scorecardresearch
 

सनी लियोनी ने रीक्रिएट किया हॉलीवुड स्टार ऑडरी का पोज, वायरल हुई तस्वीर

सनी ने ऑडरी की तरह की कैट आय सनग्लासेज लगाए हुए हैं और टॉवेल से अपने बालों को बांध रखा है. ऑडरी जहां अपने पोज में अपने होठों को पाउट पोज के साथ हाईलाइट करती नजर आई थीं वहीं सनी ने भी अपनी तस्वीर में अपने होठों को रेड लिपस्टिक के जरिए हाइलाइट किया है.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी रियल और रील लाइफ से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. इन दिनों वह MTV के रियलिटी टीवी शो स्पिलट्सविला के अगले सीजन की केरल में शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह हॉलीवुड स्टार ऑडरी हेपबर्ग का मशहूर पोज कॉपी करती नजर आ रही हैं.

सनी ने ऑडरी की तरह की कैट आय सनग्लासेज लगाए हुए हैं और टॉवेल से अपने बालों को बांध रखा है. ऑडरी जहां अपने पोज में अपने होठों को पाउट पोज के साथ हाईलाइट करती नजर आई थीं वहीं सनी ने भी अपनी तस्वीर में अपने होठों को रेड लिपस्टिक के जरिए हाइलाइट किया है. सनी ने अपनी तस्वीर के साथ ऑडरी की तस्वीर भी शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ऑडरी हेपबर्न भी परफेक्ट लिपशेट की ताकत को समझती थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी की इस तस्वीर को कुछ ही घंटों में 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस की तारीफ की हैं. एक यूजर ने उन्हें गॉर्जियस तो दूसरी ने उन्हें ब्यूटीफुल कहकर उनकी तारीफ की है. सनी लियोनी को कमेंट बॉक्स तमाम फैन्स ने इमोजी शेयर करके भी अपने इमोशन्स शेयर किए हैं.

Advertisement

 

MX प्लेयर पर आई थी सीरीज

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी बीते दिनों वेब सीरीज बुलेट में नजर आई थीं. MX प्लेयर की ये वेब सीरीज 8 जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन देवांग ढोलकिया ने किया है. सीरीज में करिश्मा तन्ना ने भी अहम किरदार निभाया था. सीरीज के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, "मैं हमेशा एक ऐसी भूमिका निभाने के बारे में उत्साहित थी, जो इसके हीरो को हाई-ऑक्टेन कार्रवाई के पेस के जरिए दिखाती हो."

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement