
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' का फर्स्ट लुक देखने के बाद से ही फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं. डायरेक्टर एटली (Atlee) की इस फिल्म में शाहरुख ऐसे जानदार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया. 'जवान' (Jawan) में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) को बतौर फीमेल लीड कास्ट किया गया है. नयनतारा की शादी 9 जून को थी. जब इस शादी में पहुंचे शाहरुख की तस्वीरें आईं तो फैन्स का दिल और जोर से धड़कने लगा.
'जवान' के लिए एक्साइटेड फैन्स को थोड़ा और खुश करते हुए अब नयनतारा के पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने शादी से नई तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखकर फैन्स इसे टीम 'जवान' का पहला फोटो बोलने लगे हैं.
विजय सेतुपति और शाहरुख खान
तस्वीर में पति-पत्नी बन चुके नयनतारा और विग्नेश के साथ शाहरुख खान तो हैं ही, साथ में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी नजर आ रहे हैं. फोटो में 'जवान' का म्यूजिक दे रहे अनिरुद्ध रविचंदर ((Anirudh Ravichander) और फिल्म के डायरेक्टर एटली भी हैं. इन सभी के अलावा फिल्म में तमिल इंडस्ट्री के एक और बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं- एस.जे. सूर्या. (SJ Suryah)
विक्की कौशल की 'अश्वत्थामा' में समांथा होंगी फीमेल लीड, जोरदार एक्शन करती आएंगी नजर
'जवान' में विलन बनेंगे विजय सेतुपति
कुछ ही दिन पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि 'जवान' में शाहरुख के सामने दमदार विलेन के रोल में विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं. बताया गया था कि एटली ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया है और वो भी इस किरदार को लेकर एक्साइटेड हैं. हालांकि, इस खबर पर कोई ऑफिशियल मुहर अभी नहीं लगी है. लेकिन इस तस्वीर में नयनतारा-विग्नेश के साथ पोज करने वाले अधिकतर सेलेब्स 'जवान' से जुड़े हैं.

एस.जे.सूर्या की बात करें तो वो डायरेक्टर एटली के साथ 'मर्सल' (Mersal) में काम कर चुके हैं और हिंदी फिल्मों से भी उनका एक पुराना कनेक्शन है. उन्होंने फरदीन खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'खुशी' (2003) डायरेक्ट की थी. नयनतारा की शादी में शाहरुख से मिलने पर उन्होंने खुद भी बड़ी एक्साइटमेंट से उनके साथ एक फोटो शेयर किया था.
मेकर्स ने खुद से 'जवान' की कास्ट को लेकर अभी तक कुछ अनाउंस नहीं किया है, इसलिए कोई बड़ी बात नहीं होगी अगर फिल्म में सूर्या भी नजर आएं. और अगर ऐसा हुआ तो यकीनन ये पहली तस्वीर होगी जिसमें 'जवान' की टीम एक साथ नजर आई थी.
शक्तिमान के बाद अब 'कैप्टन व्योम' भी नए अवतार में करेगा वापसी, सामने आईं डिटेल्स

शाहरुख की बात करें तो 2023 में वो स्क्रीन पर दमदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जवान के अलावा उनके पास दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' (Pathaan) भी है. राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' (Dunki) में भी शाहरुख लीड रोल कर रहे हैं. इसमें उनके साथ तापसी पन्नू हैं.