लॉकडाउन के बाद दोबारा खड़े होने की मेहनत कर रहे हिंदी फिल्म बिजनेस को कार्तिक आर्यन से बड़ा सपोर्ट मिला, थिएटर्स में बड़े स्टार्स की फिल्मों के फीके पड़ने के बीच, कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' ने थिएटर्स में शानदार कमाई की और साल की टॉप फिल्मों में से एक रही. 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से पहली बार 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाले कार्तिक के लिए 'भूल भुलैया 2' 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म रही. 'भूल भुलैया 2' में जनता ने कार्तिक को ऐसा प्यार दिया कि फिल्म न सिर्फ एक बड़ी हिट बनी, बल्कि इसकी कमाई 180 करोड़ रूपए से भी ज्यादा हुई.
अब कार्तिक की नई रिलीज 'सत्यप्रेम की कथा' थिएटर्स में दमदार कमाई कर रही है. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कियारा अडवाणी हैं, जिनके साथ उनकी जोड़ी को 'भूल भुलैया 2' में भी खूब पसंद किया गया था. गुरुवार को ईद के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म ने, पहले दिन सॉलिड कलेक्शन के साथ शुरुआत की. अब 4 दिन बाद का कलेक्शन बता रहा है कि 'सत्यप्रेम की कथा' के पास हिट होने का पूरा चांस है. कार्तिक और कियारा दोनों के लिए ये फिल्म फायदेमंद होने वाली है.
कार्तिक के करियर का दूसरा बड़ा वीकेंड कलेक्शन
गुरुवार को रिलीज होने से फिल्म को पहले वीकेंड पर थिएटर्स में एक एक्स्ट्रा दिन मिला. 'सत्यप्रेम की कथा' ने रविवार को 12.15 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ, 4 दिन में कुल 38.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'भूल भुलैया 2' है. इस फिल्म ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'भूल भुलैया 2' के बाद अब 'सत्यप्रेम की कथा' कार्तिक के करियर में दूसरा टॉप वीकेंड कलेक्शन लेकर आई है.
बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर यंग स्टार्स में से एक कार्तिक ने पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर अपना भौकाल बनाया है. लेकिन 'भूल भुलैया 2' से पहले और बाद में, उनकी फिल्में 'लव आज कल' और 'शहजादा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. अब 'सत्यप्रेम की कथा' ने पहले वीकेंड में ही इतनी कमाई कर ली है, जितना इन दोनों फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन नहीं था. इससे कार्तिक का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जानदार बना रहेगा.
कियारा अडवाणी के करियर को मिलेगा पुश
2014 में डेब्यू करने वालीं कियारा का करियर इस समय कमाल की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. 'सत्यप्रेम की कथा' जिस तरह आगे बढ़ रही है, ये उनके करियर में लगातार तीसरी कामयाब फिल्म होने वाली है. इससे पहले वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म 'जुगजुग जियो' भी बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कलेक्शन ले आई थी. जबकि 'जुगजुग जियो' से पहले कियारा 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के साथ ही नजर आई थीं.
'सत्यप्रेम की कथा' की कामयाबी कियारा के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को और मजबूत करेगी. कियारा इस समय इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज में से हैं जिनकी बहुत डिमांड है. ऊपर से 'सत्यप्रेम की कथा' में उनके काम की भी खूब तारीफ की जा रही है. जहां कार्तिक को एक फ्लॉप फिल्म के बाद अपना दम दिखाने के लिए एक सॉलिड फिल्म की जरूरत थी, वहीं कियारा उस दौर में हैं जहां हर नई हिट, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में उनका नाम पक्का करेगी.