
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बहन सना कपूर आज 2 मार्च को अपनी नई जिंदगी का आगाज करने जा रही हैं. सना की आज शादी है. शादी से पहले उनके प्री वेडिंग फेस्टिविटीज के कई अनसीन वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. सना के प्री वेडिंग सेरेमनी के वायरल वीडियो में रत्ना पाठक और सुप्रिया पाठक सना के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर छाए सना की मेहंदी सेरेमनी के वीडियोज
विवान शाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सना की मेहंदी सेरेमनी से कई दिलचस्प वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में पाठक सिस्टर्स रत्ना पाठक और सुप्रिया पाठक पंजाबी फॉक सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. विवान रत्ना पाठक के बेटे हैं और सना के कजिन हैं.
आज होगी सना की शादी
सना की शादी आज महाबलेश्वर में होगी. सना एक्टर मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे के मयंक पाहवा के साथ शादी रचा रही हैं. सना की शादी की खबर को उनके पिता पकंज कपूर ने कंफर्म किया था. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन हां मेरी बेटी की शादी हो रही है.
Dhai Chaal का ट्रेलर रिलीज: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की साजिश, 26/11, उरी, पुलवामा पर उठाए सवाल

प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की वीडियो में सना अपने लविंग पार्टनर का हाथ थामे हुए ढोल पर डांस करती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो में सना के चेहरे पर शादी की खुशी और ग्लो साफ नजर आ रहा है. सना पिंक लहंगा चोली में काफी स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने इसके साथ येलो कलर की कोटी भी कैरी की है, जो उनके आउटफिट को काफी खूबसूरत बना रही है. सना की शादी परिवार के लोग और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ही होगी. हम सना को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं