scorecardresearch
 

सनी लियोनी ने शेयर किया बर्थडे पार्टी का सीक्रेट वीडियो, फनी लुक में आईं नजर

एक्ट्रेस की फोटोज और क्यूट वीडियोज को प्रशंसक खूब एंजॉय करते हैं और उनकी प्रशंसा करते हैं. सनी के कुछ वीडियो तो काफी एंटरटेनिंग भी होते हैं. पिछले महीने ही एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे मनाया था. अब एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन के दौरान का एक फनी वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और फैंस हमेशा इंतजार करते हैं कि कब सनी का नया वीडियो या पोस्ट उन्हें देखने मिलेगी. अपनी क्यूटनेस की वजह से सनी लियोनी ने लोगों के दिलों में खास स्थान हासिल किया है. सोशल मीडिया पर वे अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट कराती रहती हैं. एक्ट्रेस की फोटोज और क्यूट वीडियोज को प्रशंसक खूब एंजॉय करते हैं और उनकी प्रशंसा करते हैं. सनी के कुछ वीडियो तो काफी एंटरटेनिंग भी होते हैं. पिछले महीने ही एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे मनाया था. अब एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन के दौरान का एक फनी वीडियो शेयर किया है.

40वें जन्मदिन का वीडियो हुआ वायरल

सनी लियोनी ने पिछले महीने 13 मई को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान का एक वीडियो अब एक्ट्रेस ने शेयर किया है, जिसमें वे पार्टी मोड में हैं और एंजॉय करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का हूलिया देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितनी खुश हैं. उन्होंने अपने माथे पर सनफ्लावर डिजाइन की हेयरबैंड लगाई है. इसी के साथ सिर के ऊपर उन्होंने पीले रंग के चार बड़े-बड़े गुब्बारे भी लगाए हुए हैं. उनका लुक बेहद फनी नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने 6 सेकेंड के इस छोटे से वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- द हिडेन बर्थडे वीडियो.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

हसबेंड ने हाल ही में एंग्जाइटी पर किया खुलासा

बता दें कि एक्ट्रेस ने अपना 40वां जन्मदिन फैमिली संग मुंबई पर अपने घर पर ही मनाया था. इस दौरान लॉकडाउन फेज की वजह से भले ही वे ज्यादा एंजॉय नहीं कर पाईं मगर अब इस वीडियो से तो ऐसा कहा जा सकता है कि सनी ने कम एंजॉय भी नहीं किया. सनी लियोनी के हसबेंड डेनियल वेबर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि लॉकडाउन फेज में उन्हें कई बार एंग्जाइटी अटैक आए. मगर उन्होंने खुद को और अपनी फैमिली को संभाला. अपने तीनों बच्चों के साथ उन्होंने टाइम स्पेंड किया और उन्हें इंगेज रखने की कोशिश की.

Advertisement

खुशी कपूर की सनकिस्ड फोटो पर फिदा हुए फैंस, दोस्त आलिया कश्यप ने दिया ऐसा रिएक्शन

करने जा रहीं अपना मलियालम डेब्यू

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी ने पिछले कुछ समय में डायरेक्टर्स का भरोसा जीता है. उन्होंने अपनी हिंदी में भी काफी सुधार किया है और फैंस उनकी इस बात की प्रशंसा करते नहीं थकते. एक्ट्रेस फिल्म 'Shero' से अपना मलियालम डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा वे तमिल फिल्म 'Veeramadevi' का भी हिस्सा होंगी. वे वन नाईट स्टैंड, जिस्म 2, रागिनी एमएमएस 2 और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

 

Advertisement
Advertisement