scorecardresearch
 

'अब निकालो डैशकैम-सीसीटीवी', रोड रेज मामले पर गुस्से में रवीना टंडन, किया ये पोस्ट

1 जून की रात रवीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. बताया गया कि रवीना का ड्राइवर लापरवाह तरीके से गाड़ी चला रहा था और उसने कार्टर रोड पर तीन लोगों को टक्कर मार दी. आरोप ये भी लगा कि रवीना नशे की हालत में थीं और उन्होंने पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की.

Advertisement
X
रवीना टंडन
रवीना टंडन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में विवाद के बीच फंसी नजर आईं. उनका एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया जिसमें वो कुछ लोगों के बीच फंसी, उनसे बहस करती नजर आ रही थीं. रवीना पर बांद्रा इलाके में तीन लोगों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप भी लगा. 

इस पूरे मामले के दौरान रवीना पर भी कुछ लोग हमलावर होते दिखे. मगर अब रवीना ने इस मामले पर अपनी चुप्प्पी तोड़ी है और उन्होंने अपना सपोर्ट करने वालों को शुक्रिया कहा है.

रवीना के साथ क्या हुआ था?
1 जून की रात रवीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. बताया गया कि रवीना का ड्राइवर लापरवाह तरीके से गाड़ी चला रहा था और उसने कार्टर रोड पर तीन लोगों को टक्कर मार दी. वीडियो में रवीना का गाड़ी रिवर्स होती नजर आई और तीन महिलाएं उसके पास खड़ी थीं.

आरोप ये भी लगा कि जब ये घटना हुई तो रवीना नशे की हालत में थीं और उन्होंने कार से निकलकर पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. अलग-अलग कई वीडियोज में लोग रवीना का वीडियो बनाते दिखे और वो लोगों के बीच फंसी नजर आईं. लेकिन बाद में इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें साफ दिखा कि रवीना की कार ने पीड़ितों को छुआ तक नहीं. उन्होंने या उनके ड्राईवर ने किसी भी तरह से पीड़ितों को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश नहीं की. 

Advertisement

अब रवीना ने तोड़ी चुप्पी
अब रवीना ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रवीना अपने ऊपर लगे आरोपों की सच्चाई सामने आने तक लगातार साथ बने रहे फैन्स और सेलेब्स की शुक्रगुजार नजर आईं. उन्होंने लिखा, 'इस भावुक कर देने वाले प्यार, विश्वास और सपोर्ट के लिए आपका शुक्रिया! कहानी का सार? अब निकलवाओ डैशकैम और सीसीटीवी!' 

रवीना टंडन की पोस्ट (क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस मामले में रवीना और आरोप लगाने वालों के बीच आपसी समझौते से मामला सुलझा लिया गया और कोई पुलिस एक्शन नहीं हुआ. रवीना के मामले पर, मुंबई के जोन 9 डीसीपी राज तिलक रोशन ने बताया था, 'रवीना अपने घर आ रही थीं. उनकी गाड़ी रिवर्स में थी. पीछे जो महिला आ रही थीं वो गुस्से में आ गईं. उसने ड्राइवर से कहा कि ध्यान से चलाओ. उस महिला को गाड़ी ने टच तक नहीं किया पर वो गुस्से में आकर काफी खराब बोलने लगीं. रवीना जब बाहर आईं तो बहस शुरू हो गई. हमारे पास अभी कोई कम्प्लेंट दर्ज नहीं हुई है. किसी भी पार्टी ने कम्प्लेंट नहीं कराई है. किसी को चोट लगने की खबर भी नहीं मिली है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement