साल 2026 मूवी लवर्स के लिए खास होने वाला है. दिवाली के मौके पर नितेश तिवारी की मचअवेटेड फिल्म रामायणम् जो रिलीज होगी. फिल्म की जबसे पहली झलक सामने आई है फैंस के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं. मूवी में रणबीर कपूर राम तो साई पल्लवी सीता के रोल में दिखेंगी. वहीं सनी देओल हनुमान का रोल निभाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं मूवी में उन्हें बस 15 मिनट का स्क्रीनटाइम मिला है.
सनी देओल का स्क्रीन टाइम कम क्यों?
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि फिल्म के पहले पार्ट में गदर स्टार सनी देओल को लिमिटेड स्क्रीनटाइम मिला है. इसकी वजह ये है कि फिल्म का पहला पार्ट हनुमान की एंट्री के साथ खत्म होगा, जहां वो राम और लक्ष्मण को मां सीता को रावण के चंगुल से बचाने में मदद करने का वचन देंगे. इस वजह से सनी देओल का किरदार पहले भाग में कुछ ही मिनटों के लिए दिखेगा. हालांकि, 2027 की दिवाली पर रिलीज होने वाले दूसरे पार्ट में उनका रोल बड़ा होगा. राम और रावण के बीच युद्ध की कहानी में वो अहम रोल में दिखेंगे.
रामायणम् का फैंस को इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामायणम् के पहले पार्ट में रावण के रोल में दिखने वाले यश का किरदार भी छोटा रखा गया है. लेकिन सेकंड पार्ट में उन्हें ज्यादा कवरेज मिलने वाली है. ये फिल्म पहले दिन से फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रही है. फिल्म के इंट्रोडक्शन वीडियो में रणबीर कपूर और यश की झलक दिखी थी. बैकग्राउंड स्कोर और कमाल का म्यूजिक देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं. म्यूजिक को मशहूर संगीतकार हांस जिमर और ए.आर. रहमान ने मिलकर तैयार किया है. इसमें दो राय नहीं है कि ये फिल्म 2026 की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है.
फिल्म की कहानी भगवान राम और रावण के पौराणिक संघर्ष पर बेस्ड होगी, जिसका मकसद है कि दुनियाभर के दर्शकों को इसकी भव्यता और कहानी से जोड़ा जाए. फिल्म का निर्माण नमित मल्होत्रा कर रहे हैं और यश सह-निर्माता हैं. फिल्म के वीएफएक्स का काम आठ बार ऑस्कर जीत चुकी कंपनी DNEG संभाल रही है.