scorecardresearch
 

दिलीप कुमार की याद में फूट-फूटकर रोईं सायरा बानो, बोलीं- तभी इवेंट्स में नहीं जाती

सायरा बानो ने दिलीप कुमार को मिला द भारत रत्न अंबेडकर अवॉर्ड रिसीव किया. इस इवेंट में सायरा बानो इमोशनल हो गईं.इमोशनल होने के बाद सायरा बानो ने कहा कि इसलिए वो इवेंट्स में जाना पसंद नहीं करतीं. सायरा बानो ने कहा कि दिलीप कुमार अभी भी यहां मौजूद हैं.

Advertisement
X
दिलीप कुमार-सायरा बानो
दिलीप कुमार-सायरा बानो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर पल सायरा के साथ हैं दिलीप कुमार
  • सायरा क्यों लगीं रोने?
  • सायरा ने रिसीव किया अवॉर्ड

दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. फैंस के बीच दिलीप कुमार की यादें अभी भी जिंदा हैं. सायरा बानो अपने दिलीप साहब की  यादों के सहारे जिंदगी गुजार रही हैं. पति के निधन के बाद सायरा बानो ने पब्लिक प्लेटफॉर्म और इवेंट्स में जाना कम कर दिया है. हाल ही में सायरा ने एक फंक्शन अटेंड किया, जहां वो पति को याद कर फूट फूटकर रोने लगीं.

इमोशनल हुईं सायरा बानो
मंगलवार को सायरा बानो ने दिलीप कुमार को मिला द भारत रत्न अंबेडकर अवॉर्ड रिसीव किया. इस इवेंट में सायरा बानो एक बार फिर इमोशनल हो गईं. उनके आंसू जैसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. सायरा को मंत्री रामदास अठावले ने अवॉर्ड और बुके दिया. इस दौरान सायरा बानो अपने आंसू ही पोछती दिखीं. सायरा का ये वीडियो देख किसी का भी दिल पसीज जाए.

ग्रीन मोनोकनी में Hina Khan का स्वैग, फंकी सनग्लासेस-ग्लोइंग मेकअप में किलर है एक्ट्रेस का लुक

फैंस का मिला सपोर्ट

सायरा के ये इमोशंस बताते हैं कि उनके लिए दिलीप कुमार उनकी दुनिया थे. दिलीप कुमार के बिना उनके जीने और रहने की बेचैनी इस वीडयो को देख साफ नजर आती है. सायरा बानो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस सायरा बानो की हिम्मत बढ़ा रहे हैं. खुलेदिल से सायरा को सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement

कोहिनूर थे दिलीप कुमार

इमोशनल होने के बाद सायरा बानो ने कहा कि इसलिए वो इवेंट्स में जाना पसंद नहीं करतीं. ऐसा करने से वो ज्यादा इमोशनल फील करती हैं. प्रेस से बातचीत में सायरा ने कहा- दिलीप साहब हिंदुस्तान के कोहिनूर थे. कोहिनूर को भारत रत्न मिलना ही चाहिए था. दिलीप साहब अभी भी यहां हैं. वो यादों में हैं. वो हर मोड़ पर मेरे साथ हैं. क्योंकि इसी तरह से मैं अपनी जिंदगी जी पाऊंगी. मैं ऐसा कभी नहीं सोचूंगी कि वो यहां नहीं हैं. वो मेरे पास हैं, हमेशा मेरा सहारा बनके रहेंगे- मेरा कोहिनूर.

TV एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का बॉलीवुड डेब्यू, कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म की चर्चा!

ये बात तो सायरा बानो ने सही कही कि दिलीप कुमार पूरे हिंदुस्तान के कोहिनूर थे और इस सम्मान के लायक थे. दिलीप कुमार का जुलाई 2021 को निधन हुआ था. सायरा और दिलीप की शादी 1996 में हुई थी. 

Advertisement
Advertisement