 28 करोड़ का बिजनेस किया था. 

रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट गोलमाल 3, एक्शन रिप्ले के साथ ही रिलीज किया गया था. फिल्म 40 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. अजय की ये कॉमेडी-मल्टीस्टारर फिल्म जबरदस्त हिट थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाई के झंडे गाड़ दिए थे. 108 करोड़ का बिजनेस कर ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. 

Advertisement

तीस मार खान Vs टूनपुर का सुपरहीरो - 24 दिसंबर 2010 (विनर अक्षय कुमार) : 45 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म तीस मार खां में कटरीना कैफ भी थीं. उनका आइटम सॉन्ग शीला की जवानी जबरदस्त हिट हुआ था. फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने 60 करोड़ की कमाई की. 

अक्षय कि फिल्म को क्लैश करते हुए इस बार अजय की साई-फाई फिल्म टूनपुर का सुपरहीरो रिलीज हुई थी. बच्चों को डेडिकेटेड इस फिल्म में अजय के साथ काजोल भी थीं. ये फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 5 करोड़ की कमाई कर पाई थी. 

 

Advertisement
Advertisement